सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

 निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, सकुशल, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष ढ़ग से सम्पन्न कराने में सबकी अहम भूमिका हैः-जिला निर्वाचन अधिकारी

 निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, सकुशल, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष ढ़ग से सम्पन्न कराने में सबकी अहम भूमिका हैः-जिला निर्वाचन अधिकारी   समस्त बूथो पर कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित करवायेः-अविनाश कुमार हरदोई, 29 नवम्बर 2020:- आगामी 01 दिसम्बर 2020 को होने वाले लखनऊ खण्ड शिक्षक/स्नातक निर्वाचन 2020 की तैयारियो के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जोनल/सेक्टर एवं प्रभारी अधिकारियो के साथ विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, सकुशल, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष ढ़ग से सम्पन्न कराने में आप सबकी अहम भूमिका है, तथा आप सभी का यह दायित्व होगा कि आपके क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता का पालन अक्षरशः किया जाये।  बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि 30 नवम्बर 2020 को प्रातः 10 बजे पोलिंग पार्टियां जीआईसी ग्राउण्ड से रवाना की जायेगी तथा पोलिंग पार्टियों के साथ ही पुलिस फोर्स को भी रवाना किया जायेगा तथा निर्वाचन के उपरान्त पुलिस फोर्स निर्वाचन टीम के साथ ही वापस आयेगे। उन्होने सभी सेक्...

जन कल्याण युवा समिति ने राष्ट्र नमन समाचार पत्र के सम्पादक श्री संजय मिश्रा को सम्मानित किया 

जन कल्याण युवा समिति ने राष्ट्र नमन समाचार पत्र के सम्पादक श्री संजय मिश्रा को सम्मानित किया  लखनऊ जन कल्याण युवा समिति निगम बाग अखाड़ा कुण्डरी रकाबगंज, लखनऊ में विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने भक्तों को माता शेरावाली के भक्ति के गीत गाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर जन कल्याण युवा समिति के सदस्यों के द्वारा राष्ट्र नमन समाचार पत्र के सम्पादक श्री संजय मिश्रा को सम्मानित किया गया।

01.12.2020       मंगलवार नईदिल्ली न्यूयॉर्क सूर्योदय 06.53 06.13 सूर्यास्त 17.31 16.51 चन्द्रोदय 18.22 17.45 चन्द्रास्त 07.24 06.44 🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢 मास्को ताइपे सूर्योदय 07.01 07.02 सूर्यास्त 17.38 17.40 चंद्रोदय 18.39 18:41 चंद्रास्त 07.16 07.18

  01.12.2020       मंगलवार   नईदिल्ली न्यूयॉर्क सूर्योदय 06.53 06.13 सूर्यास्त 17.31 16.51 चन्द्रोदय 18.22 17.45 चन्द्रास्त 07.24 06.44 🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢 मास्को ताइपे सूर्योदय 07.01 07.02 सूर्यास्त 17.38 17.40 चंद्रोदय 18.39 18:41 चंद्रास्त 07.16 07.18 🟡🟡🟡🟡🟡🟡🟡🟡🟡🟡 टोरंटो लंदन सूर्योदय 06.30 05.58 सूर्यास्त 17.08 16.36 चंद्रोदय 18.03 17.31 चंद्रास्त 06.31 05.59 🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴 पेरिस सिडनी सूर्योदय 07.11 07.24 सूर्यास्त 17.48 18.02 चंद्रोदय 20.42 20:56 चंद्रास्त 09.07 09.21 🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵 कोलंबो थिम्पू सूर्योदय 07.02 06.34 सूर्यास्त 17.40 17.12 चंद्रोदय 19.34 20.06 चंद्रास्त 08.02 08.36 🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵  टोक्यो जेनेवा सूर्योदय 06.29 06.44 सूर्यास्त 17.07 17.22 चंद्रोदय 18.01 18.16 चंद्रास्त 06.51 06.56 🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴 सिंगापुर काठमांडू सूर्योदय 08.01 06.37 सूर्यास्त 18.39 17.15 चंद्रोदय 21.33 20.09 चंद्रास्त 09.59 09.37 नोट:-->उपरोक्त देशो के उनके अपने स्थानीय घड़ियो के अनुसार । 🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢 कार्तिक-कृष्ण-प्रथमा(निरय...

लखीमपुर खीरी जल्द ही जिले वासियों को इलेक्ट्रिक ट्रेन की मिलेगी सौगात

लखीमपुर खीरी   जल्द ही जिले वासियों को इलेक्ट्रिक ट्रेन की मिलेगी सौगात   सीतापुर-लखीमपुर के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेनों को दौड़ाने की कवायद शुरू हो गई है। रेल विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। रेलवे लाइन का विद्युतीकरण करा रहे कार्यदायी संस्था के लोगों ने रेल अधिकारियों के साथ शनिवार को इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल किया। इस दौरान विद्युत इंजन से अधिकारियों ने सीतापुर लखीमपुर के बीच 45 किलोमीटर की दूरी 40 मिनट में तय की।   जिलेवासियों को जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। सीतापुर लखीमपुर के बीच रेल विद्युतीकरण कार्य अंतिम दौर में है। शनिवार को मुख्य परियोजना अधिकारी निश्चल श्रीवास्तव ने जेई अशोक कुमार, साइट इंजीनियर अभयकांत झा, वीरेंद्र कुमार, आशीष सिंह, श्रीनिवास जेना आदि के साथ इलेक्ट्रिक इंजन पर सवार होकर सीतापुर से लखीमपुर स्टेशन तक इलेक्ट्रिकरण कार्य का जायजा लिया। आरवीएनएल के प्रबंधक जगन्नाथ मिश्रा ने बताया कि विद्युत इंजन सीतापुर जंक्शन से शाम 05:35 पर लखीमपुर के लिए रवाना होकर शाम 06:15 पर लखीमपुर स्टेशन पहुंचा। बता दें कि दिसंबर के पहले सप्ताह में इल...

धौरहरा खीरी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने घाघरा नदी में लगाई डुबकी

धौरहरा खीरी   कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने घाघरा नदी में लगाई डुबकी कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर घाघरा नदी के जालिम नगर घाट पर श्रद्धालुओं की समुचित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा प्रभारी निरीक्षक धौरहरा विद्या सागर पाल ,उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक अवधेश कुमार यादव मय फोर्स के साथ लिया।   श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान करने व महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु महिला पुलिस की तैनाती भी की गयी तथा हिदायत की गई कि किनारे व सुरक्षित स्थान पर ही स्नान करें ।प्रशासन द्वारा नदी तट पर गोताखोर व नाविकों की व्यवस्था कराई गई है।

■■*कोविड बुलेटिन*■■ *लखीमपुर खीरी 30 नवंबर 2020।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 425 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 02 पॉजिटिव एवं 423 नेगेटिव हैं। वही 03 अन्य लैब एवं 07 एंटीजन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। *अतः इस प्रकार कुल आज (02+03+07=12) पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है*

