*जनपद शाहजहांपुर फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला फूंकने की कोशिश, दो पकड़े*
तिलहर, शाहजहांपुर कुछ युवकों ने पुलिस चौकी के पास फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला फूंकने की कोशिश की। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
दोपहर बिरियागंज पुलिस चौकी से कुछ दूर पोटरगंज गेट के पास युवक पुतला फूंकने की तैयारी में थे। कोतवाल दीपक शुक्ला ने पुतला छीना तो आरोपित भाग खड़े हुए। पीछा कर दो को पकड़ लिया। नगर में भ्रमण कर रहे एडीएम वित्त गिरिजेश चौधरी व एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम भी पहुंच गए। पकड़े गए युवकों में एक रेडीमेड व्यापारी का बेटा व दूसरा मेडिकल स्टोर पर काम करता है। एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने बताया कि दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। एसपी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।