चंदौली| जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है|इसी क्रम में सैयद राजा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत को उस समय बड़ी सफलता मिली| कि जब 432 बैक पाउच के साथ एक बोलेरो बरामद किया|
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिव बाबू यादव ने अपनी पुलिस टीम के साथ नौबतपुर के पास नेशनल हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे| उसी समय वाराणसी की तरफ से आती हुई एक बोलेरो दिखाई दीया| उस बोलेरो को रुकवाने का इशारा किया गया| और पुलिस को देखते ही बुलेरो के ड्राइवर बुलेरो छोड़कर फरार हो गया| बोलेरो कि जब पुलिस ने तलाशी ली तो 9 पेटी में कुल 432 एक अवैध शराब बरामद हुआ| पुलिस ने बताया कि बरामद अवैध शराब की बाजार में कीमत लगभग 45000 रुपए बताया जा रहा है| पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है|राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ अमित यादव की रिपोर्ट