■■*कोविड बुलेटिन*■■ *लखीमपुर खीरी 30 नवंबर 2020।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 425 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 02 पॉजिटिव एवं 423 नेगेटिव हैं। वही 03 अन्य लैब एवं 07 एंटीजन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। *अतः इस प्रकार कुल आज (02+03+07=12) पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है*   *तहसील पलिया : 01* एसएसबी कैंप-01   *तहसील निघासन : 01* निघासन   *तहसील सदर : 02* नई बस्ती मेंन रोड-02   *तहसील मोहम्मदी : 01* सीएचसी मोहम्मदी-01   *तहसील गोला गोकर्ण नाथ : 05* लांबा नगर-05   वही 02 संक्रमित मरीज अभी ट्रैक किया जा रहा हैं।   *अद्यतन जानकारी* कुल केस :7141 रिकवरी :6913 एक्टिव केस : 147 मृत्यु :81   *सैंपल विवरण* दैनिक :2564 क्रमिक: 238844

जीआईसी से डीएम-एसपी की मौजूदगी में मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

जीआईसी से डीएम-एसपी की मौजूदगी में मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां   लखीमपुर खीरी 30 नवंबर 2020। सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज से जिले के सभी 61 पोलिंग पार्टियां लखनऊ खंड स्नातक एवं खंड शिक्षक निर्वाचन 2020 संपन्न कराने हेतु रवाना हुई।    जीआईसी पहुंचकर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय दुल ने सभी पोलिंग पार्टियों को मंगलवार को होने वाले निर्वाचन को सकुशल, निर्विघ्नं एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो ऑब्जर्वर से समन्वय स्थापित करते हुए अपने कार्य दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करें।    जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुल 19 मतदान केंद्रों पर 34564 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में विकासखंड पलिया,निघासन,ईसानगर,रमियाबेहड़,लखीमपुर,फूलबेहड़, नकहा, बेहजम, बांकेगंज, बिजुआ, पसगवां व ...

 *एन0 सी0 एस0 टी0 , डीएसटी भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र द्वारा हुआ युवा वैज्ञानिकों का सम्मान*             

 *एन0 सी0 एस0 टी0 , डीएसटी भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र द्वारा हुआ युवा वैज्ञानिकों का सम्मान*                               प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का युवा वैज्ञानिकों को हमेशा से यही संदेश रहा है कि नवोन्मेष, पेटेंट , उत्पादन और समृद्धि जैसी अति विशिष्ट वैज्ञानिक विचारधारा को हर प्राणी मात्र के अंदर आत्मसात करने की आवश्यकता है , जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाने में प्रशंसनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद (NCSTC) , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र लखनऊ द्वारा ग्रामीण एवं सुदूर से आए हुए देश के युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित कर सम्मानित किया गया । विज्ञान उत्सव रूपी विचारधारा के इस स्वर्णिम अवसर पर डॉ मृदुल शुक्ल जी को विज्ञान के क्षेत्र में उनकी समर्पण भावना को देखते हुए तथा आपके सराहनीय योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा डॉक्टर जगदीश चंद्र बसु विज्ञान दल पदक सम्मान 2020 प्रदान किया गया । ...

 आज दिनांक 30.11.2020 को पुलिस लाइन चुर्क में जनपद सोनभद्र से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी ।

 आज दिनांक 30.11.2020 को पुलिस लाइन चुर्क में जनपद सोनभद्र से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी ।       सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों का विवरण- 1. उ0नि0– श्री शिवप्रसाद 2. हे0का0- श्री रामबचन यादव 3. हे0का0- रामजनम राम

 पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अवैध मादक पदार्थों के बिक्रि के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 30-11-2020 को चौकी बीना थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त रिंकू बियार पुत्र हरि बियार को जवाहर मोड़ से 03 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार कर कर जेल भेजा गया ।

 पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अवैध मादक पदार्थों के बिक्रि के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 30-11-2020 को चौकी बीना थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त रिंकू बियार पुत्र हरि बियार को जवाहर मोड़ से 03 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार कर कर जेल भेजा गया ।  

आज दिनांक 30.11.2020 को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र द्वारा राजकीय पी.जी. कालेज ओबरा में यातायात माह- नवम्बर 2020 का समापन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों/आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने तथा वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट लगाने की अपील की गयी ।

आज दिनांक 30.11.2020 को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र द्वारा राजकीय पी.जी. कालेज ओबरा में यातायात माह- नवम्बर 2020 का समापन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों/आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने तथा वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट लगाने की अपील की गयी ।           इस मौके अपर जिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी ओबरा,प्रभारी निरीक्षक ओबरा व यातायात प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे । 

ग्राम्या संस्थान एवं एक साथ अभियान के द्वारा महिला हिंसा विरोधी पखवारा अभियान के अंतर्गत आज सोमवार को क्षेत्र के लालतापुर गांव में बच्चे एवं किशोरियों के साथ बैठक एवं सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से महिला हिंसा पर जागरूक किया गया

ग्राम्या संस्थान एवं एक साथ अभियान के द्वारा महिला हिंसा विरोधी पखवारा अभियान के अंतर्गत आज सोमवार को क्षेत्र के लालतापुर गांव में बच्चे एवं किशोरियों के साथ बैठक एवं सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से महिला हिंसा पर जागरूक किया गया       इस खेल के द्वारा यह बताया गया कि महिलाओं एवं किशोरियों के साथ कहां कहां हिंसा होती है एवं इसका निदान कैसे हो सकता है उपस्थित लड़के एवं पुरुषों ने खेल के बाद परिचर्चा में कहा कि हम सभी अपने अपने घरों में बहनों को भी पढ़ने का मौका देंगे एवं किसी लड़की या महिला के साथ मारपीट गाली-गलौज नहीं करेंगे त्रिभुवन रामबली रामविलास श्रीराम शिवानंद अमित बबीता सोनम मंजू शशि कला आदि लोग मौजूद रहे

 चंदौली| जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में समाजसेवी व राजनीति में अच्छी पकड़ रखने वाले 70 वर्षीय एस एन सिंह इंजीनियर की ब्रेन हैमरेज से अस्पताल में मौत हो गई|

 चंदौली| जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में समाजसेवी व राजनीति में अच्छी पकड़ रखने वाले 70 वर्षीय एस एन सिंह इंजीनियर की ब्रेन हैमरेज से अस्पताल में मौत हो गई|   मौत के बाद नगर में शोक की लहर दौड़ गई| बताया जाता है कि बीती रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें वाराणसी के हेरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया| जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया| मूल रूप से चंदौली जिले के फरसन्ड मोहनपुर माटी गांव के रहने वाले थे| एसएस सिंह एनटीपीसी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे| और परिजन के साथ डीडीयू नगर के कैलाशपुरी मैं निजी मकान बनवा कर रहते थे| शुरुआती दौर में लोक दल पार्टी की राजनीति करने वाले एस एन सिंह ने एक लंबा समय कांग्रेस पार्टी को सकरी भूमिका के रूप में दिया था| एसएन सिंह के निधन से जिले में शोक की लहर दौड़ गई है| राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

