*एन0 सी0 एस0 टी0 , डीएसटी भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र द्वारा हुआ युवा वैज्ञानिकों का सम्मान*
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का युवा वैज्ञानिकों को हमेशा से यही संदेश रहा है कि नवोन्मेष, पेटेंट , उत्पादन और समृद्धि जैसी अति विशिष्ट वैज्ञानिक विचारधारा को हर प्राणी मात्र के अंदर आत्मसात करने की आवश्यकता है , जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाने में प्रशंसनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद (NCSTC) , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र लखनऊ द्वारा ग्रामीण एवं सुदूर से आए हुए देश के युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित कर सम्मानित किया गया ।
विज्ञान उत्सव रूपी विचारधारा के इस स्वर्णिम अवसर पर डॉ मृदुल शुक्ल जी को विज्ञान के क्षेत्र में उनकी समर्पण भावना को देखते हुए तथा आपके सराहनीय योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा डॉक्टर जगदीश चंद्र बसु विज्ञान दल पदक सम्मान 2020 प्रदान किया गया ।
*उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कादीपुर से थाना अखंड नगर क्षेत्र के ग्राम पतार खास के निवासी युवा वैज्ञानिक श्री आनंद पांडेय जी को देशभर में नवाचार संस्कृति को प्रसारित करने के लिए तथा इनोवेशन के प्रति उनकी समर्पण भावना के लिए भारत सरकार द्वारा जगदीश चंद्र बसु विज्ञान दल पदक सम्मान 2020 प्रदान किया गया ।*
तथा भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया डॉक्टर जगदीश चंद्र बसु विज्ञान दल पदक सम्मान वैज्ञानिकों के उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया जिसमें डॉ दिव्यदर्शन तिवारी , डॉ घनश्याम पांडेय ,श्री करुणा नंद चतुर्वेदी जी को डॉक्टर जगदीश चंद्र बसु विज्ञान दल पदक सम्मान 2020 प्रदान किया गया।
तथा श्री यश शुक्ल जी को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार एवं श्री अतुल द्विवेदी जी को जगदीश चंद्र बसु विज्ञान दल पदक 2020 से सम्मानित किया गया ।