सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

■■ *कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 31 दिसंबर 2020।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 904 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 01 पॉजिटिव एवं 903 नेगेटिव हैं। इसी के साथ 02 अन्य लैब व 08 एंटीजन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। *अतः इस प्रकार कुल आज (01+02+08=11) पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।*

 ■■ *कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 31 दिसंबर 2020।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 904 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 01 पॉजिटिव एवं 903 नेगेटिव हैं। इसी के साथ 02 अन्य लैब व 08 एंटीजन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। *अतः इस प्रकार कुल आज (01+02+08=11) पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।* *तहसील सदर : 06* एसएसबी मजरा फॉर्म-03 नौरंगाबाद-01 ओयल-01 सरबती देवी कॉलोनी-01 *तहसील पलिया : 01* बजाज चीनी मिल्स-01 वही 04 संक्रमित मरीज अभी ट्रैक किया जा रहा हैं। *अद्यतन जानकारी* कुल केस 7473 रिकवरी :7264 एक्टिव केस : 121                                                                                                                                    ...

*सेवानिवृति* आज दिनांक 31.12.2020 को जनपद खीरी से 06 पुलिसकर्मी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए| इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों को फूल-माला पहनाकर व उपहार भेंट कर उनके आगामी सुखमय जीवन की शुभकामनाएं देकर विदा किया गया।

 *सेवानिवृति*   आज दिनांक 31.12.2020 को जनपद खीरी से 06 पुलिसकर्मी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए|  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों को फूल-माला पहनाकर व उपहार भेंट कर उनके आगामी सुखमय जीवन की शुभकामनाएं देकर विदा किया गया। *सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों का विवरण निम्नवत है-* 1.निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय – वाचक पुलिस अधीक्षक खीरी 2.उ0नि0 सतगुरू प्रसाद – डायल 112 3.उ0नि0 रामकुमार – डायल 112 4.हे0का0 उमराई – डायल 112 5.हे0का0 रामकृष्ण पाण्डेय – थाना गोला 6.संदेश वाहक राजकुमार - रेडियोशाखा

*पूर्व प्रधान का मतदाता सूची से नाम गायब*

*पूर्व प्रधान का मतदाता सूची से नाम गायब* ======================================== जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर गोरखपुर जनपद के विकास खंड ब्रह्मपुर के ग्राम सभा निबही के पूर्व ग्राम प्रधान रामनरायन जायसवाल का नाम नये मतदाता सूची से गायब है|रामनरायन जायसवाल ने बताया है कि इसकी शिकायत रजिस्ट्रार कानूनगो से किया हू तथा अपना नाम पुन: डालने के लिए आनलाईन शिकायत तथा प्रारूप 17 भरकर बी०एल०ओ० को भरकर जमा करा दिया गया है|       विकास खंड ब्रह्मपुर के ग्राम सभा निबही के पूर्व प्रधान रहे रामनरायन जायसवाल पुत्र जगरूप का नाम मकान नंबर 43 में थाकिन्तु अन्तिम मतदाता सूची में पूरे परिवार का नाम है लेकिन उनका नाम गायब है|

थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 20लीटर कच्ची शराब सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 20लीटर कच्ची शराब सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार  किया गया। बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/ बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 30-12-2020 को थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त  सतेंद्र पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी मोहल्ला लेखपाल कालोनी कस्बा बबराला थाना गुन्नौर जनपद संभल को मय  20 लीटर कच्ची शराब अवैध खाम के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 298/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों से 02 वांछित अभि0गण एवं शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों से 02 वांछित अभि0गण एवं शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 10  व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 30.12.2020 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 257/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के एक वांछित अभियुक्त रामवरन पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम कमलईयापुर थाना उसहैत जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना बिल्सी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 338/20 धारा 363 भादवि से संबंधित एक वांछित  अभियुक्त सेवेन्द्र सिंह पुत्र कुशल पाल सिंह नि0 ग्राम सतेती पट्टी सुकाल थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।  शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत  थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा 04 अभि0गण 1-   अनिल पुत्र देवेंद्र 2. ओमकार पुत्र स्व:र्श्री राम 3. सुगर पाल पुत्र स्व: श्री राम 4. धरम वीर पुत्र स्व: श्री राम निवासी गाना पहाड़पुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना मुजरिया पुलिस...

भक्तों ने किया विशाल भंडारे का आयोजन

 भक्तों ने किया विशाल भंडारे का आयोजन बदायूँ खितौरा उघैती थाना क्षेत्र के कस्बा खितौरा में कोनार्क  मंदिर पर  पाल समाज  द्वारा हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी पूजा-अर्चना के साथ ही विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के  ग्रामीणों ने भोलेनाथ  का आर्शीवाद लेकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया,इस मौके पर  तिलक सिंह ,धर्मवीर पाल , मणिकांत पाल, बुद्वपाल ,डाल सिंह, ओमप्रकाश पाली, महेश पाल ,ज्ञान सिंह ,सुरेंद्र पाल सहित सभी ग्रामीण  मौजूद रहे।

पुलिस कमिश्नर लखनऊ ध्रुव ठाकुर व LoJcp की अगुवाई में कोविड19 से लखनऊ की जनता को जागरूक करने के लिये 1090 चौराहे से निकाली गई मोटरसाइकिल मोबाइल रैली।

 पुलिस कमिश्नर लखनऊ ध्रुव ठाकुर  व LoJcp की अगुवाई में कोविड19 से लखनऊ की जनता को जागरूक करने के लिये 1090 चौराहे से निकाली गई मोटरसाइकिल मोबाइल रैली।

CP/Jt.CP L&O के द्वारा आगामी नव वर्ष के अवसर पर कमिश्नरेट लखनऊ के प्रमुख होटल्स/ रेस्टोरेंट्स/बार/क्लब्स/मॉल्स के संचालकों तथा मैनेजर्स के साथ यूपी 112 में मीटिंग कर कोविड_19 की गाइडलाइंस के अनुपालन एवं कानून व्यवस्था/यातायात विषयक दिये निर्देश।

 CP/Jt.CP L&O के द्वारा आगामी नव वर्ष के अवसर पर कमिश्नरेट लखनऊ के प्रमुख होटल्स/ रेस्टोरेंट्स/बार/क्लब्स/मॉल्स के संचालकों तथा मैनेजर्स के साथ यूपी 112  में मीटिंग कर कोविड_19 की गाइडलाइंस के अनुपालन एवं कानून व्यवस्था/यातायात विषयक दिये निर्देश।

*सीतापुर समाचार* *संघ के स्वयंसेवकों ने की गौ सेवा*

*सीतापुर समाचार* *संघ के स्वयंसेवकों ने की गौ सेवा*   सीतापुर के खैराबाद में एक गौ पुत्र  अधिक ठण्ड के कारण उसकी हालत अत्यधिक खराब हो गई जिसको राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गौ सेवा गतिविधि के लोगों ने ई रिक्शा पर लिटा कर गौ सेवा चिकित्सा केन्द्र पर पहुचाया! जिससे उसकी जान बच सकी  राधे श्याम , गौरव , अभिषेक , आदि गौसेवकों कि मदद से यह कार्य किया गया! 

*प्रधानमंत्री वादा निभाओ, बुन्देलखंड को राज्य बनाओ एवं ओरछा को राजधानी बनाओ के जोरदार नारे बाजी के साथ गांधी पार्क से एक सैकड़ा दो पहिया वाहनों पर सवार होकर बुन्देली योद्धाओ ने ओरछा के लिए प्रस्थान किया*।

       *प्रधानमंत्री वादा निभाओ, बुन्देलखंड को राज्य बनाओ एवं ओरछा को राजधानी बनाओ के जोरदार नारे बाजी के साथ गांधी पार्क से एक सैकड़ा दो पहिया वाहनों पर सवार होकर बुन्देली योद्धाओ ने ओरछा के लिए प्रस्थान किया*।       झंडे, तख्तियां, बेनर, लाऊड स्पीकर के साथ बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में दो पहिया वाहन रैली कचहरी, सदर बाजार, भट्टा गाँव, कुम्हररा, आज़ाद पूरा होते हुए ओरछा पहुंची जहाँ मध्य प्रदेश से बुन्देलखंड क्षेत्र से आये भारी संख्या में उपस्तिथ राज्य समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में जाकर राजा राम सरकार के दर्शन किये। दर्शनोपरांत राजा राम सरकार को बुन्देलखंड राज्य शीघ्र करवाने एवं ओरछा को राजधानी बनाये  जाने की अर्जी लगाई। मंदिर प्रांगड़ में पूजन करवाये गए राम बन्धन को उपस्थित लोगों की कलाई पर बंधवाया कर शपथ दिलवाई गई कि जब तक बुन्देलखंड राज्य और राजधानी ओरछा नही बन जाएगी सब चैन से नही बैठेंगे।       मंदिर से निकल कर ओरछा की गलियों में वाहनों से घूम कर समर्थन मंगा  गया।        ...

*किशोरियों को जानकारी ही सशक्त करती है: सुनील पासवान*

*किशोरियों को जानकारी ही सशक्त करती है: सुनील पासवान*  ========================================   जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर चरगावां विकास खण्ड के समेकित बाल विकास कार्यालय पर किशोरियों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान थे। समेकित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा किशोरियों को सखी सहेली का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यक्तिगत साफ सफाई, आसपास की स्वच्छता, माहवारी प्रबंधन, पौष्टिक आहार, सरकारी योजनाओं, स्वयं की पहचान व जागरूकता, लिंग भेद व बाल विवाह और सामान्य योगा जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि शरीर की विशेष साफ सफाई ध्यान देने की जरूरत है। आप सभी अपने हाथों को *SUMAN-K* के फार्मूले के अनुसार कम से कम तीस सेकंड तक अवश्य धुलाई करें। और कहा कि सभी को पौष्टिक आहार जैसे हरी सब्जियों का प्रयोग करना चाहिए जिससे शरीर में खून की कभी नहीं होगा। बाल विकास अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि किशोरावस्था, बचपन व महिलाओं के बीच की अवधि है। यही ...

एम्स में स्तन ओपीडी का किया गया उद्घाटन

 एम्स में स्तन ओपीडी का किया गया उद्घाटन जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर गोरखपुर। निर्देशिका एम्स डॉक्टर सुरेखा किशोर ने स्तन रोग ओपीडी का एम्स में किया उद्घाटन। स्तन रोग जैसे स्तन कैंसर   निप्पल का अंदर की तरफ होना स्तन का  सामान्य आकार में बढ़ना एवं पुरुषों के स्तन का बढ़ना आदि बीमारियों के लिए स्तन रोग ओपीडी परामर्श कमरा नंबर 104 में साइटोलॉजी की जांच कमरा नंबर 108 में की जाएगी स्तन ओपीडी 104 में प्रत्येक बुधवार को शाम 2 से 4 बजे तक देखा जाएगा उद्घाटन के दौरान सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ गौरव गुप्ता धर्मेंद्र कुमार पीपल डॉ रवि गुप्ता डॉक्टर आशीष जयसवाल तथा पैथोलॉजी विभाग से डॉ विकास श्रीवास्तव डॉ उत्पल ऋषभ सहाय 

*जनपद शाहजहांपुर मे सोने के सस्ते सिक्के दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार*

*जनपद शाहजहांपुर मे सोने के सस्ते सिक्के दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार*  जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट सोने के सिक्के सस्ते दामों पर दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने  पर्दाफाश किया। लखीमपुर निवासी सरगना समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके पास से 11 लाख रुपये भी बरामद हुए। फरार चल रहे तीन अन्य आरोपितों की तलाश में एसओजी व पुवायां पुलिस दबिश दे रही है। पुवायां, शाहजहांपुर सोने के सिक्के सस्ते दामों पर दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश किया। लखीमपुर निवासी सरगना समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके पास से 11 लाख रुपये भी बरामद हुए। फरार चल रहे तीन अन्य आरोपितों की तलाश में एसओजी व पुवायां पुलिस दबिश दे रही है। सदर थाना क्षेत्र के बाडूजई द्वितीय मुहल्ला निवासी अहसानुल हक व लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां थाना क्षेत्र के बरैंची गांव निवासी तुफैल खां आपस में परिचित हैं। करीब डेढ़ माह पहले तुफैल ने अहसानुल को सोने के दो सिक्के दिखाए। बताया कि उसके कुछ जानने वालों के ...

अमरोहा के सज्जाद को मिला डिजिटल इंडिया अवार्ड दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने किया सम्मानित अमरोहा। शहर निवासी अबुल हसन के बेटे सज्जाद आबिद को डिजिटल इंडिया अवार्ड से नवाजा गया है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया। शहर के मोहल्ला मंडी चौब निवासी सज्जाद आबिद राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) में वैज्ञानिक-बी हैं।

 अमरोहा  के सज्जाद को मिला डिजिटल इंडिया अवार्ड दिल्ली में  आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने किया सम्मानित अमरोहा। शहर निवासी अबुल  हसन के बेटे सज्जाद आबिद को डिजिटल इंडिया अवार्ड से  नवाजा गया है। दिल्ली में  आयोजित कार्यक्रम में उन्हें  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया। शहर के मोहल्ला  मंडी चौब निवासी सज्जाद  आबिद राष्ट्रीय सूचना विज्ञान  केंद्र (इलेक्ट्रॉनिक व सूचना  प्रौद्योगिकी मंत्रालय) में  वैज्ञानिक-बी हैं।   सर्विस प्लस प्रोजेक्ट के लिये उनका चयन इस अवार्ड के लिये हुआ था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्र के कानून मंत्री  एवं इलेक्ट्रॉनिक  व सूचना प्रोधोगीकि ने रवि शंकर प्रसाद ने उन्हें डिजिटल इंडिया अवार्ड 

*अचानक पलिया पहुंचे जिला आबकारी अधिकारी, मारा छापा, मचा हड़कंप* *मिक्सिंग व ओवररेटिंग हुई तो खैर नहीं : कुलदीप*

 *अचानक पलिया पहुंचे जिला आबकारी अधिकारी, मारा छापा, मचा हड़कंप* *मिक्सिंग व ओवररेटिंग हुई तो खैर नहीं : कुलदीप* *नए साल में  होटलों में शराब परोसने से पूर्व लेना होगा अस्थाई लाइसेंस* लखीमपुर खीरी 30 दिसंबर 2020। बुधवार की देर शाम पलिया पहुंचकर जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने पूरे दल बल के साथ पलिया क्षेत्र के अंतर्गत नामचीन होटल, ढाबे व देसी, विदेशी व बियर शराब की दुकानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने पलिया स्थित होटलों में होटल मालिकानों को सख्त हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि नए वर्ष के दौरान कोई भी पार्टी आयोजन से पूर्व प्रशासन से अनुमति अवश्य लेंनी होगी। शासन की गाइडलाइन का पूर्णतया अनुपालन करना होगा। उन्होंने कहा कि होटलों में नए वर्ष के दौरान शराब परोसने से पूर्व इसकी पूर्व अनुमति अवश्य लेनी पड़ेगी। बिना अनुमति शराब परोसने वाले होटलों के मालिकानो के विरुद्ध  कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान देसी, विदेशी व बीयर शराब की लाइसेंसी दुकान अनुज्ञापियो को सचेत करते हुए उन्होंने कहा कि शराब में मिक्सिं...

एनआईसी से लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम से जुड़े पुरुष एवं महिला मंगल दल

 एनआईसी से लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम से जुड़े पुरुष एवं महिला मंगल दल भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा ने मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप वितरित की खेल किट जिलेभर में गठित व क्रियाशील 288 पुरुष मंगल दल व 293 महिला मंगल दल लखीमपुर खीरी 30 दिसंबर 2020। बुधवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा लखनऊ में आयोजित युवक व महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल किट वितरण समारोह में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जिले के पांच युवक एवं महिला मंगल दल जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र के माध्यम से वर्चुअल शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में जुड़े सभी पुरुष एवं महिला मंगल दलों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिलों में गठित गठित पुरुष एवं महिला मंगल दल बिना किसी भेदभाव के उत्साहपूर्वक समाज में रचनात्मक कार्य को अंजाम दे। यह मंगल दल समाज में नशे के उन्मूलन सहित समाज के कल्याण हेतु योगदान दे। उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र शक्ति का प्रतीक है। सकारात्मक...

