*जनपद शाहजहांपुर गन्ने के खेत में फंदे से लटका मिला ग्रामीण का शव*
कांट, शाहजहांपुर पापलर के पेड़ पर एक ग्रामीण का शव गमछे के फंदे से लटका मिला। चेहरा कुचला होने की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
गड़ी पश्चिमी मुहल्ला निवासी ब्रजेश लल्ला व रामसिंह का कस्बे से दो किमी दूर दरियापुर गांव में गन्ने का खेत है। दोपहर 12 बजे रामसिंह खेत में पानी चला रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ब्रजेश लल्ला के खेत की मेढ़ पर लगे पेड़ पर शव लटका देखा। सीओ महेंद्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। पेट पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। पतली डाल पर लाश लटकी होने व पैर जमीन से छूने की वजह से हत्या का शक गहरा रहा है।
वर्जन
शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा है। किसी अन्य स्थान पर हत्या करके शव यहां लटकाया गया है। आस-पास के गांवों में भी शिनाख्त कराने के लिए संपर्क किया जा रहा है।
कुंवर बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक