*जनपद शाहजहांपुर मे हाईवे पर लगे संकेतक रोकेंगे हादसे*
*जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*
शाहजहांपुर हर साल कोहरे का धुंध बढ़ते ही हादसों में भी वृद्धि हो जाती है। ऐसे में सुरक्षित यातायात के लिए परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। ब्लैक स्पाट के अलावा 61 ऐसे स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां संकेतक लगाए जा रहे हैं। जरूरत के हिसाब से सड़क के बीच डिवाइडर के लिए सफेद व पीली पट्टी भी लगाई जाएगी। एसपी ने शहर में मॉनीटरिग की जिम्मेदारी सीओ सिटी प्रवीण कुमार को सौंपी है, जो ट्रैफिक पुलिस के साथ देर रात तक लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्यूटी दे रहे हैं। शराब पीकर वाहन चलाने व अन्य नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई करा रहे है।
यहां लगेंगे संकेतक
अल्हागंज में सात, सेहरामऊ दक्षिणी, कांट व कलान में पांच-पांच, सिधौली, खुटार में चार-चार, जलालाबाद, कटरा, तिलहर, रामचंद्र मिशन, मिर्जापुर, निगोही, पुवायां, मदनापुर व रोजा, शहर में तीन-तीन व बंडा में एक स्थान को संकेतक लगाने के लिए चिह्नित किया है।