राशन वितरण में धांधली रोकने को लेकर सख्त हुई योगी सरकार
लखनऊ
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राशन वितरण पर रखी जायेगी नजर खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने राशन वितरण की जांच के लिये टीमों का किया गठन
महीने के दूसरे चक्र में निशुल्क खाद्यान्न के साथ चना व चीनी के वितरण की जांच के लिए संयुक्त आयुक्त-उपायुक्त के नेतृत्व में अंतर मण्डलीय जांच टीमों का हुआ गठन
इन टीमों द्वारा आवंटित जिलों में 28 से 30 अक्तूबर बीच जांच की जाएगी
हर संयुक्त आयुक्त / उपायुक्त (खाद्य) अपने मण्डल में तैनात 2 क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों व 2 पूर्ति निरीक्षकों को जांच टीम में शामिल करते हुए आवंटित जिलों में जांच करेगा
सभी अधिकारियों को दूसरे मण्डलों के जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है
टीमों द्वारा निःशुल्क वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न के साथ ही चना तथा चीनी के वितरण की जांच की जाएगी
टीमों को कम से कम 5 दुकानों की जांच करनी होगी
वहीं वहां के कम से कम 60 फीसदी कार्डधारकों से संपर्क कर वितरण के संबंध में पूछताछ भी की जाएगी
जांच के दौरान किसी विक्रेता ने वितरण में अनियमितता बरती तो सम्बन्धित जिलाधिकारी के माध्यम से उस पर कठोर विभागीय/वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क गेहूं व चावल के साथ हर कार्ड पर एक किलो चना भी दिया जा रहा है।
अन्त्योदय कार्ड धारकों को 54 रुपए में तीन किलो चीनी प्रति कार्ड एक साथ दी जा रही है