*रौनाही: कंटेनर में मिले 25 गोवंश, दो तस्कर गिरफ्तार*
*राष्ट्र नमन समाचार अयोध्या से ब्यूरो चीफ शिव किशोर शुक्ला के साथ सुरजीत शर्मा की रिपोर्ट*
*रौनाही अयोध्या*
रौनाही पुलिस ने चेकिग के दौरान तहसीनपुर टोल प्लाजा से गो वंशों से लदे एक कंटेनर को पकड़ा है। कंटेनर से बेतरह लादे गए 25 गोवंश मिले हैं। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो मौके से भाग निकले। पुलिस ने चारों के खिलाफ रौनाही थाने में गोवध निवारण और पुश क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कंटेनर को सीज कर दिया है।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि गुरुवार को पुलिस टीम टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिग कर रही थी। इसी दौरान एक कंटेनर को चेकिग के लिए रोका गया। पुलिस को देखते ही दो तस्कर मौके से भाग निकले जबकि दो को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद अली कुरैशी निवासी तावली थाना शाहपुर-जिला मुजफ्फरनगर व बबलू शाह निवासी ताविरगंज थाना रामचंद्र मिशन-जिला शाहजहांपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कंटेनर से मिले 25 गोवंशों को पिरखौली स्थित गोशाला भेजा जा रहा है।