*ग्राम पंचायत ढेड़नी के विकास कार्य हुए फेल ग्राम प्रधान सहित सचिव कर रहे खेल*
माधौगंज, हरदोई।विकास खण्ड महज एक किलोमीटर की दूरी पर क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढेड़नी के मजरा दुलरायेपुरवा में ग्राम प्रधान की लापरवाही चरम सीमा पर दिखाई पड़ रही है जंहा पर ग्राम प्रधान मकरंद राठौर के विकास कार्यों की पोल ग्रामीणों ने खोल कर रख दी है।ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत में हो रहे सभी विकास कार्यों में ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिलीभगत से सरकारी धन का बन्दर बांट किया जा रहा है।चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य और भी तमाम कार्यों के बारे में गावँ के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि गावँ में दर्जनों की संख्या में शौचालय अभी तक अधूरे पड़े है।लाख कोशिशों के बावजूद भी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान।आप को बताते चले कि ग्राम पंचायत में जो भी विकास कार्य हुए हैं उसमें कहीं न कहीं ब्लाक के अधिकारियो की लापरवाही के चलते घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है।आपको बाते दे कि ग्राम प्रधान व सचिव देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ की मंशा पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं।जिससे ग्राम वाशियों में में काफी आक्रोश की स्थिति व्याप्त है।जो जांच का विषय बना हुआ है।