हरदोई।के रेलवेगंज में बैंक ऑफ की सँनलग्न शाखा के बी सी पोआइन्ट का उद्घाटन बी के पांडेय हवन पूजन एवं मंत्रोच्चार के साथ भव्य तरीके के साथ किया गया
हरदोई।के रेलवेगंज में बैंक ऑफ की सँनलग्न शाखा के बी सी पोआइन्ट का उद्घाटन बी के पांडेय हवन पूजन एवं मंत्रोच्चार के साथ भव्य तरीके के साथ किया गया
हरदोई। नगरपालिका हरदोई के मोहल्ला प्रगति नगर महोलिया शिवपार में बैंक ऑफ इंडिया की संलग्न शाखा के बीसी प्वाइंट का उद्घाटन बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम बी के पांडे एवं अनूप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । बीके पांडे ने बताया कि ग्राहकों की परेशानियों को देखते हुए उनकी सुविधा के अनुरूप यहां पर बीसी प्वाइंट निर्धारण किया गया है ताकि ग्राहक इसकी सुविधा का समुचित लाभ उठा सकें। बैंक मित्र संजय कश्यप ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि किसी भी ग्राहक को बैंक से संबंधित अब भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी और भीड़भाड़ के माहौल से अलग हटकर सुरक्षित सेवा मुहैया करना मेरा नैतिक दायित्व रहेगा। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रमुख रूप से रमेश चंद्र कश्यप रविशंकर कश्यप, समरेंद्र सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे