*पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी द्वारा चुनाव हेतु पोलिंग पार्टियों को ब्रीफ कर किया रवाना*
*आज दिनांक 30/11/20 को जीआईसी मैदान हरदोई से कल होने वाले एम.एल.सी.चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदोई श्री अनुराग वत्स व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय हरदोई श्री अविनाश कुमार द्वारा ब्रीफ कर रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को चुनाव कर्मियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जाने हेतु निर्देश दिए,साथ ही महोदय द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी के साथ-साथ उच्चाधिकारियों से तत्काल संपर्क करें।इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पोलिंग पार्टियों को शासन के निर्देशानुसार कोविड -19 गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।पुलिस अधीक्षक महोदय तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया। ब्रीफिंग के दौरान नोडल पुलिस अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल यादव अपर जिलाधिकारी संजय सिंह तथा जनपद के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।*