निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, सकुशल, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष ढ़ग से सम्पन्न कराने में सबकी अहम भूमिका हैः-जिला निर्वाचन अधिकारी
निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, सकुशल, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष ढ़ग से सम्पन्न कराने में सबकी अहम भूमिका हैः-जिला निर्वाचन अधिकारी
समस्त बूथो पर कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित करवायेः-अविनाश कुमार
हरदोई, 29 नवम्बर 2020:- आगामी 01 दिसम्बर 2020 को होने वाले लखनऊ खण्ड शिक्षक/स्नातक निर्वाचन 2020 की तैयारियो के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जोनल/सेक्टर एवं प्रभारी अधिकारियो के साथ विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, सकुशल, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष ढ़ग से सम्पन्न कराने में आप सबकी अहम भूमिका है, तथा आप सभी का यह दायित्व होगा कि आपके क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता का पालन अक्षरशः किया जाये।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि 30 नवम्बर 2020 को प्रातः 10 बजे पोलिंग पार्टियां जीआईसी ग्राउण्ड से रवाना की जायेगी तथा पोलिंग पार्टियों के साथ ही पुलिस फोर्स को भी रवाना किया जायेगा तथा निर्वाचन के उपरान्त पुलिस फोर्स निर्वाचन टीम के साथ ही वापस आयेगे। उन्होने सभी सेक्टर मजिस्टेट निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रो में पड़ने वाले मतदेय स्थल से सम्बन्धित मतदान टोलियो को मतदान सामग्री सहित समय से रवाना होने तथा सभी मतदान टोलियो के मतदान स्थल पर पहुॅचने की अद्यतन सूचना से अवगत करायेगे तथा इसके साथ ही समस्त बूथो पर कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित करवाते हुए मास्क, सेनिटाइजर, गल्बस आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि मतदेय स्थल पर पीठासीन अधिकारी के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने अनुमति नही होगी। मतदान दिवस पर प्रत्येक दो घंटे के उपरान्त पोलिंग का प्रतिशत एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन के सम्बन्ध में सूचना कन्ट्रोलरूम को उपलब्ध करायेगंे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक के उपरान्त जीआईसी पहुॅचकर पोलिंग पार्टियो के रवानगी स्थल पर की गयी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्ब्न्धित अधिकारियो को दिये।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव, समस्त जोनल/सेक्टर मैजिस्ट्रेट
एवं प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।