जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों से 02 वांछित अभि0गण एवं शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों से 02 वांछित अभि0गण एवं शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 30.12.2020 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 257/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के एक वांछित अभियुक्त रामवरन पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम कमलईयापुर थाना उसहैत जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना बिल्सी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 338/20 धारा 363 भादवि से संबंधित एक वांछित
अभियुक्त सेवेन्द्र सिंह पुत्र कुशल पाल सिंह नि0 ग्राम सतेती पट्टी सुकाल थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा 04 अभि0गण 1- अनिल पुत्र देवेंद्र 2. ओमकार पुत्र स्व:र्श्री राम 3. सुगर पाल पुत्र स्व: श्री राम
4. धरम वीर पुत्र स्व: श्री राम निवासी गाना पहाड़पुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना मुजरिया पुलिस द्वारा एक अभियुक्त मोरपाल पुत्र सालिगराम निवासी मिश्रीपुर मुकैया थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना बिल्सी पुलिस द्वारा 05 अभि0गण 1- महेन्द्र पुत्र भीमसेन निवासी ग्राम सतेती पट्टी थाना बिल्सी जनपद बदायूँ 2- अनिल कुमार पुत्र भीमसेन निवासी ग्राम सतेती उपरोक्त 3- दीनेश पुत्र खेमकरन 4- राजाराम पुत्र खेमकरन नि0गण हैबतपुर थाना बिल्सी जनपद बदायूँ 5- धर्मवीर पुत्र जगपाल सिंह नि0 नगला सहमपुर थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।