चंदौली| पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में गरीब और मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को अक्सर शिक्षा से वंचित रह जाते हैं| ऐसे ही स्लम इलाकों के बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने निकली समाजसेविका अनिता कुशवाहा ने बच्चों के बीच पुस्तकें कापियां व कलम वितरित कर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया|

चंदौली| पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में गरीब और मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को अक्सर शिक्षा से वंचित रह जाते हैं| ऐसे ही स्लम इलाकों के बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने निकली समाजसेविका अनिता कुशवाहा ने बच्चों के बीच पुस्तकें कापियां व कलम वितरित कर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया|   अनिता कुशवाहा पैसे से रेलकर्मी है और अपने रेल सेवा के बाद बचे खोजे समय को समाज के लिए समर्पित करती चली आ रही हैं| एक महिला होकर परिवार की जिम्मेदारी निभाते हुए समाज को भी समय देना अन्य महिलाओं के लिए एक प्रेरणा की विषय बना है| आपको बता दें कि lock-down के दौरान अनिता कुशवाहा ने अपने रेल सेवा से बचे कुचे समय को इस्तेमाल करते हुए घर पर ही कपड़े का मास्क बनाकर वितरित करती चली आ रही है| समाज के प्रति अनिता कुशवाहा के इस समर्पण की चारों तरफ काफी सराहना की जा रही है| राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

 *जनपद शाहजहांपुर मे यातायात माह के समापन अवसर पर यातायात माह में सहयोग करने वाले व्यापारी संगठनों,* *

 *जनपद शाहजहांपुर मे यातायात माह के समापन अवसर पर यातायात माह में सहयोग करने वाले व्यापारी संगठनों,* *   एनसीसी कैडेटस, छात्र-छात्राओं, कलाकारों, व्यापारियों व समाजसेवियों का आभार व्यक्त कर* *पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा प्रसंशा पत्र भेंट कर किया गया सम्मानित ।*      *जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*     दिनाँक 01.11.2020 को श्री एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा यातायात माह का शुभारम्भ किये जाने के साथ ही श्रीमती अपर्णा गौतम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रवीण कुमार क्षेत्राधिकारी यातायात/ नगर, श्री चंद्र प्रकाश शुक्ल प्रभारी निरीक्षक यातायात सहित समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थाना प्रभारियों को जनता को यातायात के नियमों की जानकारी देकर यातायात के नियमों का शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु दिशा निर्देश दिये गये ।    पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा यातायात माह के अन्तर्गत नागरिकों की सडक सुरक्षा, सभी वाहन चालकों को समान रूप से यातायात की सुविधा प्रदान करने, जनता को जाम की गम्भीर समस्या क...

*जनपद शाहजहांपुर मे ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, 16 लोग घायलइससे 20 से अधिक लोग घायल हो गए।जिन्हें मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।*

*जनपद शाहजहांपुर मे ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, 16 लोग घायलइससे 20 से अधिक लोग घायल हो गए।जिन्हें मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।*      *जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*     कांट थाना क्षेत्र के इकनोरा गांव निवासी अजय वर्मा गांव के ही लोगों के साथ अपना ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मिर्जापुर गंगा स्नान करने जा रहे थे। जलालाबाद क्षेत्र के उवरिया गांव के पास पीछे से ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर खाई में जाकर पलट गया । इससे 16 लोग घायल हो गए।जिन्हें मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।   कांट थाना क्षेत्र के इकनौरा गांव निवासी वेदपाल के दो बेटे पांच वर्षीय राज व एक वर्षीय प्रिंस का सोमवार को मुंडन था। कार्तिक पूर्णिमा पर वह गांव के ही अजय कुमार वर्मा के ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिर्जापुर के ढाईघाट पर जा रहे थे। ट्राली में घर के दूसरे लोग भी बैठे थे। सुबह करीब छह बजे जलालाबाद थाना क्षेत्र के उवरिया गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलट गई।...

 *जनपद शाहजहांपुर मे नकली के कारोबार की संख्या सैकड़ा* 

 *जनपद शाहजहांपुर मे नकली के कारोबार की संख्या सैकड़ा*     शाहजहांपुर नकली खाद के कारोबार में सौ से ज्यादा कारोबारियों के शामिल होने के आसार है। पुलिस व कृषि विभाग की जांच में माफिया चिह्नित किए जा चुके हैं। जांच टीमों ने शाहजहांपुर समेत समीपवर्ती जिलों में नेटवर्क फैला दिया है। जल्द ही शातिर गिरफ्त में होंगे। चिह्नित जनपदों की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।   नकली खाद के कारोबार में मुख्य सरगना आयुष गोयल समेत पंकज वर्मा को पकड़े जाने के बाद पुलिस व कृषि विभाग टीम को कई नामचीन लोगों के कारोबार में लिप्त होने का क्लू मिला है। इसके लिए टीम बदायूं, बरेली, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर समेत कई जिलों तक पहुंच चुकी है। सीमाओं पर निगरानी बढ़ गई है।     मोबाइल में मिले नंबरों पर की जा रही पड़ताल   नकली के मुख्य सरगना आयुष गोयल व पंकज वर्मा के मोबाइल से तमाम नंबर ट्रेस हुए है। जिनकी मदद से पुलिस तमाम नामचीन लोगों तक पहुंच गई है। कभी भी उन्हें उठाया जा सकता है। पुलिस के अनुसार नकली खाद के गिरोह में सौ से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अनुमान है।   नकली खाद...

*जनपद शाहजहांपुर मे चालक को बंधक बना गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटी*

*जनपद शाहजहांपुर मे चालक को बंधक बना गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटी*    *जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*    निगोही, शाहजहांपुर गन्ना लेकर चीनी मिल जा रहे चालक को शनिवार रात बंधक बनाकर बदमाश ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट ले गए। ढाई घंटे बाद बदमाशों के चुंगल से छूटने के बाद सुबह चालक ने ट्रैक्टर मालिक व पुलिस को सूचना दी। वहीं, पुलिस लूट के बजाय मुकदमा चोरी की धाराओं में दर्ज कराने के लिए दबाव बनाती रही। मना करने पर मुकदमा दर्ज करने के लिए टाल मटोल शुरू कर दिया।   सिधौली थाना क्षेत्र के बिलंदपुर गांव निवासी मनोहर लाल गांव के ही सतेंद्र सिंह का गन्ना लेकर डालमिया चीनी मिल जा रहा था। डेढ़ बजे ढकिया तिवारी व छतेनी गांव के बीच पीछे से एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ट्रैक्टर को रोक लिया। मनोहर को रस्सी से बांधकर गन्ने के खेत में डाल दिया। तीन बदमाश गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चले गए। एक बदमाश चार बजे तक मनोहर की कनपटी पर तमंचा लगाए रहा, ताकि ट्रैक्टर-ट्रॉली थाना क्षेत्र से बाहर निकल सके। सुबह चंगुल से छूटने के बाद मनोहर ने सतेंद्र को सूचना दी। पुलिस ...

