*रामपुर थाना बिलासपुर:-30 लीटर नाजायज शराबखाम के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*
रामपुर /थाना बिलासपुर, 30 लीटर नाजायज शराब काम के साथ गिरफ्तार रामपुर पुलिस द्वारा कमल पुत्र कैलाश निवासी मौहल्ला शीरीमियां कस्बा व थाना बिलासपुर, रामपुर को टाण्डा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 30 लीटर नाजायज शराबखाम बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थाना बिलासपुर, रामपुर पर मु0अ0सं0-391/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। *मलिक शादाब ब्यूरो चीफ रामपुर*