*भारत सरकार व प्रदेश सरकार का खजाना बुन्देलखण्ड के विकास के लिए खुला है - उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य*

*भारत सरकार व प्रदेश सरकार का खजाना बुन्देलखण्ड के विकास के लिए खुला है - उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य* हमारी सरकार ने दलाली व कमीशनबाजी बंद कर दी है इसीलिए विकास कार्यों का लाभ समाज के गरीब व्यक्तियों को प्राप्त हो रहा है - श्री केशव प्रसाद मौर्य मा0 उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने जनपद चित्रकूट में 133 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण / शिलान्यास   भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार का खजाना बुन्देलखण्ड के विकास के लिए खुला है विकास हमारी प्राथमिकता है। बुन्देलखण्ड व प्रदेश के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है। मा0 उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री केशव प्रसाद मौर्य ने उपरोक्त विचार चित्रकूट इंटर कालेज में सम्पन्न जनसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। जनसभा से पूर्व श्री मौर्य ने जनपद चित्रकूट में 133 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने 1107.68 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले तरौंहा-गोबरिया-दिव्यांग विश्वविद्यालय मार्ग पर मंदाकिनी नदी पर दीर्घ सेतु, 892.33 लाख रूपये की लागत से सगवारा भटरी मार्ग पर वाल्मीकि नदी पर दीर्घ सेतु तथ...

*कछुआ व आलू लदी पिकअप डिवाइडर से टकरायी,खलासी व ड्राइवर फरार*

 *कछुआ व आलू लदी पिकअप डिवाइडर से टकरायी,खलासी व ड्राइवर फरार* पुलिस ने कछुआ वन विभाग को सौंपा व पिकप को लिया अपने कब्जे में तथा आलू ग्रामीण लूट ले गये रोहनिया-पंडितपुर गांव के सामने हाईवे पर बुधवार को अपराह्न लगभग 4 बजे मोहनसराय से रामनगर की तरफ जा रही कछुआ तथा आलू लदी पिक अप का टायर पंचर होने के बाद हाईवे के डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।जिसके दौरान पिक अप ड्राइवर व खलासी दोनों गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय ग्रामीणों ने देखा कि कछुआ को छुपाने के लिए आलू का बोरी किनारे लादे हुए थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी ने कछुआ सहित पिकअप को अपने कब्जे में लिया। और बताया कि देखने से लग रहा है कि आलू की आड़ में कछुआ के तस्करी किया जा रहा था। जिसके दौरान इस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी ने वन विभाग के अधिकारी नीरज श्रीवास्तव को सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी  नीरज श्रीवास्तव ने कुल 1005 कछुआ को अपने कब्जे में लिया।और ग्रामीणों ने पिकअप पर लगे आलू को उठा ले गये।

दूसरी जाति के लड़की से प्रेम करना पड़ा महंगा देनी पड़ी जान

*जनपद शाहजहांपुर मे दूसरी जाति की लड़की से प्रेम करता था सोनू, कर दी गई हत्या*  जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट दूसरी जाति की लड़की से प्रेम करने पर अनुसूचित जाति के सोनू की हत्या कर दी गई थी। लड़की के भाई व दोस्त ने उसे बहाने से बुलाया इसके बाद गला काट दिया।आज  पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शाहजहांपुर दूसरी जाति की लड़की से प्रेम करने पर अनुसूचित जाति के सोनू की हत्या कर दी गई थी। लड़की के भाई व दोस्त ने उसे बहाने से बुलाया, इसके बाद गला काट दिया।  पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सिधौली के आलमपुर में रहने वाले सोनू 26 दिसंबर की रात को घर से निकले, अगली सुबह खेत में उनका शव मिला मिला था। पुलिस को घटनास्थल से उनका मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ था। जांच के दौरान पुलिस ने काल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि गांव के एक युवक ने उन्हें कई बार फोन किया था। उसे पकड़कर पूछताछ हुई तो सामने आया कि 26 दिसंबर की रात में भी उसी ने सोनू को फोन किया। कहा था कि गांव की एक लड़की से मिलना चाहती है। सोनू के वहां पहुंचते ही पहले से मौजूद आरोपित ...

अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय सोनभद्र द्वारा थाना घोरावल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।

अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय सोनभद्र द्वारा थाना घोरावल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।  निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, मेस, बैरक,आर.ओ. प्लांट, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखते हुए कार्यालय के अभिलेखों का बेहतर व व्यवस्थित रखरखाव करते हुए उनको अद्यावधिक रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त नियमित रुप से आवश्यकतानुसार प्रभावी कॉम्बिंग/जनचौपाल/पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित करते हुए ,क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

उन्नाव जनपद में कोविड - 19 दिनांक-30.12.2020, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उन्नाव। ........................ आज कुल सैंपल टेस्ट हुए= 1659 जिसमे एंटीजन से =894 आर टी पी सी आर से =765 जिला अस्पताल ट्रु नाट से =0 अब तक कुल सैंपल टेस्ट हुए = 281121 *आज मिले कुल पॉज़िटिव = 3

