हरदोई , मल्लावां फर्जी डाक्टर ने महिला की जान नगर के लोगो मे जबरदस्त रोज़ व्याप्त, डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत ।
हरदोई , मल्लावां
फर्जी डाक्टर ने महिला की जान नगर के लोगो मे जबरदस्त रोज़ व्याप्त, डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत ।
इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की हुई मौत । मृतक के परिजनों ने क्लीनिक में की तोड़फोड़ और जमकर काटा हंगामा । डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप । सरकारी डाक्टर एस आर यादव करते हैं अवैध क्लीनिक का संचालन । डाक्टर , लैब व मेडिकल स्टोर संचालक संयुक्त रूप से करते हैं अवैध क्लीनिक का संचालन । महिला की मौत होने पर डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ मौके से फरार । एक वर्ष पूर्व तत्कालीन एसडीएम सत्येन्द्र सिंह व सीएचसी अधीक्षक ने फर्जी नर्सिंग होमों पर मारा था छापा । आए दिन ड्यूटी के दौरान मौजूद रहता है फर्जी क्लीनिक में सरकारी डाक्टर । मल्लावां कस्बे के यादव क्लीनिक की घटना।