*जनपद शाहजहांपुर मे माफिया की प्रशासन में घुसपैठ, मिलती है पल-पल की सूचना*

*जनपद शाहजहांपुर मे माफिया की प्रशासन में घुसपैठ, मिलती है पल-पल की सूचना*    *जनपद शाहजहांपुर जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*      कलान, शाहजहांपुर धान माफिया की प्रशासनिक तंत्र में मजबूत घुसपैठ है। अधिकारियों के पल-पल की सूचना के साथ ही उनसे होने वाली बातचीत भी माफिया तक पहुंच रही है। इसका भंडाफोड़ कलान के एक धान खरीद केंद्र पर हुआ।   यहां दो किसान एक सप्ताह से बिक्री के लिए लाए गए धान को रखा रहे थे। क्रय केंद्र प्रभारी समेत किसी को भी अन्नदाता पर तरस नहीं आया, लेकिन दोपहर में ट्रॉली में बोरो में भरकर लाए गए धान की आते ही केंद्र पर तौल शुरू हो गई। किसानों ने इसकी शिकायत एसडीएम रमेश बाबू से की तो उन्होंने कार्रवाई के बजाय खुद को शहर से बाहर बताया। कहा सोमवार को मामला दिखवाएंगे, लेकिन दो मिनट बाद ही धान खरीद केंद्र पर मौजूद कर्मचारी के पास एसडीएम के ड्राइवर का फोन आया। उसने बताया कि शिकायत ऊपर तक पहुंच गई है। उसने अभिलेख दुरुस्त करने की सलाह भी दे दी। संयोग से वहां मौजूद किसानों ने भी हैंडफ्री फोन से एसडीएम के ड्राइवर की बात सुन ली। कुछ लोगों ने एसडीएम से ब...

*जनपद शाहजहांपुर मे हाईवे पर लगे संकेतक रोकेंगे हादसे*

*जनपद शाहजहांपुर मे हाईवे पर लगे संकेतक रोकेंगे हादसे*    *जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*   शाहजहांपुर हर साल कोहरे का धुंध बढ़ते ही हादसों में भी वृद्धि हो जाती है। ऐसे में सुरक्षित यातायात के लिए परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। ब्लैक स्पाट के अलावा 61 ऐसे स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां संकेतक लगाए जा रहे हैं। जरूरत के हिसाब से सड़क के बीच डिवाइडर के लिए सफेद व पीली पट्टी भी लगाई जाएगी। एसपी ने शहर में मॉनीटरिग की जिम्मेदारी सीओ सिटी प्रवीण कुमार को सौंपी है, जो ट्रैफिक पुलिस के साथ देर रात तक लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्यूटी दे रहे हैं। शराब पीकर वाहन चलाने व अन्य नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई करा रहे है।     यहां लगेंगे संकेतक   अल्हागंज में सात, सेहरामऊ दक्षिणी, कांट व कलान में पांच-पांच, सिधौली, खुटार में चार-चार, जलालाबाद, कटरा, तिलहर, रामचंद्र मिशन, मिर्जापुर, निगोही, पुवायां, मदनापुर व रोजा, शहर में तीन-तीन व बंडा में एक स्थान को संकेतक लगाने के लिए चिह्नित किया है।

अवैध शराब की 9 पेटी बरामद

 चंदौली| जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है|इसी क्रम में सैयद राजा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत को उस समय बड़ी सफलता मिली| कि जब 432 बैक पाउच के साथ एक बोलेरो बरामद किया|   मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिव बाबू यादव ने अपनी पुलिस टीम के साथ नौबतपुर के पास नेशनल हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे| उसी समय वाराणसी की तरफ से आती हुई एक बोलेरो दिखाई दीया| उस बोलेरो को रुकवाने का इशारा किया गया| और पुलिस को देखते ही बुलेरो के ड्राइवर बुलेरो छोड़कर फरार हो गया| बोलेरो कि जब पुलिस ने तलाशी ली तो 9 पेटी में कुल 432 एक अवैध शराब बरामद हुआ| पुलिस ने बताया कि बरामद अवैध शराब की बाजार में कीमत लगभग 45000 रुपए बताया जा रहा है| पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है|राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट

ट्रक और कार की टक्कर में दो लोग घायल

ट्रक और कार की टक्कर में दो लोग घायल     पीलीभीत    असम नेशनल हाईवे पर थाना गजरौला कला क्षेत्र के बिठौरा कला पेट्रोल पंप के पास कार और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कोहरे के अंधेरे में पीछे से भी दूसरे ट्रक ने भी ट्रक को टक्कर मार दी और ट्रक खाई में जा पलटा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी ने हरिद्वार में स्थित भारत माता जनहितकारी हरी कला स्थान में गुरुदेव समाधि मंदिर एवं गुरुदेव पुण्य स्मृति दर्शन का पूजा अर्चना के साथ भावुकता रूपी लोकार्पण किया

 आज दिनांक 30 नवंबर 2020 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी ने हरिद्वार में स्थित भारत माता जनहितकारी हरी कला स्थान में गुरुदेव समाधि मंदिर एवं गुरुदेव पुण्य स्मृति दर्शन का पूजा अर्चना के साथ भावुकता रूपी लोकार्पण किया                     जिसमें कई गणमान्य गण लोग हरिद्वार से कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत जी, विधायक माननीय मदन कौशिक जी रामदेव बाबा जी , लक्सर के विधायक संजय गुप्ता जी ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौर जी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे रामदेव बाबा जी ने करोना संक्रमण के अंतर्गत अपने चमत्कारी उपाय से भी जनता को अवगत कराया साथ में करो ना के प्रति सतर्कता बरतने की भी राय दी इसके अंतर्गत गण मान्य लोगों ने अपने-अपने तर्क जनता के हित में प्रस्तुत किए *हरिद्वार से वीरपाल सिंह राष्ट्र नमन समाचार पत्र उत्तराखंड स्टेट हेड*

बर्खास्त सिपाही ने अपने घर में लगाई आग

बर्खास्त सिपाही ने अपने घर में लगाई आग       रिपोर्ट रोहित गौत   पीलीभीत    बर्खास्त सिपाही ने अवसाद में अपने ही घर में आग लगा दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आग बुझाई। जानकारी पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। आग लगाने का कारण घरेलू विवाद और मानसिक अवसाद बताया जा रहा है थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खकरा निवासी संजय मिश्रा पुलिस विभाग में तैनात हैं। वह वर्ष 2009 में पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिए गए थे। इसके बाद वह खकरा में अपने घर पर रह रहे थे। रविवार शाम साढ़े छह बजे उन्होंने अपने घर का दरवाजा बंद करके आग लगा दी। आग का धुंआ उठते देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर खकरा चौकी प्रभारी धनश्याम बहादुर फोर्स के साथ पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। इसे बाद मोहल्लेवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस की सूचना पर दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई लेकिन तब तक आग बुझाई जा चुकी थी।   आग लगने से घर में रखे बिस्तर,फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर इंस्पेक्टर को...