उन्नाव जनपद में  कोविड - 19 दिनांक-30.12.2020,  कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उन्नाव। ........................ आज कुल  सैंपल टेस्ट हुए=  1659 जिसमे एंटीजन से =894 आर टी पी सी आर से =765 जिला अस्पताल ट्रु नाट से =0 अब तक कुल सैंपल टेस्ट हुए = 281121 *आज मिले कुल पॉज़िटिव = 3 जिसमे ब्लॉक /क्षेत्र में पाए गए पॉज़िटिव - फतेहपुर 84=1 बांगरमऊ=1 शहर उन्नाव =1 अब तक पाए गए कुल (क्रमिक)पॉजिटिव= 4420 सैंपल रिपोर्ट अवेटेड= 1647 अब तक कुल मृत्यु = 83 आज स्वस्थ हुए कुल व्यक्ति =3 जिसमें कोबिड हॉस्पिटल  सरस्वती मेडिकल कालेज से =0 बिछिया से =0 होम आइसोलेशन  से =3 अब तक स्वस्थ हुए कुल व्यक्ति = 4242 कुल सक्रिय केस = 95              मुख्य चिकित्सा अधिकारी                   उन्नाव

अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने पत्रकार के विरुद्ध जानलेवा हमले पर किया धरना प्रदर्शन और दिया ज्ञापन

 अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ के बस्ती मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र उपाध्याय एवं सिद्धार्थनगर जिला अध्यक्ष अनुपम पांडे और समस्त सदस्यों और अनेक पत्रकारों के संगठन ने पत्रकार  और उनके परिवार पर हुए हमले को लेकर एसडीएम और जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि किसी भी कीमत पर पत्रकारों के विरुद्ध अन्याय और शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसकी आवाज सरकार और प्रशासन तक उठाई जाएगी और जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ  आवाज उठाता रहेगा

सिद्धार्थ नगर में दबंगों और उनके आकाओं के आगे पुलिस प्रशासन लाचार - पत्रकार पर फिर किया गया जानलेवा हमला- अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने दिया ज्ञापन और किया धरना प्रदर्शन

 दिन प्रतिदिन पत्रकारों पर दबंगों का कहर बढ़ता ही जा रहा है आखिर पत्रकार जाए तो कहां जाए पुलिस है कि सुनती नहीं और कहीं पर सुनने की कोशिश की जाती है तो दबंगों के आकाओं का फोन आना आरंभ हो जाता है परिणाम आप समझ सकते हैं क्या होगा पीड़ित पत्रकार उत्पीड़ित किए जाते रहेंगे और अगर पत्रकार अपनी लेखनी पर रोक नहीं लगाता है तो उसको जान से मार दिया जाता है। सरकार तथा प्रशासन  लाख घोषणाएं कर ले परंतु पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं अगर उच्च अधिकारी न्याय की बात करते हैं तो उनके अधीनस्थ अधिकारी दबंगों के साथ मिलकर उनकी बात को और अथवा उनके आदेश को सुना अनसुना कर देते हैं यह है आजकल पत्रकारों की दशा आखिर सरकार तथा प्रशासन कब जगेगा तब जब किसी पत्रकार के साथ दुखद घटना हो जाएगी     पूर्व घटनाक्रम के अनुसार स्कूल में दारु पी रहे दबंगों को रोकने की कोशिश की गई और यह दुहाई दी गई कि बच्चों पर इसका क्या असर होगा परंतु दबंगों ने नहीं सुना उन्होंने स्कूल की दीवारों पर गंदी गंदी गालियां तक लिख डाली उसके बाद उनकी f.i.r. कराई गई परंतु वह छूट गए और उसके बाद उन्होंने पत्रकार एवं...

*चोरी के 53 अदद पेपर छपाई की एल्युमिनियम प्लेटो के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*

*चोरी के 53 अदद पेपर छपाई की एल्युमिनियम प्लेटो के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार* ======================================== ✍️ जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर          *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के आदेश के क्रम में अपराधियों एवं माफियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 30.12.2020 को  प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह मय टीम के साथ क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं में गिरफ्तारी बरामदगी हेतु क्षेत्र में मामूर था कि जरिये मुखबीर की सूचना पर  स्पोर्ट कालेज चौराहे से समय 5.30 बजे चोरी की  53 अदद छपाई की एल्युमिनियम प्लेटो के साथ 02 नफर अभियुक्त   की गिरफ्तार किया गया ।     *गिरफ्तार अभियुक्तः-* 1- प्रहलाद कन्नौजिया पुत्र स्व0 रामविलास कन्नौजिया निवासी गंगाटोला बशारतपुर थाना शाहपुर गोरखपुर 2- हरिन्द्र यादव पुत्र रामकेवल यादव निवासी हड़हा थाना एकौना जिला देवरिया हाल पता गंगाटोला बशारतपुर थाना शाहपुर गोरखपुर *अनावरण मुकदमा* मु0अ0सं0 – 1466/20 धार...

*बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत खीरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 01 बालक का रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया*

 *बाल  भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत खीरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 01 बालक का रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया*   श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं अपर पुलिस महानिदेशक महोदय,महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुक्रम में दिनांक 26-12-20 से "बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन" हेतु 15 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है| उक्त क्रम में दिनांक 29-12-20 व 30-12-20 को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में जनपद खीरी पुलिस व चाइल्ड केयर हेल्पलाइन की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर शहर लखीमपुर क्षेत्र स्थित बस स्टैंड, संकटा देवी मंदिर चौराहा, मुख्य बाजार, मॉल आदि स्थानों व थाना खीरी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर व दबिश देकर 01 बच्चे को रेस्क्यू किया गया तथा बाल कल्याण समिति जनपद खीरी के समक्ष फार्म नंबर 17 भरकर प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की गई| इसके साथ ही टीम द्वारा बाल भिक्षावृति के रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक भी किया जा रह...

