बदायूँ जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी महोदय ,अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उपाधीक्षक बदायूं सदर ,जिला विकास अधिकारी ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में एसपीसीए ,जिला गौ संरक्षण समिति, व जिला स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बदायूँ जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी महोदय ,अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उपाधीक्षक बदायूं सदर ,जिला विकास अधिकारी ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में एसपीसीए ,जिला गौ संरक्षण समिति, व जिला स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपर मुख्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोई भी पशु मेला /हाट /बाजार में बिना टैग के क्रय विक्रय न कराए जाए साथ ही परिवहन के समय 5 किलोमीटर से अधिक दूरी होने पर फिट फ़ॉर ट्रैवल सर्टिफिकेट एवं पशु के कान में टैग लगना अनिवार्य रखा जाए पुलिस विभाग सुनिश्चित करें कि पशु के कान में टैग एवं फिट फॉर ट्रैवल सर्टिफिकेट के साथ-साथ परिवहन के समय ट्रक पर एनिमल कैरियर लिखा हो, फर्स्ट एड बॉक्स हो तथा वाहन में बड़े पशु के लिए 2 स्क्वायर मीटर से कम जगह न हो। पंजीकृत गौशाला संचालकों को निर्देशित किया गया कि वह अपनी गौशालाओं पर वर्मी कंपोस्ट, गोमूत्र संचय करने की कार्यवाही करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह जनपद में मौजूद समस्त पंजीकृत गौशालाओं हेतु संरक्षित गोवंश के सापेक्ष 70% गोवंश की उपस्थिति मानकर भरण पोषण हेतु ₹30 प्रतिदिन की दर से भरण-पोषण की पत्रावली तैयार कराएं जिससे गौशालाओं पर संरक्षित गोवंश के भरण पोषण मैं मदद मिल सके ।जहां जहां पर चरागाह मौजूद हैं प्रत्येक विकासखंड में ऐसे दो-दो चरागाह चिन्हित किए जाएं उपायुक्त मनरेगा उस परमनरेगा से ट्रेंच खुदाई व फेंसिंग का कार्य कराएं ,चरागाह जिला कृषि अधिकारी बरसीम व सरसों का बीज उपलब्ध कराएं जिसको चरागाह पर बोया जा सके ।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चरागाह को नजदीकी गोवंश आश्रय स्थल से जोड़ने की कार्यवाही करें ।गोबर से लट्ठा बनाने वाली मशीन अधिशासी अधिकारी उसैत क्रय कर गोबर से लट्ठा बनाने की कार्रवाई करें ,साथ ही जो जनपद में गोबर से लट्ठा बनाए जा रहे हैं उनको अधिशासी अधिकारी कछला अपने यहां विक्रय की व्यवस्था करें जिससे शवदाह गृह कार्य में आ सकें ।