 बेटे की शादी में शामिल होने होटल गया था स्टेनो का परिवार, ताला तोड़कर एक लाख का माल चोरी 

 बेटे की शादी में शामिल होने होटल गया था स्टेनो का परिवार, ताला तोड़कर एक लाख का माल चोरी    रिपोर्ट रोहित गौतम        थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला कुंवरगढ़ निवासी राकेश चंद्र सक्सेना सिविल कोर्ट में स्टेनों के पद पर कार्यरत हैं। उनके छोटे बेटे अंकित की रविवार को शहर के संतोष होटल से शादी थी। रात आठ बजे बरात के साथ परिवार के लोग गए थे। साढ़े आठ बजे किसी काम से बड़ा बेटा अंकुर सक्सेना आया तो घर का ताला बंद था। काम निबटाने के बाद वह दोबारा ताला डालकर विवाहस्थल पर चला गया। सवा नौ बजे पड़ोस में रहने वाले कृष्ण गोपाल वापस आए तो घर का ताला टूटा देखा। इस पर उन्होंने राकेश के परिजनों को चोरी हो जाने की सूचना दी। सूचना पाकर परिजन घर पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए। चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद कमरे का ताला तोड़कर एक लाख रुपये की नकदी और सोने चांदी के जेवरात समेत कुल दस लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया था। चोरी की सूचना पर मोहल्ले के तमाम लोग एकत्र हो गए। सूचना पुलिस को दी गई तो इंस्पेक्टर सुनगढ़ी अतर सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए।

 पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को अनेकों योजना देकर विकास के लिए आगे बढ़ाया कांग्रेस उन्हें भड़का रही है- कुमारी मोनी पांडे॥

 पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को अनेकों योजना देकर विकास के लिए आगे बढ़ाया कांग्रेस उन्हें भड़का रही है- कुमारी मोनी पांडे॥      सिद्धार्थनगर: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई नीति नहीं बची की मोदी सरकार पर कोई आरोप लगाए तो कांग्रेस ने किसानों को भड़का कर आंदोलन कर शाहीन बाग आंदोलन बनाने की कोशिश की किसानों के हित में माननीय नरेंद्र मोदी जी अनेकों योजनाएं बनाकर किसानों के विकास की चिंता कर रहे हैं तो कांग्रेस अपने राजनैतिक स्वार्थ और निजी स्वार्थ के लिए मोदी सरकार के विरुद्ध किसानों को भड़का रहे हैं इस नीति में कांग्रेस सफल नहीं हो पाएगी जबकि मोदी जी ने किसानों के लिए अनेक योजना देकर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जबकि मोदी सरकार की योजनाओं में कांग्रेस के लोगों को साथ देना चाहिए लेकिन कांग्रेस हमेशा विरोध करती चली आ रही है इस पर राजनीति करना ठीक नहीं है भाजपा सरकार किसानों के सुख-दुख में उनके साथ खड़ी है भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने कांग्रेस को आड़े हा...

 सिद्धार्थनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सामान सहित चोरों को किया गिरफ्तार ॥

 सिद्धार्थनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सामान सहित चोरों को किया गिरफ्तार ॥     सिद्धार्थनगरः जनपद में सिविल लाइंस मे प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने अंतर्जनपदीय चोरों को चोरी के सामानों सहित नगदी 55 हजार और हथियारों की बरामदगी के बारे मे बताया। आपको बता दें कि डुमरियागंज पुलिस द्वारा की गई सराहनीय कार्य मे मुखबिर की सूचना पर चोरी किए गए सामानों के बटवारे के समय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपराधियों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास 15 ग्राम सोना 2 किलो चांदी,02अदद तमंचा,01अदद लोहे की राड के साथ 01 यामहा बाइक,04अदद जिंदा कारतूस 02 अदद पेंचकस बरामद किए।गिरफ्तार अभियुक्तों मे रमजान पुत्र जगमोहन थाना मिश्रौलिया, धनीराम वर्मा पुत्र गौरी चौधरी थाना शोहरतगढ़, सतीश चंद्र सोनी पुत्र मिठाई लाल थाना डुमरियागंज के हैं।अभियुक्तों के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों मे कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।   रिपोर्ट - असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर

*देवरिया गांव में हुये हत्याकाण्ड का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर*

*देवरिया गांव में हुये हत्याकाण्ड का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर*  ======================================== जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर     जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के दिशानिर्देश में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल मार्ग निर्देशन में थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार सिंह सिंह मय पुलिस फोर्स के मु0अ0सं0 475/20/20 धारा 147/148/149/452/323/504/302/308/34 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु बिगही पर मौजूद था , कि मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सोनू यादव पुत्र रामबृक्ष यादव निवासी देवरिया थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर कटघर तिराहे पर मौजूद है अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वासकर मुखबीर को साथ लेकर कटघर तिराहे पर पहुंचा कि दूर से ही मुखबीर ने इशारा कर बताया कि साहब जो व्यक्ति वही सोनू यादव है मुखबिर इशारा कर हटबढ़ गया तत्पश्चात मै थानाध्यक्ष मय हमराहियान के एक बारगी दबिश देकर उस व्यक...

 *गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन: शिक्षक-एमएलसी के लिए कल करेंगे मतदान, तैयारी पूरी*

 *गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन: शिक्षक-एमएलसी के लिए कल करेंगे मतदान, तैयारी पूरी*     *17 जिलों के 40 हजार से अधिक मतदाता करेंगे 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला* ======================================== जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर *सुबह आठ से शाम पांच बजे तक डाले जा सकेंगे वोट, तीन दिसंबर को होगी मतगणना   गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। एक दिसंबर की सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान किया जा सकेगा। इसके लिए गोरखपुर समेत 17 जिलों में 198 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।       इस बार चुनाव मैदान में राजनीतिक दल व शिक्षक संघों के 16 प्रत्याशी हैं। इन सभी के भाग्य का फैसला 40 हजार 164 मतदाता करेंगे। सबसे ज्यादा 6170 मतदाता गोरखपुर में हैं। आजमगढ़ में 5184 मतदाता हैं। मतदान के समय वीडियोग्राफी कराई जाएगी। वेबकास्टिंग भी होगी। तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर ने रविवार को अलग-अलग मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। साथ ही कहा कि सोमवार की देरशाम तक पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगी।...

 साहित्य, कला संस्कृति एवं पत्रकारिता को एक मंच पर लाने का प्रयास: मंथन

 साहित्य, कला संस्कृति एवं पत्रकारिता को एक मंच पर लाने का प्रयास: मंथन ======================================== जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर गोरखपुर। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब का हमेशा से ही सामाजिक, साहित्यिक, राजनैतिक, कला संस्कृति व पत्रकारिता से सरोकार रहा है। समय समय पर प्रेस क्लब अपने दायित्यों का निर्वहन करता रहता है। इसी क्रम में आगामी 19 व 20 दिसम्बर को गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब द्वारा दो दिवसीय साहित्यिक मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे विभिन्न क्षेत्रों जानी मानी हस्तियां शामिल हो रही है। पूर्वांचल के विकास को लेकर भी चर्चा होगी साथ ही कला संस्कृति, साहित्य, पत्रकारिता के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी।   प्रेस क्लब हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़ा रहा है और अपनी ज़िम्मेवारियों के प्रति सजग रहा है इसी के तहत गोरखपुर में दो दिवसीय साहित्यिक मंथन कार्यक्रम का आयोजन 19 व 20 दिसम्बर को अयोजित किया जा रहा है।   इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है। इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों की जानी मानी हस्तिया शिरकत करेंगे। राजनीतिक, साहित्य, ...

