मा0मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने आदिकवि महर्षि वाल्मीकि तथा राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख को उनकी जयंती पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये।
मा0मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने आदिकवि महर्षि वाल्मीकि तथा राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख को उनकी जयंती पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये।
सरकार के संकल्प एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से प्रदेश के प्रत्येक गरीब को राशन कार्ड,पेंशन,शौचालय इत्यादि योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। - योगी आदित्यनाथ
घर-घर नल पाइप पेयजल योजना का शीघ्र शुभारम्भ कराया जायेगा - श्री योगी आदित्यनाथ
चित्रकूटः 30 अक्टूबर 2020
आज भारत के प्राचीन परम्परा के महान ऋषि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती है जिन्होंने भगवान राम के चरित्र और सनातन मूल्यों को आगे बढ़ाने का कार्य किया,वहीं दूसरी ओर राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख ने ग्राम स्वराज्य की संकल्पना को साकार रूप प्रदान किया। ऐसे दोनों ऋषियों को मैं उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूॅ।
मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ ने असावर माता का पूजन, आरती तथा वाल्मीकि आश्रम में विधिवत् पूजन हवन,गौ सेवा व अखण्ड रामायण वाल्मीकि पाठ का शुभारम्भ करने के उपरान्त श्रृद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए उपरोक्त विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आज मुझे स्वयं इस धरती के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जहां पर हजारों वर्ष पहले भगवान राम ने महर्षि वाल्मीकि से आर्शीवाद प्राप्त किया था। श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान राम का चित्रकूट आगमन रामराज्य की स्थापना का शुभारम्भ था। रामराज्य की परिकल्पना को साकार करते हुए प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास की कार्य योजना पर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार के संकल्प एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रदेश के प्रत्येक गरीब को राशन कार्ड,पेंशन,आवास,शौचालय इत्यादि योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता को जनार्दन मानने की हमारी विचारधारा रही है और इसी संकल्पना के साथ हम समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष हम वैश्विक बीमारी से लड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि जब तक दवाई नहीं आ जाती है तब तक दो गज की दूरी तथा मास्क है जरूरी, इनको अपनाना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष इसलिए भी महत्वपूर्ण है इस वर्ष राम मंदिर के निर्माण का शुभारम्भ हुआ है तथा लोगों की हजारों साल की अभिलाषा शीघ्र पूर्ण हो सकेगी।
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे यहां के विकास की धुरी बनने जा रहा है। घर-घर नल पाइप पेयजल योजना का शीघ्र शुभारम्भ किया जायेगा जिससे प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि डिफेंस कारीडोर के अंतर्गत चित्रकूट में शीघ्र ही तोपें बनेगी जो दुश्मन के दांत खट्टे करेंगी।
श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना कर राम के चरित्र से जन सामान्य को अवगत कराया वहीं उनके इस कार्य को महाकवि तुलसीदास जी ने आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि आश्रम तथा चित्रकूट का प्राकृतिक सौन्दर्य अदभुत है। वाल्मीकि आश्रम तथा तुलसीदास की जन्मभूमि के संरक्षण व संवर्द्धन की जिला प्रशासन कार्य योजना बनाये जिससे अधिक से अधिक पर्यटक यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य तथा सनातन मूल्यों से परिचित हो सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट को देश ओर दुनिया से जोड़ने के लिए शीघ्र ही हवाई सेवा प्रारम्भ करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख की गांव के स्वालम्बन की अवधारणा को पूरे बुन्देलखण्ड में लागू किया जाय। उन्होंने कहा कि चित्रकूट में रामायण तथा रामचरित पर शोध का कार्य भी किया जाय।
इस अवसर पर लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय,सांसद बांदा-चित्रकूट श्री आर0के0सिंह पटेल, विधायक मऊ-मानिकपुर श्री आनन्द शुक्ला ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मा0 मुख्यमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि व राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख के चित्र पर माल्यार्पण किया।
सांसद श्री आर0के0सिंह पटेल, लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय तथा विधायक मऊ-मानिकपुर ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर मा0 मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री प्रेमलाल वाल्मीकि ने वाल्मीकि समाज की ओर से पुष्प गुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश खरे ने आभार व्यक्त किया।
मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन पर हैलीपैड पर आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा श्री गौरव दयाल,अपर पुलिस महानिदेशक श्री प्रेम प्रकाश, महा निरीक्षक पुलिस श्री के0सत्यनारायण, जिलाधिकारी श्री शेषमणि पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मिततल तथा जन प्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक बांदा सदर श्री प्रकाश द्विवेदी,अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी,पूर्व सांसद श्री भैरों प्रसाद मिश्र, श्री रमेश चन्द्र द्विवेदी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री बद्री विशाल त्रिपाठी, वाल्मीकि आश्रम के महंत श्री भरतदास जी महाराज,तुलसी पीठ के श्री रामचन्द्र दास, मुख्य विकास अधिकारी श्री अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी श्री जी0पीसिंह,अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, उप निदेशक सूचना श्री भूपेन्द्र सिंह यादव तथा अन्य विभिन्न जन प्रतिनिधि, अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।