*जनपद शाहजहांपुर कोरोना से बुजुर्ग की मौत, सात*
शाहजहांपुर कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला कांट थाना क्षेत्र के कुर्रियाकला की रहने वाली थी। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 93 पहुंच गई है। इसके अलावा सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 1580 लोगों ने कोरोना की जांच कराई थी। संक्रमितों को क्वारंटाइन करवा दिया गया है।
भत्ता न मिलने से नाराज हुए रेलकर्मी
रोजा नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के सदस्यों ने भत्ता न मिलने पर नाराजगी जताई। शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे लोको लॉबी के बाहर एकत्र हुए। नरमू पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार नीतियों और रेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। शाखा सचिव अमित भगवत मिश्रा ने बताया सरकार लगातार कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर मनीष सिंह, राकेश कुमार, विनीत, पंकज, शोभित, अजय, अवधेश, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।