 *श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, स्नान के लिए राप्ती तट पर की गई बैरिकेडिंग*

 *श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, स्नान के लिए राप्ती तट पर की गई बैरिकेडिंग* ========================================= जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर   गोरखपुर। कार्तिक पूर्णिमा/ गुरु नानक जयंती पर सोमवार को तड़के राप्ती सहित पवित्र नदियों में कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र स्नान शुरू हो गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं द्वारा अन्न-दान कर सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की गई। ज्योतिष के अनुसार आज प्रवर्धमान औदायिक योग बनने से श्रद्धालुओं को पूजन-अर्चन का अत्यधिक फल प्राप्त होगा। राजघाट स्थित राप्ती नदी के तट पर बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही पर्याप्त संख्या में लाइट लगा दी गई हैं जिससे श्रद्धालुओं को स्नान में कोई दिक्कत न हो। वहीं स्नान के लिए रविवार की देर रात से ही आसपास के जिलों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मान्यता है कि इस दिन स्नान और दान से मनोवांछित फल मिलता है। ज्योतिर्विद पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, कार्तिक मास को प्रात:काल नदी या गंगा में स्नान कर विधि पूर्वक शालिग्राम की पूजा करनी चाहिए। यदि संभव हो तो...

*बुंदेलियो ने गगन भेदी नारो के साथ काले झंडे दिखा ,आक्रोष व्यक्त कर मांगा बुंदेलखंड राज्य*

  *बुंदेलियो ने गगन भेदी नारो के साथ काले झंडे दिखा ,आक्रोष व्यक्त कर मांगा बुंदेलखंड राज्य*           झाँसी बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा गया। इससे पूर्व बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में कचहरी चौराहा स्थित गांधी उद्यान में इकठा होकर हाथ काले झंडे लेकर गगन भेदी नारो में मुख्य रूप से *"प्रधानमंत्री बाधा निभाओ ,बुंदेलखंड राज्य बनाओ"* नारों लगाते हुए ज़िलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में प्रदर्शन करते हुए, जिलाधिकारी को ज्ञापन भेट किया।         ज्ञापन में कहा गया कि पृथक बुन्देलखंड राज्य निर्माण कराये जाने के लिए आंदोलन लम्बे समय से किया जा रहा है। हर बुंदेली हृदय से अपना राज्य चाहता है।      गत लोकसभा (2014) चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सु.श्री. उमा भारती जी ने आप मान्यवर जी के समक्ष बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा बुन्देलखंड की जनता ने किया ...

 15 गांवों में पौधरोपण के नाम पर हुए खेल पर पर्दा डालने की कोशिशें तेज

 15 गांवों में पौधरोपण के नाम पर हुए खेल पर पर्दा डालने की कोशिशें तेज   मनरेगा उपायुक्त को नहीं मिले अहिरोरी के पौधरोपण संबंधी अभिलेख     हरदोई। अहिरोरी विकास खंड के 15 गांवों में पौधरोपण के नाम पर हुए खेल पर पर्दा डालने की कोशिशें तेज हो गईं हैं। संबंधित गांवों में तैनात सचिवों पर अभिलेखों में बैक डेट में हस्ताक्षर कराने का दबाव बनाया जा रहा है। उधर दूसरी ओर पौधरोपण से संबंधित अभिलेख मनरेगा उपायुक्त के सामने 28 नवंबर को प्रस्तुत नहीं किए गए। अहिरोरी में मनरेगा के तहत 15 गांवों में पौधरोपण का दावा कर पौधों की खरीद के नाम पर साढ़े छह लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया।डीएम और सीडीओ ने प्रकरण संज्ञान में लेकर मनरेगा उपायुक्त से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। उपायुक्त प्रमोद सिंह चंद्रौल ने अहिरोरी बीडीओ अमरेश सिंह चौहान और एडीओ आईएसबी राजीव पांडेय से जवाब तलब किया है। 28 नवंबर तक स्पष्टीकरण देने और पौधरोपण से संबंधित पत्रावलियां उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए थे। मनरेगा उपायुक्त प्रमोद सिंह चंद्रौल ने बताया कि ब्लाक से पौधरोपण से संबंधित पत्रावलियां अभी उपलब्ध नहीं ...

*पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी द्वारा चुनाव हेतु पोलिंग पार्टियों को ब्रीफ कर किया रवाना*

*पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी द्वारा चुनाव हेतु पोलिंग पार्टियों को ब्रीफ कर किया रवाना*   *आज दिनांक 30/11/20 को जीआईसी मैदान हरदोई से कल होने वाले एम.एल.सी.चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदोई श्री अनुराग वत्स व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय हरदोई श्री अविनाश कुमार द्वारा ब्रीफ कर रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को चुनाव कर्मियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जाने हेतु निर्देश दिए,साथ ही महोदय द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी के साथ-साथ उच्चाधिकारियों से तत्काल संपर्क करें।इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पोलिंग पार्टियों को शासन के निर्देशानुसार कोविड -19 गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।पुलिस अधीक्षक महोदय तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया। ब्रीफिंग के दौरान नोडल पुलिस अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल याद...

उन्नाव जनपद मे बहु चर्चित माखी कांड में पीड़िता के अधिवक्ता महेन्द्र सिंह का हुआ निधन-*

  उन्नाव जनपद मे बहु चर्चित माखी कांड में पीड़िता के अधिवक्ता महेन्द्र सिंह का हुआ निधन-*      28 जुलाई सन 2019 को एक्सीडेंट में घायल होने के बाद लगातार अभी तक कोमा में होने के कारण मामलों की जांच कर रही सी बी आई नही ले पाई थी बयान  एक्सीडेंड को लेकर पीड़िता के चाचा की तहरीर पर भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित अन्य पर हुआ था मुकदमा दर्ज आज सुबह 7 बजे उन्नाव जिला अस्पताल में हुआ अधिवक्ता महेंद्र का निधन इस मामले में सबसे अहम बात  न्यायालय से सजा पाए पुर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर , पीड़िता का परिवार ,एवम मृतक अधिवक्ता महेन्द्र सिंह सब एक ही गांव के निवासी और आसपास ही सबके मकान जब मुकदमे बाजी शुरु हुई थी उसके बाद विगत वर्ष 28 जुलाई 2019 दिन रविवार को रायबरेली जेल में बन्द पीड़िता के चाचा से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से मृतक अधिवक्ता महेन्द्र सिंह पीड़िता व उसके परिवार को लेकर मिलने जा रहे थे  रास्ते मे हुए एक्सीडेंट में मौके पर ही पीड़िता की चाची व उसकी बहन की मौत हो गई थी  जबकि गम्भीर हालत में पीड़िता व अधिवक्ता को लखनऊ से दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया थ...