*जनपद /जालौन* *ग्राम पंचायत बाबई में विकास खण्ड अधिकारी अश्विनी कुमार ने किया औचक निरीक्षण।*

 *जनपद /जालौन* *ग्राम पंचायत बाबई में विकास खण्ड अधिकारी अश्विनी कुमार ने किया औचक निरीक्षण।* *बाबई* *आज ग्राम पंचायत बाबई में विकास खण्ड अधिकारी अश्विनी  कुमार ने औचक निरीक्षण किया और आवास लाभार्थियो के घर घर जाकर उनसे रूबरू हुये और उनसे उनकी समस्यायों के बारे में पूछा और ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान को ग्राम विकास कार्य की कमियों को पूरा करने की हिदायत दी ग्रामीणों ने वीडयो साहब का धन्यबाद दिया और आभार प्रकट किया।* *इसके बाद वीडियो साहब ने गौशाला का भी निरीक्षण किया और गायों के चारा एवं भूसा की व्यवस्था का भी जिम्मा लिया।* *👉*व्यूरो रिपोर्ट* *विजय करन जालौन*

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में लखनऊ सिटी मांटेसरी स्कूल, विशाल खंड गोमती नगर लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष विधायक लखनऊ श्री शैलेश कुमार सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मणि जुगराज जी योग एवं खेलकूद प्रभाग की ओर से श्री दिलीप कश्यप को के अंतर्गत खीमपुर खीरी से जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया

 प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में लखनऊ सिटी मांटेसरी स्कूल, विशाल खंड गोमती नगर लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष विधायक लखनऊ श्री शैलेश कुमार सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मणि जुगराज जी योग एवं खेलकूद प्रभाग की ओर से श्री दिलीप कश्यप को के अंतर्गत खीमपुर खीरी से जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया

*फर्जी अस्पताल व पैथोलॉजी पर आईएमए ने उठाई कार्यवाही की मांग* .

*फर्जी अस्पताल व पैथोलॉजी पर आईएमए ने उठाई कार्यवाही की मांग* . रिपोर्ट दर्ज न होने से खफा डॉक्टर 3 जनवरी से करेंगे भूख हड़ताल . *#हरदोई।* इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में चिकित्सकों ने जिले में संचालित हो रहे अवैध अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर आदि के विषय गहरी चिंता व्यक्त की। कहा ऐसे स्थलों में कार्यरत डॉक्टरों को हमारे सदस्य न तो जानते हैं और न उन्हें कभी देखा है। ऐसा प्रतीत होता है कि ये अनाधिकृत अस्पताल, पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर जिन चिकित्सकों के नाम से स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत हैं, उनकी डिग्री या तो नकली है या वे चिकित्सक यहां कभी कार्य नहीं करते हैं। इन अस्पतालों में बेहोशी के डॉक्टर, आयुष चिकित्सक अशिक्षित व अप्रशिक्षित पैरामेडिकल सर्जरी प्रसव गर्भपात करके आईसीयू व अन्य क्रियाकलापों से भोली-भाली जनता का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे हैं। इन घटनाओं की अक्सर ही समाचार पत्रों में सुर्खियां भी बनती हैं और समस्त वास्तविक चिकित्सक समाज अपमानित व कलंकित होता है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि जनमानस के स्वास्थ्य से खिलवाड़...

मोहनलालगंज इलाके में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडेय की दिन-दहाड़े सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने वाले 2 बदमाश लखनऊ पुलिस से मुठभेड़ में घायल

 मोहनलालगंज इलाके में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडेय की दिन-दहाड़े सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने वाले 2 बदमाश  लखनऊ पुलिस से मुठभेड़ में घायल।   बदमाशों की फायरिंग पर जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली मार गया दबोचा लखनऊ अधिकारी ध्रुव कांत ठाकुर के निर्देशन में मिली बड़ी सफलता।

*थाना बिनावर पुलिस से न्याय ना मिलने पर, न्याय के लिए पीड़ित परिवार पहुंचा एसएसपी की शरण*

 *थाना बिनावर पुलिस से न्याय ना मिलने पर, न्याय के लिए पीड़ित परिवार पहुंचा एसएसपी की शरण* *बिनावर/बदायूं-:* जनपद बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के गांव कुंडरा में दिनांक 19/12/2020 को कुंडरा निवासी गांव का रहने वाला हरीकृष्ण पुत्र श्याम दत्त गांव की ही एक नाबालिक लड़की उम्र करीब 16 वर्ष को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है!लड़की पक्ष ने थाना बिनावर पुलिस को तहरीर दी! थाना पुलिस ने करीब 1 हफ्ते तक लड़की पक्ष के परिजनों को दौड़ाया! लड़की पक्ष के लोगों ने एसएसपी बदायूं को इसकी शिकायत दर्ज कराई तब थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया! थाना बिनावर पुलिस की लापरवाही के चलते अभी तक लड़का और लड़की पकड़ नहीं आए हैं! लड़की के पिता इंद्रपाल पुत्र लोधी राम ने  बताया कि मुकदमा लिख गया है  लेकिन अब तक थाना बिनावर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है! इस दौरान लड़की के परिजन थाना बिनावर पुलिस से परेशान होकर आज महिलाओं ने थाना पर आकर सुनवाई की मांग की तब पुलिस ने कहा आप घर जाइए हम कार्रवाई कर रहे हैं जल्दी ही आपकी लड़की को बरामद करके आपके हवाले कर देंगे, लेकिन इस दौरान लड़की की मां थाने पर बेहोश हो गई...

