*प्रभारी चिकित्साधिकारी ब्रह्मपुर के नेतृत्व में मिष्ठान के दुकान पर कैम्प लगाकर किया गया कोरोना की जांच*
*प्रभारी चिकित्साधिकारी ब्रह्मपुर के नेतृत्व में मिष्ठान के दुकान पर कैम्प लगाकर किया गया कोरोना की जांच*
=================================
जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रह्मपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०ईश्वरलाल के नेतृत्व में आज नईबाजार में मिष्ठानों की दुकान पर कोरोना का कैम्प लगाकर कोरोना की जांच की गई कोराना का कैम्प नईबाजार के चित्रकूट कामपलेक्स लगाया गया था मौके पर 71 लोगो का जांच किया गया सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है एक सवाल के जबाब में प्रभारी चिकित्साधिकारी ब्रह्मपुर डा० ईश्वरलाल ने बताया पूरे क्षेत्र में कैम्प लगाकर लगातार कोरोना की जांच की जा रही है|
जांच करने वाली टीम मे सबसे अधिक मेहनत करने वाले व अब तक हजारो लोगो का कोरोना जांच करने में माहिर नौशाद अहमद,ए०एन०एम० मधु वर्मा व अम्रिताराज रही सुरक्षा व्यवस्था हेतू एच०जी० अनिरूद्ध यादव मौजूद रहे|