*विद्युत चेकिंग करने गई टीम पर दंबगों का हमला ,लाइनमैन घायल*।
हरदोई-संडीला कस्बा क्षेत्र के ककराली गांव में गुरुवार को विद्युत चोरी चेकिंग कर रही उपकेंद्र की अवर अभियंता टीम पर गांव निवासी एक दंबग व्यक्ति ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया ,घटना में लाईन मैन को चोटे भी आई ।अवर अभियंता राजकुमार गौतम गुरुवार को अपनी टीम के साथ कस्बे में विद्युत चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रहे थे ।इसी छापे मारी के दौरान ही घटना को अजाम दिया