सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

*जेनरिक दवाओं के माध्यम से लुट रही जनता, सरकार व औषधि प्रशाधन विभाग गहरी नींद में*

*जेनरिक दवाओं के माध्यम से लुट रही जनता, सरकार व औषधि प्रशाधन विभाग गहरी नींद में*


 



 


*अपना काम बनता भाड़ में जनता वाली कहावत है हाबी*


 


*अच्छे और शिक्षित चिकित्सकों को मेडिकल स्टोर संचालक लगा रहे हैं होती बदनामी,मलाई खा रहे मेडिकल स्टोर संचालक, कंगाल हो रही जनता*


 


*केंद्र सरकार की जनऔषधि वाली योजना भी दिख रही शून्य, जनऔषधि केंद्रों पर बिक रही हैं हाई एमआरपी की जेनरिक दवाएं*


 


*राष्ट्र नमन समाचार अयोध्या से ब्यूरो चीफ शिव किशोर शुक्ला के साथ सुरजीत शर्मा की रिपोर्ट*


 


*सैदपुर-अयोध्या*


 


इस समय क्षेत्र में जेनरिक दवाओं की बिक्री मेडिकल स्टोर के संचालकों द्वारा धड़ल्ले से की जा रही है।इन दवाओं के माध्यम से मेडिकल स्टोर मालिकों/संचालकों द्वारा जहां आम जनमानस की आंखों में धूल झोंककर सरेआम लूटा जा रहा है वहीं उच्च शिक्षित चिकित्सकों को भी मेडिकल स्टोर के मालिकों व संचालकों द्वारा जमकर चूना लगाते हुए बदनाम किया जा रहा है यह कार्य केवल ग्रामीण क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर हो रहा है। दरअसल यदि कोई रोगग्रस्त यदि किसी अच्छे चिकित्सक को रुदौली अथवा फैजाबाद जाकर स्वयं का इलाज आरंभ करता है और बाद में किसी कारण बस रोगी दोबारा अपने चिकित्सक के पास पहुंचने में असमर्थ होता है तो सोचता है कि डॉ साहब की दवाओं से आराम है इस बार नहीं जा सकता हूं तो पता करूं शायद यहीं मेडिकल स्टोर पर ही दवा मिल जाए यही सोच रोगी अथवा उसके परिवार का कोई सदस्य करीब के मेडिकल स्टोर पर जाकर अपनी बात बताता है बस स्टोर संचालक के मुंह तुरंत लालच का पानी आ जाता है।वह आगंतुक से पहले पर्चा मांगता है जो एक बहाना होता है,पर्चा देखने बाद फिर रोगी या उसके परिजन से कहता है दवाओं के खाली पत्ते (स्ट्रिप)लाना पड़ेगा बाद में इन खाली पत्तो को देखकर मेडिकल स्टोर वाले का कहना होता है दवा तो सब है लेकिन कम्पनी अलग है,काम बराबर करेगी बस समझा बुझाकर हाई एमआरपी की जेनरिक दवाओं को बेचकर एक पीड़ित परिवार को लूट लिया जाता है।जब बाद में वही दवा डॉ साहब की परामर्शी दवाओं के बराबर काम नहीं करतीं तो बदनाम परामर्श देने वाले डॉ साहब होते हैं मेडिकल स्टोर वाला तो बता देता है की जो पर्चे पर दवाएं लिखी थीं मैंने वही दिया है। एक शिक्षित चिकित्सक जो परामर्श शुल्क लेता है ओ अपने रोगी को उचित परामर्श ही देता है ताकि उसकी आय और यस दोनों में और बढ़ोत्तरी हो लेकिन ये यहां तो कदम कदम पर काटने वाले बैठे हैं। डॉ साहब आगे बढ़ने की बजाय पीछे को ही खिसक रहे हैं।सच तो यह है कि शिक्षित चिकित्सकों की कोई कद्र ही नहीं हो रही है। कहीं इन चिकित्सकों का पत्ता मेडिकल स्टोर वाले तो कहीं झोलाछाप डॉक्टर साफ कर रहे हैं। और मेडिकल स्टोर संचालकों की मनमानी पर न औषधि प्रशाधन विभाग कुछ करने को राजी है और न ही झोलाछाप डॉक्टरों स्वास्थ्य विभाग कुछ करना चाहता है,सभी नियम कानून केवल उच्च शिक्षित चिकित्सकों पर लागू होते हैं पहले पढ़ाई फिर पंजीयन उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से पंजीकरण चिकित्सालय मानक की पूर्ति न करता हो तो तुरंत सील, लेकिन ये गांव गांव घर घर झोला लेकर घूमने वाले कौनसे मानक पूरे करते हैं कितनी इनकी शिक्षा दीक्षा है इससे न स्वास्थ्य विभाग को मतलब है और न ही सरकार को। केंद्र सरकार ने जनता को सस्ती स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के जनऔषधि केंद्र का नियम बनाया तमाम जनऔषधि केंद्र के लाइसेंस जारी किए गए किन्तु अधिकांश जनऔषधि केंद्र आम मेडिकल स्टोरों की भांति चल रहे हैं जिनपर हाई एमआरपी की जेनरिक दवाओं की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है ये जनऔषधि केंद्र अपने अधिकार से बाहर काम कर रहे हैं।क्यों कि जनऔषधि केंद्रों पर जिन दवाओं की बिक्री के लिए ये अधिकृत हैं उनमें बचत कम है। यदि अन्य मेडिकल स्टोरों पर बिकने वाली जेनरिक दवाओं तथा जनऔषधि केंद्रों पर बिकने वाली दवाओं के मूल्यों में समानता कर दी जिए तो ही जनता को लाभ मिलेगा वर्ना देश की गरीब जनता लुटती ही रहेगी इसके अलावा चिकित्सकों के पर्चों को देख जो मेडिकल स्टोर कंपनी बदलकर दवाएं देने की बात करते हैं तो इस मामले में सभी उच्च शिक्षित चिकित्सकों को एक जुट होकर रहना होगा अन्यथा इन चिकित्सकों का पढ़ना लिखना सब बेकार ही है आपात स्थिति में भले ही शिक्षित चिकित्सकों की इज्जत होती हो किन्तु बाद में तो ये बेचारे बेकार ही हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...