*जनपद शाहजहांपुर मे माफिया की प्रशासन में घुसपैठ, मिलती है पल-पल की सूचना*
*जनपद शाहजहांपुर जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*
कलान, शाहजहांपुर धान माफिया की प्रशासनिक तंत्र में मजबूत घुसपैठ है। अधिकारियों के पल-पल की सूचना के साथ ही उनसे होने वाली बातचीत भी माफिया तक पहुंच रही है। इसका भंडाफोड़ कलान के एक धान खरीद केंद्र पर हुआ।
यहां दो किसान एक सप्ताह से बिक्री के लिए लाए गए धान को रखा रहे थे। क्रय केंद्र प्रभारी समेत किसी को भी अन्नदाता पर तरस नहीं आया, लेकिन दोपहर में ट्रॉली में बोरो में भरकर लाए गए धान की आते ही केंद्र पर तौल शुरू हो गई। किसानों ने इसकी शिकायत एसडीएम रमेश बाबू से की तो उन्होंने कार्रवाई के बजाय खुद को शहर से बाहर बताया। कहा सोमवार को मामला दिखवाएंगे, लेकिन दो मिनट बाद ही धान खरीद केंद्र पर मौजूद कर्मचारी के पास एसडीएम के ड्राइवर का फोन आया। उसने बताया कि शिकायत ऊपर तक पहुंच गई है। उसने अभिलेख दुरुस्त करने की सलाह भी दे दी। संयोग से वहां मौजूद किसानों ने भी हैंडफ्री फोन से एसडीएम के ड्राइवर की बात सुन ली। कुछ लोगों ने एसडीएम से बात करके आपत्ति भी दर्ज कराई, लेकिन धान के कारोबारियों का बाल बांका न हुआ। क्रय केंद्र पर कथित व्यापारी का धान तौल लिया गया। किसान रातभर धान रखाते ही रह गए।
वर्जन
किसानों का फोन आया था। लेखपाल से किसानों के धान की देर शाम तक तौल कराई गई। ड्राइवर राम नरेश की जो क्रय केंद्र कार्मिक जितेंद्र से बात हुई, उसकी जानकारी है। मैंने ही ड्राइवर से बात करने के लिए कहा था।
रमेश बाबू, एसडीएम