मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून पास किये जाने के खिलाफ देश के किसान संगठनों द्वारा 26 व 27 नवम्बर से जारी दिल्ली मार्च को केंद्र एवं हरियाणा सरकार के इशारे पर रोकने के लिये पुलिस द्वारा की जा रही दमनकारी कार्यवाही के विरोध में तथा किसानों की माँगो के समर्थन में सी पी एम गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं ने लिंक रोड पर प्रदर्शन किया।
मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून पास किये जाने के खिलाफ देश के किसान संगठनों द्वारा 26 व 27 नवम्बर से जारी दिल्ली मार्च को केंद्र एवं हरियाणा सरकार के इशारे पर रोकने के लिये पुलिस द्वारा की जा रही दमनकारी कार्यवाही के विरोध में तथा किसानों की माँगो के समर्थन में सी पी एम गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं ने लिंक रोड पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में बी के सिंह,जी एस तिवारी,कमलेश्वरी पंडित,राज कुमार पोद्दार,रामबरन,पिंटू,विपिन,तारा चंद,संत कुमार,सूरज ,राजू आदि ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों द्वारा
सरकार से किसानों को दिल्ली रामलीला मैदान तक आने देने तथा उन के साथ जल्द वार्ता करके उनकी माँगो को पूरा करने की मांग की गयी।