*जनपद शाहजहांपुर मे चालक को बंधक बना गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटी*
*जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*
निगोही, शाहजहांपुर गन्ना लेकर चीनी मिल जा रहे चालक को शनिवार रात बंधक बनाकर बदमाश ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट ले गए। ढाई घंटे बाद बदमाशों के चुंगल से छूटने के बाद सुबह चालक ने ट्रैक्टर मालिक व पुलिस को सूचना दी। वहीं, पुलिस लूट के बजाय मुकदमा चोरी की धाराओं में दर्ज कराने के लिए दबाव बनाती रही। मना करने पर मुकदमा दर्ज करने के लिए टाल मटोल शुरू कर दिया।
सिधौली थाना क्षेत्र के बिलंदपुर गांव निवासी मनोहर लाल गांव के ही सतेंद्र सिंह का गन्ना लेकर डालमिया चीनी मिल जा रहा था। डेढ़ बजे ढकिया तिवारी व छतेनी गांव के बीच पीछे से एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ट्रैक्टर को रोक लिया। मनोहर को रस्सी से बांधकर गन्ने के खेत में डाल दिया। तीन बदमाश गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चले गए। एक बदमाश चार बजे तक मनोहर की कनपटी पर तमंचा लगाए रहा, ताकि ट्रैक्टर-ट्रॉली थाना क्षेत्र से बाहर निकल सके। सुबह चंगुल से छूटने के बाद मनोहर ने सतेंद्र को सूचना दी। पुलिस ने खेत में छानबीन की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
ट्वीट के बाद दौड़ी पुलिस
लूट की घटना निगोही पुलिस पहले दबाने का प्रयास करती रही, लेकिन किसी ने घटना पुलिस के उच्चाधिकारियों को ट्वीट दी। एसपी एस आनंद के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह ने घटना की जानकारी जुटाना शुरू की।
तहरीर बदलवाने का बनाया दबाव
ट्रैक्टर मालिक सतेंद्र ने जब लूट की तहरीर दी तो निगोही पुलिस ने चोरी की तहरीर लिखकर लाने का दबाव बनाया। मना करने पर सिधौली थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा। घटना निगोही थाना क्षेत्र में होने की बात कही तो पुलिस तहरीर लेकर शांत बैठ गई।
वर्जन
तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जांच चल रही है। जल्द ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर ली जाएगी।
मनोहर सिंह, प्रभारी निरीक्षक