सैलरी नहीं मिली तो चालक लाखों रुपये के बिस्कुट से भरा ट्रक ले आया संभल सैलरी नहीं मिली तो चालक लाखों रुपये के बिस्कुट से भरा ट्रक ले आया संभल
सैलरी नहीं मिली तो चालक लाखों रुपये के बिस्कुट से भरा ट्रक ले आया संभल सैलरी नहीं मिली तो चालक लाखों रुपये के बिस्कुट से भरा ट्रक ले आया संभल
हरियाणा के ट्रक मालिक ने चालक को समय से सैलरी नहीं दी तो चालक लाखों रूपए की बिस्कुट से भरा ट्रक राजस्थान नहीं ले जाकर संभल लेकर आ गया। ट्रक मालिक की सूचना पर गुन्नौर पुलिस बिस्कुट से भरा ट्रक बबराला में पकड़ लिया। सूचना पर ट्रक मालिक भी मौके पर पहुंच गया।
धनारी थानाक्षेत्र के गांव बायभूड निवासी दीपक कुमार हरियाणा में रहकर हरियाणा निवासी मनीष बंसल के ट्रक पर एक साल से नौकरी कर रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रक मालिक ने कुछ महीनों से चालक दीपक को सैलरी नहीं दी थी। जिससे ट्रक चालक परेशान था। चालक बिस्कुट से भरा ट्रक हरियाणा से राजस्थान लेकर जाने के लिए चला लेकिन वह ट्रक राजस्थान नहीं ले जाकर अपने घर के लिए चल दिया। जब ट्रक राजस्थान नहीं पहुंचा तो ट्रक मालिक को जानकारी हुई। जानकारी होने पर ट्रक मालिक ने संभल पुलिस को जानकारी दी। बिस्कुट से भरा ट्रक संभल आने की सूचना पर गुन्नौर पुलिस अलर्ट हो गई और बबराला में ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक मालिक भी देर रात बबराला पहुंच गया। बबराला चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि ड्राइवर समय से सैलरी न मिलने पर परेशान था। इसलिए उसने यह कदम उठाया और अपने मालिक को फोन करके पहले ही बता दिया पुलिस को सूचना मिली तो बबराला इंद्रा चौक के नजदीक ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक मालिक और चालक का समझौता हो गया।
ब्यूरो चीफ संभल सत्यवीर यादव