जीआईसी से डीएम-एसपी की मौजूदगी में मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां
लखीमपुर खीरी 30 नवंबर 2020। सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज से जिले के सभी 61 पोलिंग पार्टियां लखनऊ खंड स्नातक एवं खंड शिक्षक निर्वाचन 2020 संपन्न कराने हेतु रवाना हुई।
जीआईसी पहुंचकर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय दुल ने सभी पोलिंग पार्टियों को मंगलवार को होने वाले निर्वाचन को सकुशल, निर्विघ्नं एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो ऑब्जर्वर से समन्वय स्थापित करते हुए अपने कार्य दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुल 19 मतदान केंद्रों पर 34564 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में विकासखंड पलिया,निघासन,ईसानगर,रमियाबेहड़,लखीमपुर,फूलबेहड़, नकहा, बेहजम, बांकेगंज, बिजुआ, पसगवां व मितौली, नगर पालिका परिषद कार्यालय मोहम्मदी, गोला गोकरण नाथ व पलियाकला, नगर पंचायत कार्यालय ओयल, सिंगाही व धौरहरा एवं जिला पंचायत कार्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया। इस मतदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट 61 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए। कुल 61 बूथ बनाए गए हैं जिसमें स्नातक हेतु 49 व शिक्षक हेतु 12 बूथ है।