*कब्रिस्तानो को भी नहीं बख्स रहे हैं -भू माफिया*

*कब्रिस्तानो को भी नहीं बख्स रहे हैं -भू माफिया*     *भू माफियाओं द्वारा आए दिन किया जा रहा अवैध कब्जा व निर्माण*  *अयोध्या*        मामला अयोध्या जनपद के रूदौली तहसील के बिराहिमपुर स्थित श्मशान को भी भू माफियाओं द्वारा नही बख्शा जा रहा है तथा भू माफियाओं द्वारा जमींदार को मोटी रकम देकर बैनामा भी करवाया जा रहा है             इस विषय पर बात करने पर हिन्दू युवा वाहिनी के तहसील महामंत्री सुधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि सैदपुर रोड पर हामिद अली पब्लिक स्कूल के पीछे उनका पुस्तैनी श्मशान है जिसमे उनके खानदान व परिवार के लोगो की मिट्टियां पचासों वर्षों से होती चली आ रही है जिस भूमि पर आज भी कच्ची व पक्की कब्रें बनी हैं लेकिन इन कब्रों को भू माफियाओं द्वारा अनदेखा कर दिया जा रहा है व उन जमीनों पर दबंगई के बल पर जबरजस्ती निर्माण भी किया जाता है            उपरोक्त श्मशान भूमि के अगल बगल प्लाटिंग की भूमि होने की वजह से भू माफियों की गंदी नजर इस श्मशान पर भी पड़ी और इस श्मशान की भूमि का बैनामा कर दिया जिसकी स...

बदायूँ जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी महोदय ,अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उपाधीक्षक बदायूं सदर ,जिला विकास अधिकारी ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में एसपीसीए ,जिला गौ संरक्षण समिति, व जिला स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बदायूँ जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी महोदय ,अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उपाधीक्षक बदायूं सदर ,जिला विकास अधिकारी ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में एसपीसीए ,जिला गौ संरक्षण समिति, व जिला स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।     जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपर मुख्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोई भी पशु मेला /हाट /बाजार में बिना टैग के क्रय विक्रय न कराए जाए साथ ही परिवहन के समय 5 किलोमीटर से अधिक दूरी होने पर फिट फ़ॉर ट्रैवल सर्टिफिकेट एवं पशु के कान में टैग लगना अनिवार्य रखा जाए पुलिस विभाग सुनिश्चित करें कि पशु के कान में टैग एवं फिट फॉर ट्रैवल सर्टिफिकेट के साथ-साथ परिवहन के समय ट्रक पर एनिमल कैरियर लिखा हो, फर्स्ट एड बॉक्स हो तथा वाहन में बड़े पशु के लिए 2 स्क्वायर मीटर से कम जगह न हो। पंजीकृत गौशाला संचालकों को निर्देशित किया गया कि वह अपनी गौशालाओं पर वर्मी कंपोस्ट, गोमूत्र संचय करने की कार्यवाही करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह जनपद में मौजूद समस्त पं...

अज्ञात युवक की हुई एक्सीडेंट में मृत्यु

  उन्नाव जनपद तहसील वह कोतवाली बांगरमऊ के हाफीजा बाद पेट्रोल पम्प के पास हुआ सडक हादसा मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर ट्राली से हुआ एक्सीडेंट मोटरसाइकिल के ऊपर से ट्राली का पहिया निकल गया।   जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी अभी भी युवक की पहचान नहीं हो पा रही है मौके पर लगी भीड़ लेकिन मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी।।

*जिला शाहजहांपुर की सनसनीखेज 4 ब्रेकिंग न्यूज़*

*जनपद शाहजहांपुर मे थाना तिलहर पुलिस को मिली बड़ी कामयावी,*   *अवैध कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए मय उपकरणो के साथ अभियुक्तगणो को किया गिरफ्तार।*    *जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*                श्री एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक महोदय,शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध कच्ची शराब की कसीदगी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत , श्रीमती अपर्णा गौतम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में, श्री परमानन्द पाण्डेय क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में थाना तिलहर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, थाना क्षेत्र मे दिनांक 29.11.2020 को अलग अलग स्थानो से मुखविर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा मे अवैध कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए मय उपकरणो के साथ 04 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार व एक बांछित जिनके विरुद्ध अबकारी अधिनियम की सुसंगत थाना मे अभियोग पंजीकृत किया गया l   *जनपद शाहजहांपुर मे यातायात माह के अंतर्गत श्री जसवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जलालाबाद द्वारा...

उन्नाव कोविड - 19 दिनांक-29.11.2020,  कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उन्नाव। ........................ आज कुल सैंपल टेस्ट हुए= 1604 जिसमे एंटीजन से =925 आर टी पी सी आर से =675 जिला अस्पताल ट्रु नाट से =4 सैंपल जांच किए गए।               अब तक कुल सैंपल टेस्ट हुए = 226945 आज मिले कुल पॉज़िटिव = 3

  उन्नाव कोविड - 19 दिनांक-29.11.2020,  कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उन्नाव। ........................ आज कुल सैंपल टेस्ट हुए= 1604 जिसमे एंटीजन से =925 आर टी पी सी आर से =675 जिला अस्पताल ट्रु नाट से =4 सैंपल जांच किए गए।               अब तक कुल सैंपल टेस्ट हुए = 226945 आज मिले कुल पॉज़िटिव = 3 जिसमे ब्लॉक /क्षेत्र में पाए गए पॉज़िटिव - नवाबगंज =1 शहर उन्नाव =2               अब तक पाए गए कुल (क्रमिक)पॉजिटिव= 4160 सैंपल रिपोर्ट अवेटेड= 2501  अब तक कुल मृत्यु = 76 आज स्वस्थ हुए कुल व्यक्ति =40 जिसमें कोबिड हॉस्पिटल  सरस्वती मेडिकल कालेज से =5 बिछिया =1 होम आइसोलेशन से =2 अन्य कोविड हॉस्पिटल =32 अब तक स्वस्थ हुए कुल व्यक्ति = 3984 कुल सक्रिय केस = 100              मुख्य चिकित्सा अधिकारी                   उन्नाव

*1 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की समाधि विजय घाट नई दिल्ली पर एकत्रित होकर करेंगे बुराड़ी कुच (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा*

  *1 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की समाधि विजय घाट नई दिल्ली पर एकत्रित होकर करेंगे बुराड़ी कुच (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा*           *"""""""""""""""""""""""""* *इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने कहा* किसानों के मसीहा किसानों के लिए हमेशा संघर्ष वे लड़ाई लड़ने वाले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता जी को नजरबंद करना सरकार का बहुत ही निंदनीय कार्य है सरकार के द्वारा एक लोकतांत्रिक देश में संविधानिक अधिकार से किसानों को वंचित किया जा रहा है। लोकतंत्र में किसी को भी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखने का अधिकार है अच्छा होता कि सरकार कृषि विशेषज्ञों के द्वारा तीनों कानूनों के जमीनी स्तर पर असर की समीक्षा करवाती और विशेषज्ञों के द्वारा अनुशंसा के आधार पर किसान नेताओं के साथ विचार विमर्श करके जरुरी संशोधन करती।   *जब तक सरकार किसानों के हित को देखते हुए कृषि कानूनों में जरूरी संशोधन नहीं करवाती पूरे देश के किसान ...

