जनपद/जालौन आज दिनांक 30.10.2020 पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल निर्देशन में थाना कदौरा पुलिस व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 148/20 धारा 395/397/120B/412 भादवि से सम्बन्धित डकैती की घटना में शामिल 06 शातिर अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
जनपद/जालौन
आज दिनांक 30.10.2020 पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल निर्देशन में थाना कदौरा पुलिस व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 148/20 धारा 395/397/120B/412 भादवि से सम्बन्धित डकैती की घटना में शामिल 06 शातिर अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
1.शाहरुख पुत्र इदरीश नि0 ग्राम चतेला थाना कदौरा जनपद जालौन।
2.आरिफ पुत्र अनबर नि0 ग्राम चतेला थाना कदौरा जनपद जालौन।
3.अशफाक पुत्र अल्ताफ नि0 ग्राम चतेला थाना कदौरा जनपद जालौन।
4.अक्शारुदीन उर्फ अफसार पुत्र अल्ताफ नि0 ग्राम चतेला जनपद जालौन।
5.सौरभ गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता नि0 मु0 हवेली थाना व कस्बा कदौरा जनपद जालौन।
6.इदरीश पुत्र रमजान नि0 ग्राम चतेला थाना कदौरा जनपद जालौन।
अभियुक्तगण को थाना कस्बा कदौरा के ग्राम पंडौरा ग्राम के आगे प्रा0 पाठशाला के पास नाका तिराहा से आज दिनांक 30.10.2020 को करीब समय 10:15 बजे गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल निर्देशन मै रोकथाम अपराध चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, लुटेरे,बाहन चोर / वांछित अपराधियों,शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी कालपी के कुशल नेतृत्व थाना कदौरा पुलिस व एस0 ओ0 जी0 टीम को लगाया गया था।
प्रभारी निरीक्षक कदौरा व प्रभारी एस0 ओ0 जी0 मय हमराह फोर्स थाना कदौरा क्षेत्र मे रोकथाम अपराध, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति,लुटेरे,बाहन चोर/बांछित अपराधी एवं पतारसी सुरागरसी के दौरन मुखबिर खास की सूचना के आधार बताए गए स्थान पर दबिश देकर 6 अभियुक्त व अबैध असलाहा व कारतूस लूट के रुपये के साथ गिरफ्तार किया ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि 26/10/2020 को दो मोटरसाइकिलों से बबीना पेट्रोल पम्प पर जा कर लूट की थी।
व्यूरो रिपोर्ट
विजय करन जालौन