*जनपद शाहजहांपुर डेबिट कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले चार गिरफ्तार*
खुदागंज, शाहजहांपुर डेबिट कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले गैंग को शुक्रवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से दो तमंचा, दो कारतूस, दो चाकू, पांच मोबाइल, तीन डेबिट कार्ड बरामद हुए। सभी आरोपित हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले है।
एसपी के निर्देश पर सुबह खुदागंज थानाध्यक्ष वकार अहमद मझिला रोड स्थित धार्मिक स्थल के पास चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान दिल्ली नंबर की एक गाड़ी को रुकवाया गया तो उसमें सवार चार लोग खेतों की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। आरोपितों ने अपना नाम हरियाणा के हिसार जिले के नार नौद थाना क्षेत्र के लोहारी राघो गांव निवासी राजेश सिंह, थाना हांसी क्षेत्र के मसूदपुर गांव निवासी मीनू, कृष्ण व बलजीत सिंह बताया। आरोपित एक-दो घटनाओं को अंजाम देने के बाद दूसरे जिले या प्रदेश चले जाते थे।
यह अपनाते थे तरीका
मुख्य सरगना राजेश सिंह ने बताया कि मुख्य सड़क पर पड़ने वाले एटीएम के पास गाड़ी लगा देते थे। दो लोग एटीएम के अंदर, एक बाहर व एक गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर होता था। रुपये निकालते समय व्यक्ति का पासवर्ड देख लेते थे, फिर झांसे में लेकर डेबिट कार्ड बदलकर रकम निकाल लेते थे और कार्ड फेंक देते थे। आरोपित हरियाण, दिल्ली, बिहार व उप्र के कई जिलों में 20 से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। जहां मुकदमे भी दर्ज है।
वर्जन
आसपास के जिलों की पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। ताकि वहां इस तरह की घटना होने पर जानकारी जुटाई जा सके।
एस आनंद, एसपी