*सोनभद्र ब्रेकिंग न्यूज़- सोनभद्र पुलिस ने रचा कीर्तिमान*

आज दिनांक 29.11.2020 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 161/2020 धारा 363,302,201 आईपीसी का सफल अनावरण करते हुए अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त दिलीप कुमार शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा निवासी सेक्टर 4 झोपड़ी साईं मंदिर के पास थाना ओबरा सोनभद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।     आज दिनांक 29.11.2020 को थाना राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 776/20 धारा 379,411 आईपीसी में वांछित चल रहे अभियुक्तगण 1- दिलीप कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय राजकुमार सिंह निवासी मिश्रौलिया थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र उम्र 19 वर्ष 2- आकाश सिंह उर्फ अभिषेक सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी बछौधा थाना रा०गंज सोनभद्र उम्र-19 वर्ष 3- सुनील कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय मुरली शर्मा निवासी बछौधा रा0गंज जनपद सोनभद्र को मय माल के गिरफ्तार कर चालान मा० न्यायालय किया गया ।      पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम हेतु क्षेत्राधिकारी घोरावल के नेतृत्व में थाना करमा पुलिस द्वारा ग्राम- लोहरतलिया,सरौल...

 शास्त्री नगर में डॉक्टर पैथ लैब का बी के शर्मा हनुमान ने शुभारंभ किया।

 शास्त्री नगर में डॉक्टर पैथ लैब का बी के शर्मा हनुमान ने शुभारंभ किया।   गाजियाबाद शास्त्री नगर डीडीए मार्केट डी ब्लॉक दुकान नंबर 16 निकट डॉ आशीष शर्मा क्लिनिक डॉ लाल पैथ लैब का शुभारंभ विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान के कर कमलों द्वारा किया गया एवं डॉ आशीष शर्मा ने ज्योति प्रज्वलन कर शुभारंभ किया इस अवसर पर विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि क्षेत्र की विशेष मांग थी कि एक डॉ लाल पैथ लैब की ब्रांच क्षेत्र में होनी चाहिए तो क्षेत्र वासियों की सुविधा हेतु लैब का शुभारंभ किया गया लैब का संचालन राकेश कुमार प्रजापति करेंगे प्रजापति ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या एवं अच्छी लैब की सुविधा न होने पर मन में विचार आया कि एक लैब का शुभारंभ किया जाए जो क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा इस अवसर पर डॉ छोटेलाल, रवि कुमार, प्रमोद कुमार, सुशील गुप्ता, दीपक गुप्ता, राहुल भाटी, श्रीमती आरती प्रजापति, हरीश कटारिया, जितेंद्र कुमार, सारांश कुमार, सुभाष वर्मा, इस संपूर्ण कार्य को सफल कराने में पंडित ओम प्रकाश शर्मा ने मंत्रोच्चार एवं हवन किया,

मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून पास किये जाने के खिलाफ देश के किसान संगठनों द्वारा 26 व 27 नवम्बर से जारी दिल्ली मार्च को केंद्र एवं हरियाणा सरकार के इशारे पर रोकने के लिये पुलिस द्वारा की जा रही दमनकारी कार्यवाही के विरोध में तथा किसानों की माँगो के समर्थन में सी पी एम गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं ने लिंक रोड पर प्रदर्शन किया।

  मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून पास किये जाने के खिलाफ देश के किसान संगठनों द्वारा 26 व 27 नवम्बर से जारी दिल्ली मार्च को केंद्र एवं हरियाणा सरकार के इशारे पर रोकने के लिये पुलिस द्वारा की जा रही दमनकारी कार्यवाही के विरोध में तथा किसानों की माँगो के समर्थन में सी पी एम गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं ने लिंक रोड पर प्रदर्शन किया।   प्रदर्शन में बी के सिंह,जी एस तिवारी,कमलेश्वरी पंडित,राज कुमार पोद्दार,रामबरन,पिंटू,विपिन,तारा चंद,संत कुमार,सूरज ,राजू आदि ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों द्वारा  सरकार से किसानों को दिल्ली रामलीला मैदान तक आने देने तथा उन के साथ जल्द वार्ता करके उनकी माँगो को पूरा करने की मांग की गयी।  

अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही

मोहम्मदी पुलिस ने पकड़ा हरविंदर सिंह यादव को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ

नीमगांव पुलिस द्वारा अभियुक्त टीटू उर्फ प्रवीण कुमार को अवैध असला समेत पकड़ा गया

🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴 संजय मेहता विश्व पंचांग  लेखक-संपादक-गणितकर्ता संजय कुमार मेहता जाले,दरभंगा 30.11.2020       सोमवार नईदिल्ली न्यूयॉर्क सूर्योदय 06.53 06.13 सूर्यास्त 17.31 16.51 चन्द्रोदय 17.32 16.55 चन्द्रास्त 06.34 05.54

🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴 संजय मेहता विश्व पंचांग  लेखक-संपादक-गणितकर्ता संजय कुमार मेहता जाले,दरभंगा 30.11.2020       सोमवार   नईदिल्ली न्यूयॉर्क सूर्योदय 06.53 06.13 सूर्यास्त 17.31 16.51 चन्द्रोदय 17.32 16.55 चन्द्रास्त 06.34 05.54 🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢 मास्को ताइपे सूर्योदय 07.01 07.02 सूर्यास्त 17.38 17.40 चंद्रोदय 17.49 17:51 चंद्रास्त 06.26 06.28 🟡🟡🟡🟡🟡🟡🟡🟡🟡🟡 टोरंटो लंदन सूर्योदय 06.30 05.58 सूर्यास्त 17.08 16.36 चंद्रोदय 17.13 16.41 चंद्रास्त 05.41 05.09 🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴 पेरिस सिडनी सूर्योदय 07.11 07.24 सूर्यास्त 17.48 18.02 चंद्रोदय 19.52 20:06 चंद्रास्त 08.17 08.31 🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵 कोलंबो थिम्पू सूर्योदय 07.02 06.34 सूर्यास्त 17.40 17.12 चंद्रोदय 18.44 19.16 चंद्रास्त 07.12 07.46 🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵  टोक्यो जेनेवा सूर्योदय 06.29 06.44 सूर्यास्त 17.07 17.22 चंद्रोदय 17.11 17.26 चंद्रास्त 06.01 06.06 🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴 सिंगापुर काठमांडू सूर्योदय 08.01 06.37 सूर्यास्त 18.39 17.15 चंद्रोदय 20.43 19.19 चंद्रास्त 09.09 08.47 नोट:-->उपरोक...