धौरहरा खीरी
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने घाघरा नदी में लगाई डुबकी
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर घाघरा नदी के जालिम नगर घाट पर श्रद्धालुओं की समुचित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा प्रभारी निरीक्षक धौरहरा विद्या सागर पाल ,उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक अवधेश कुमार यादव मय फोर्स के साथ लिया।
श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान करने व महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु महिला पुलिस की तैनाती भी की गयी तथा हिदायत की गई कि किनारे व सुरक्षित स्थान पर ही स्नान करें ।प्रशासन द्वारा नदी तट पर गोताखोर व नाविकों की व्यवस्था कराई गई है।