*झांसी मंडल आयुक्त को पदोन्नति पर बधाई दी गई*

 *झांसी मंडल आयुक्त को पदोन्नति पर बधाई दी गई* आज कमिश्नर कार्यालय मैं मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में एवं मंडल स्तरीय श्रम बंधु की बैठक में प्रतिभाग किया उद्यमियों की समस्याओं एवं श्रमिकों की समस्याओं को उठाया जिसमें जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल के बुंदेलखंड अध्यक्ष के नाते एवं प्रांत महामंत्री प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के नाते शामिल हुआ इस अवसर पर मंडलायुक्त झांसी श्री सुभाष चंद शर्मा जी को प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नति होने पर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया इसी के साथ अंचल अर्जरिया ने यह भी कहा कि उद्योग बंधु की बैठक में उद्योग बंधु को होने वाली बिजली से संबंधित समस्याओं यथा बंद पड़ी बिजली की यूनिट में बिजली बिल आना छोटी यूनिटों को बिजली आग वाला जबरदस्ती विजिलेंस जांच में फंसा कर यूनिटों को बंद करवाना शीघ्र ही नए व्यवसायियों को लोन स्वीकृति करवाना आदि समस्याओं को उठाया गया इसी तरह से संबंधों की बैठक में श्रमिकों के कल्याण के लिए जगह-जगह कैंप लगे इस विषय पर सुझाव दिए जिस पर उप श्रम आयुक्त एवं झांसी आयुक्त महोदय ने स्वीकृति व्यक्त की शीघ्री कैंप लगाकर श्रमिकों की समस्याओं का निवारण...

भारतीय रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम जोधपुर डिवीजन में मीडिया प्रभारी मनोनीत किए गए गौरव सोनी

भारतीय रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम जोधपुर डिवीजन में मीडिया प्रभारी मनोनीत किए गए गौरव सोनी  जोधपुर। भारतीय रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम के राष्ट्रीय संयोजक महेश पटेल जी के निर्देश अनुसार जोधपुर डिवीजन प्रेसिडेंट प्रिंयका त्यागी ने जोधपुर के युवा पत्रकार समाज सेवी गौरव सोनी को फोरम के जोधपुर मंडल इकाई में मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया। उक्त सूचना केंद्रीय नियुक्ति प्रभारी विकास शर्मा ने केंद्रीय कैम्प कार्यालय से जारी की।गौरव सोनी के मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र के पत्रकारों, अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ राजस्थान के महामंत्री प्रदीप सोनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राज मल्होत्रा एवं राष्ट्रीय महासचिव शुभम गौतम ने हर्ष जताया है।जोनल प्रेसिडेंट उत्तर पश्चिम रेलवे जोन जयपुर मनोज शर्मा, महासचिव पिंकी शर्मा , कोटा डिवीजन प्रेसिडेंट विजय पांडेय, राष्ट्रीय महासचिव अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ रंजन द ईया जोधपुर ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।

बिग ब्रेकिंग न्यूज़* *राष्ट्र नमन समाचार की खबर का असर तेजतर्रार एसएसपी संकल्प शर्मा ने थाना अध्यक्ष को किया इधर से उधर*

 बिग ब्रेकिंग न्यूज़*  *राष्ट्र नमन समाचार की खबर का असर तेजतर्रार एसएसपी संकल्प शर्मा ने थाना अध्यक्ष को किया इधर से उधर*  *तेज तर्रार एसएसपी संकल्प शर्मा ने चार थाना अध्यक्ष 10 कोतवाल इधर से उधर किए हैं जिसमें बिनावर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार बदायूं पुलिस लाइन भेजा और सहसवान राजीव शर्मा को सहसवान से बिसौली भेजा गया।*  बदायूं तेजतर्रार एसएसपी संकल्प शर्मा ने अपराध नियंत्रण रखने हेतु चार थाना अध्यक्ष 10 कोतवाल इधर से उधर किए जिसमें बिसौली कोतवाल पंकज लवानिया को बिसौली सहसवान राजीव शर्मा को सहसवान से बिसौली जसवीर सिंह इस्लामनगर से कोतवाली विनोद चाहर कोतवाली से पुलिस लाइन विशाल प्रताप सिंह उघैती से उझानी ओंकार सिंह उझानी से पुलिस लाइन प्रेमपाल वार्षर्णय रिंट सेल से जरीफनगर अजय यादव जरीफनगर से पुलिस लाइन धीरज सोलंकी स्वाट टीम से इस्लामनगर राघवेंद्र प्रताप सिंह अपराध शाखा से उघैती प्रकाश सिंह पुलिस लाइन से उसावा प्रमोद कुमार उसावा से पुलिस लाइन अनूप कुमार सिंह नवादा चौकी से थाना अध्यक्ष बिनावर राजीव कुमार बिनावर से पुलिस लाइन। *राष्ट्र नमन समाचार पत्र से ब्यूरो चीफ तबरेज ...

