छुट्टा मवेशियों से ग्रामीण परेशान फसले कर रहे हैं बर्बाद
उन्नाव
तहसील पुरवा में आवारा पशुओं की समस्या अब नासूर बनती जा रही है सिरौली ब्लाक के ग्राम पतयोलादासी के रमेश, बलराम, अतुल,गोलू आदि किसानों ने एसडीएम पुरवा राजेश कुमार चौरसिया को बताया ग्राम पंचायत समेत आसपास के गांवों में सैकड़ों पशु खेतों में बोई गई फसलों को नुक़सान पहुंचा रहे हैं रात रात भर जाग कर फसल की रखवाली करने के बावजूद भी समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है साथ ही साथ पशु हिंसक भी हो गए हैं चूक यदि हो गई तो शरीर तो बर्बाद कर ही देंगे और जान भी ले सकते हैं।