*जनपद शाहजहांपुर मे नकली के कारोबार की संख्या सैकड़ा*
शाहजहांपुर नकली खाद के कारोबार में सौ से ज्यादा कारोबारियों के शामिल होने के आसार है। पुलिस व कृषि विभाग की जांच में माफिया चिह्नित किए जा चुके हैं। जांच टीमों ने शाहजहांपुर समेत समीपवर्ती जिलों में नेटवर्क फैला दिया है। जल्द ही शातिर गिरफ्त में होंगे। चिह्नित जनपदों की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।
नकली खाद के कारोबार में मुख्य सरगना आयुष गोयल समेत पंकज वर्मा को पकड़े जाने के बाद पुलिस व कृषि विभाग टीम को कई नामचीन लोगों के कारोबार में लिप्त होने का क्लू मिला है। इसके लिए टीम बदायूं, बरेली, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर समेत कई जिलों तक पहुंच चुकी है। सीमाओं पर निगरानी बढ़ गई है।
मोबाइल में मिले नंबरों पर की जा रही पड़ताल
नकली के मुख्य सरगना आयुष गोयल व पंकज वर्मा के मोबाइल से तमाम नंबर ट्रेस हुए है। जिनकी मदद से पुलिस तमाम नामचीन लोगों तक पहुंच गई है। कभी भी उन्हें उठाया जा सकता है। पुलिस के अनुसार नकली खाद के गिरोह में सौ से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अनुमान है।
नकली खाद के गैंग का पर्दाफाश होने के बाद अब नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। जल्द ही कई और नाम को सामने लाया जाएगा। कृषि निदेशालय भी काफी सख्ती से कार्रवाई में लगा है।
डा. सतीश चंद्र पाठक, जिला कृषि अधिकारी