*धान क्रय केंद्रों की जमीनी हकीकत देखने राजापुर पहुंचे कमिश्नर*

 *धान क्रय केंद्रों की जमीनी हकीकत देखने राजापुर पहुंचे कमिश्नर* लखीमपुर खीरी 29 दिसंबर 2020। मंगलवार को अपने भ्रमण कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन जिले के नोडल अधिकारी एवं मंडलायुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ रंजन कुमार ने कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर का औचक निरीक्षण कर धान क्रय केंद्रों की जमीनी हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर में संचालित खाद्य विभाग के धान क्रय केंद्र पर जा पहुंचे। जहां क्रय केंद्र पर धान बेचने आए कफरा निवासी कास्तकार गोवर्धन प्रसाद पुत्र अंबिका प्रसाद के पुत्र से बातचीत कर धान खरीद की जमीनी हकीकत जानी। पड़ताल के दौरान उसने बताया कि उसने 52 कुंटल धान पूर्व में धान क्रय केंद्र में विक्रय कर चुका है। आज वह 18 कुंटल धान विक्रय करने आया है। इसके बाद उसका 20 कुंटल धान विक्रय हेतु अवशेष रह जाएगा। जिसे आजकल में विक्रय कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मौजूद अन्य काश्तकारों से भी नोडल अधिकारी ने बातचीत की।  इस दौरान उन्होंने काश्तकारों से धान विक्रय में आने वाली कठिनाइयों के संबंध में चर्चा की। मौजूद अधिकारियों ने विक्रय ...

तहसील सदर व विकासखंड नकहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेढ़नापुर पहुंचे डीएम-एसपी, किसानों के साथ किया संवाद

 तहसील सदर व विकासखंड नकहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेढ़नापुर पहुंचे डीएम-एसपी, किसानों के साथ किया संवाद लखीमपुर खीरी 29 दिसंबर 2020। मंगलवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ तहसील सदर व विकास खंड नकहा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेढ़नापुर में स्थानीय कृषकों के साथ ही समीपवर्ती गांव के कृषकों के साथ चौपाल लगाकर संवाद किया। डीएम-एसपी ने मौजूद ग्रामीणों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना व स्थानीय मुद्दों, समस्याओं व पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी। उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  उन्होंने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से गन्ना उत्पादन सहित गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में भी अद्यतन जानकारी हासिल की। उन्होंने चीनी मिलवार भुगतान की अद्यतन स्थिति से किसानों को अवगत कराया।  उन्होंने कहा कि यदि उनकी कोई समस्या रह जाती है तो वह उन्हें अथवा उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को किसी भी समय  संपर्क कर उसका निदान कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश के विकास ...

बदायूँ जिला कांग्रेस कमेटी ओमकार सिंह के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 136वे स्थापना दिवस के अवसर पर बिसौली सहसवान विधानसभा के ग्रामों में कांग्रेसियों ने पदयात्रा निकाली

 बदायूँ जिला कांग्रेस कमेटी ओमकार सिंह के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 136वे स्थापना दिवस के अवसर पर बिसौली सहसवान विधानसभा के ग्रामों में कांग्रेसियों ने पदयात्रा निकाली कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य किसान कानून का कार्यक्रम में विरोध किया। कांग्रेस किसान कार्यकर्ताओं ने बिसौली के  सिद्धपुर, केथोलि, अडूपुरा, दिलवारी, मुड़िया घुडेकी, सहसवान के बाजपुर, चमनपुरा, अमनपुर, भवानीपुर खेरों, भवानीपुर खिल्ली आदि ग्रामों में किसान कानून की खामियां बताते हुते पदयात्रा निकाली  इस दौरान संसद में पारित किसान कानून के विरोध में गांव के किसानों को समझाया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने सरकार पर जमकर हमला बोला सरकार के तीनों काले कानून वापस हो और न्यूनतम समर्थन बिल से मंडियां खत्म हो जायेगी। किसान गन्ना मूल्य को लेकर परेशान है उसे अपने बेचे गन्ने का पेमेंट समय से नहीं मिल पाता है। जबकि अभी राज्य सरकार ने गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है। जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुशीला कोरी एवम जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने किसान...

बदायूं जिले के सहसवान में कोतवाली पुलिस झूठी रिपोर्ट लगाने के लिए है मशहूर

 *मुख्यमंत्री जी देख लीजिए उत्तर प्रदेश पुलिस का रवैया सहसवान कोतवाली पुलिस द्वारा लगा दी जाती हैं 1076 पर झूठी रिपोर्ट।*   *झूठी रिपोर्ट लगाने के लिए है सहसवान कोतवाली पुलिस मशहूर*    *सहसवान कोतवाली पुलिस द्वारा नहीं होता शिकायतों का सही निस्तारण*  बदायूँ मुख्यमंत्री द्वारा बनाए गए सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत कर्ताओं की शिकायत को फर्जी रिपोर्ट लगाकर संतुष्ट कर दिया जाता है बताते चलें की भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के पदाधिकारियों द्वारा 10 क्षेत्र के पोर्टल पर की गई शिकायत को नजरअंदाज करते हुए फर्जी रिपोर्ट लगा दी गई इन्हीं कि नहीं अन्य जनता की भी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया जाता है इसके लिए सहसवान कोतवाली पुलिस जानी जाती है इसी तरह कई मामलों में फर्जी जोड़ों की शिकायत पत्रकारों एवं पोर्टल चैनल आदि को शिकायत करते रहते हैं। मुख्यमंत्री से की शिकायत तहसील सहसवान में महत्वपूर्ण जन उपयोगी हेल्पलाइन 1076 की उड़ाई जा रही है धज्जियां एक ही संदर्भ के 6 निस्तारण वह भी फर्जी एक वर्ष हो चुका है शिकायतकर्ता को अवैध कब्जा की शिकायत करते हुए लेकिन 1 व...