*कब्रिस्तानो को भी नहीं बख्स रहे हैं -भू माफिया*
*भू माफियाओं द्वारा आए दिन किया जा रहा अवैध कब्जा व निर्माण*
*अयोध्या*
मामला अयोध्या जनपद के रूदौली तहसील के बिराहिमपुर स्थित श्मशान को भी भू माफियाओं द्वारा नही बख्शा जा रहा है तथा भू माफियाओं द्वारा जमींदार को मोटी रकम देकर बैनामा भी करवाया जा रहा है
इस विषय पर बात करने पर हिन्दू युवा वाहिनी के तहसील महामंत्री सुधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि सैदपुर रोड पर हामिद अली पब्लिक स्कूल के पीछे उनका पुस्तैनी श्मशान है जिसमे उनके खानदान व परिवार के लोगो की मिट्टियां पचासों वर्षों से होती चली आ रही है जिस भूमि पर आज भी कच्ची व पक्की कब्रें बनी हैं लेकिन इन कब्रों को भू माफियाओं द्वारा अनदेखा कर दिया जा रहा है व उन जमीनों पर दबंगई के बल पर जबरजस्ती निर्माण भी किया जाता है
उपरोक्त श्मशान भूमि के अगल बगल प्लाटिंग की भूमि होने की वजह से भू माफियों की गंदी नजर इस श्मशान पर भी पड़ी और इस श्मशान की भूमि का बैनामा कर दिया जिसकी सामूहिक शिकायत ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करवाई गई है