*जनपद शाहजहांपुर मे यातायात माह के समापन अवसर पर यातायात माह में सहयोग करने वाले व्यापारी संगठनों,* *
*जनपद शाहजहांपुर मे यातायात माह के समापन अवसर पर यातायात माह में सहयोग करने वाले व्यापारी संगठनों,* *
एनसीसी कैडेटस, छात्र-छात्राओं, कलाकारों, व्यापारियों व समाजसेवियों का आभार व्यक्त कर*
*पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा प्रसंशा पत्र भेंट कर किया गया सम्मानित ।*
*जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*
दिनाँक 01.11.2020 को श्री एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा यातायात माह का शुभारम्भ किये जाने के साथ ही श्रीमती अपर्णा गौतम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रवीण कुमार क्षेत्राधिकारी यातायात/ नगर, श्री चंद्र प्रकाश शुक्ल प्रभारी निरीक्षक यातायात सहित समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थाना प्रभारियों को जनता को यातायात के नियमों की जानकारी देकर यातायात के नियमों का शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु दिशा निर्देश दिये गये ।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा यातायात माह के अन्तर्गत नागरिकों की सडक सुरक्षा, सभी वाहन चालकों को समान रूप से यातायात की सुविधा प्रदान करने, जनता को जाम की गम्भीर समस्या के निदान के साथ साथ यातायात के नियमों की जनजागरुकता हेतु यातायात पुलिस शाहजहाँपुर व जन सहयोग द्वारा विभिन्न प्रकार से यातायात के संकेतकों की जगह-जगह पर फ्लेक्सी, वाहनों पर स्टीकर चस्पा कराकर मूकबधिर व्यक्तियों को प्रथमिकता के आधार पर रास्ता देने व कलाकारों द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से जनता को यातायात नियमों की जानकारियों व पालन करने के सम्बन्ध में विभिन्न आयोजन कराये गये ।
इसी क्रम आज दिनाँक 30.11.2020 को पुलिस लाइन सभागार शाहजहाँपुर में सम्मानित इलैक्ट्रानिक/ प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार बन्धु, उद्योग व्यापार मंडल( कंछल गुट ), एनसीसी कैडेटस, छात्र-छात्राओं, कलाकारों, व्यापारियों व समाजसेवियों की उपस्थिति में यातायात माह के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
यातायात माह समापन के आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यातायात माह में सहयोग करने वाले श्री वेद प्रकाश गुप्ता ज़िला अध्यक्ष व्यापार मंडल व श्री सचिन बाथम महानगर अध्यक्ष व उनके संगठन के पदाधिकारियों , लायन्स क्लब शाहजहाँपुर “सहेली” ग्रुप की ला0 मीरा सेठ चार्टड प्रेसीजेन्ट, ला0 कंचन अरोरा अध्यक्ष, ला0 शिल्पी गुप्ता सचिव, ला0 रुपा पाण्डेय अध्यक्ष, कैंब्रिज कान्वेंट स्कूल पुवायां प्रबंध समिति, एनसीसी कैडेटस, छात्र-छात्राओं, कलाकारों, व्यापारियों
यातायात माह समापन कार्यक्रम का संचालन श्री नरेन्द्र सक्सेना द्वारा किया गया, कार्यक्रम में व्यापार मंडल के युवा ज़िला अध्यक्ष उवैस हसन खां, कुंज बिहारी अग्रवाल, श्याम मोहन अग्रवाल, राजीव खन्ना, सतीश गुप्ता, मो नासिर, अशोक गुप्ता, हनी सिंह, बंकिन सूरी, मुकुन्द खन्ना,मुस्ताक खां, विनय अग्रवाल आदि, लीड कांवेन्ट के मो जमाल व प्रधानाचार्य तराना जमाल, कैम्ब्रिज कान्वेंट पुवायां से विनायक अग्रवाल, आल सैन्टस स्कूल से प्रधानाचार्या शैल सक्सेना, एन टी आई से डायरेक्टर अंशुमन मैसी, जी एफ कालेज से डा. पुनीत मनीषी आदि उपस्थित रहे ।