*जनपद शाहजहांपुर गली में भरा पानी, निगम में शुरू की भूख-हड़ताल*
शाहजहांपुर जलभराव व सफाई व्यवस्था को लेकर सर्व समाज हिताय मोर्चा के सदस्य नगर निगम कार्यालय परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए। मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि शहर के मामूड़ी मुहल्ले में पूर्व सभासद वशीर वाली गली में जलभराव रहता है। यहां साफ-सफाई को लेकर भी निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नबी का कहना है कि दो बार ज्ञापन देने के बाद भी समस्या हल नहीं हुई। इस मौके पर प्रमोद कुमार पांडेय, इरफान खान, गीता देवी, फूल मियां, मोहम्मद लईक, राकेश, शानू आदि मौजूद रहे।