सब धर्मों को रहमत बनकर आये मुहम्मद साहब ,,क़ादरी
सहसवान,में आज बारह रबीउलव्वाल अव्वल बहुत ही सादगी के साथ मनाया गया समाजवादी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष मनाज़िर हुसैन क़ादरी के आवास पर एकत्रित हुए लोगों ने एक दूसरे को ईदमिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी
इस मौके पर मनाज़िर हुसैन क़ादरी ने कहा कि ईदमिलादुन्नबी एकता का पैगाम देता है मुहम्मद साहब सभी धर्मों के लिए रहमत बनकर आये हैं वो किसी एक जाति या सिर्फ मुसलमानो के लिए नहीं बल्कि सबके लिए रहमत हैं इस लिए सभी धर्म के लोग इस पवित्र त्योहार को मिल जुलकर मनाते हैं।