*बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत खीरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 01 बालक का रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया*
*बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत खीरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 01 बालक का रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया*
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं अपर पुलिस महानिदेशक महोदय,महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुक्रम में दिनांक 26-12-20 से "बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन" हेतु 15 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है| उक्त क्रम में दिनांक 29-12-20 व 30-12-20 को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में जनपद खीरी पुलिस व चाइल्ड केयर हेल्पलाइन की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर शहर लखीमपुर क्षेत्र स्थित बस स्टैंड, संकटा देवी मंदिर चौराहा, मुख्य बाजार, मॉल आदि स्थानों व थाना खीरी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर व दबिश देकर 01 बच्चे को रेस्क्यू किया गया तथा बाल कल्याण समिति जनपद खीरी के समक्ष फार्म नंबर 17 भरकर प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की गई| इसके साथ ही टीम द्वारा बाल भिक्षावृति के रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है|
*टीम के सदस्यों के नाम*
1- श्री पान सिंह- प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू
2- उ०नि० नवीन द्विवेदी, थाना खीरी
3- आरक्षी आशीष सिंह चौहान, एएचटीयू
4- आरक्षी अनुभव पांडेय, एएचटीयू
5- आरक्षी राजेश यादव, एएचटीयू
6- महिला आरक्षी सुधा, महिला थाना
7- महिला आरक्षी निधि, महिला थाना
8- महिला आरक्षी प्रीति मलिक, थाना खीरी
9- संजय कुमार, एनजीओ
10-चाइल्ड केयर हेल्पलाइन टीम खीरी