*देवरिया गांव में हुये हत्याकाण्ड का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर*
========================================
जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के दिशानिर्देश में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल मार्ग निर्देशन में थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार सिंह सिंह मय पुलिस फोर्स के मु0अ0सं0 475/20/20 धारा 147/148/149/452/323/504/302/308/34 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु बिगही पर मौजूद था , कि मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सोनू यादव पुत्र रामबृक्ष यादव निवासी देवरिया थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर कटघर तिराहे पर मौजूद है अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वासकर मुखबीर को साथ लेकर कटघर तिराहे पर पहुंचा कि दूर से ही मुखबीर ने इशारा कर बताया कि साहब जो व्यक्ति वही सोनू यादव है मुखबिर इशारा कर हटबढ़ गया तत्पश्चात मै थानाध्यक्ष मय हमराहियान के एक बारगी दबिश देकर उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सोनू यादव पुत्र रामबृक्ष यादव निवासी देवरिया थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर बताया जिन्हे मुकदमा उपरोक्त का हवाला देकर व कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 12.35 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण –* दिनांक 26.11.2020 को ग्राम देवरिया गांव में आरकेस्ट्रा में हुई बच्चों के विवाद को लेकर प्रतिवादी गण द्वारा एक राय होकर लाठी ,डण्डा, छड़ व असलहे से लैश होकर घर में घूसकर गाली गुप्ता देते हुए बुरी तरह से मारने पीटने जिससे वादी के पिता विजय प्रताप की मृत्यु हो जाने व अन्य तीन को गम्भीर चोट लगने व बेहोश होने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर वादी श्री आभाष सिंह की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0475/20/20 धारा 147/148/149/452/323/504/302/308/34 भादवि0 विरूद्ध रामअचल यादव उपरोक्त आदि 11 नफर नामजद व 2 व 3 तीन व्यक्ति और नाम पता अज्ञात पंजीकृत हुआ था । उक्त घटना में नामजद 03 अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है। शेष नामजद 08 वांछितों में से आज सोनू यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है तथा शेष 07 वांछित व 02-03 अज्ञात वांछित की तलाश की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
सोनू यादव पुत्र रामबृक्ष यादव निवासी देवरिया थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर
*अभियोग जिसमें गिरफ्तारी की गयी का विवरण –*
मु0अ0सं0 475/20/20 धारा 147/148/149/452/323/504/302/308/34 भादवि0
*अपराधिक इतिहास-*
सोनू यादव पुत्र रामबृक्ष यादव
*गिरफ्तारी का स्थान व समय –*
कटघर तिराहा दिनांक 30.11.2020 समय 12.35 बजे सुबह
*गिरफ्तारी टीम के सदस्यगण-*
1. SO प्रवेश कुमार सिंह
2. उ0नि0 सुरेन्द्र यादव
3. का0 इसराफिल अहमद
4. का0 अंशुमान यादव