.
बोलैरो अनियंत्रित होकर पेंड उखाडते हुए दूसरे पेंड से टकराकर रूकी, टला बड़ा हादसा
हरदोई
सुरसा थाना क्षेत्र के लखनऊ- हरदोई मार्ग के पचकोहरा तिराहे पर शनिवार सुबह एक बडा हादसा होते होते बचा ,जहां पर हरदोई- की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार बोलैरो बाईक सवार को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर एक पेंड को उखाडते हुए दूसरे पेंड से टकराकर रूक गई ,जिससे एक बड़ा हादसा होते होते बचा।
पिहानी कोतवाली क्षेत्र के मंसूर नगर निवासी वंशीधर पुत्र जगदीश अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ बोलैरो पर भेलांवा गांव एक अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।बोलैरो उनका पुत्र संदीप चला रहा था।पचकोहरा तिराहे पर बोलेरो एक बाईक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई ।जैसा की प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की बोलैरो तेज रफ्तार होने के कारण एक तरफ छुक गई और काफी दूर तक दो पहियों पर आते हुए एक पेंड को उखाडते हुए वहीं खड़ी एक बाईक और दो साईकिलों को रौंदते हुए के बड़े पेंड से टकरा कर रूक गई।घटना के दौरान मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे जो गाड़ी की चपेट में आने से बाल बाल बच गए , जबकि दुकान मालिक संदीप गुप्ता पुत्र दाता गुप्ता आंशिक रूप से घायल हो गए।और उनकी बाईक और साईकिलें कार के नीचे आकर क्षतिग्र्रस्त हो गई।घटना से मौके पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा ।