*जनपद /जालौन*
*ग्राम पंचायत बाबई में विकास खण्ड अधिकारी अश्विनी कुमार ने किया औचक निरीक्षण।*
*बाबई*
*आज ग्राम पंचायत बाबई में विकास खण्ड अधिकारी अश्विनी कुमार ने औचक निरीक्षण किया और आवास लाभार्थियो के घर घर जाकर उनसे रूबरू हुये और उनसे उनकी समस्यायों के बारे में पूछा और ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान को ग्राम विकास कार्य की कमियों को पूरा करने की हिदायत दी ग्रामीणों ने वीडयो साहब का धन्यबाद दिया और आभार प्रकट किया।*
*इसके बाद वीडियो साहब ने गौशाला का भी निरीक्षण किया और गायों के चारा एवं भूसा की व्यवस्था का भी जिम्मा लिया।*
*👉*व्यूरो रिपोर्ट*
*विजय करन जालौन*