एनआईसी से लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम से जुड़े पुरुष एवं महिला मंगल दल
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा ने मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप वितरित की खेल किट
जिलेभर में गठित व क्रियाशील 288 पुरुष मंगल दल व 293 महिला मंगल दल
लखीमपुर खीरी 30 दिसंबर 2020। बुधवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा लखनऊ में आयोजित युवक व महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल किट वितरण समारोह में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जिले के पांच युवक एवं महिला मंगल दल जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र के माध्यम से वर्चुअल शामिल हुए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में जुड़े सभी पुरुष एवं महिला मंगल दलों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिलों में गठित गठित पुरुष एवं महिला मंगल दल बिना किसी भेदभाव के उत्साहपूर्वक समाज में रचनात्मक कार्य को अंजाम दे। यह मंगल दल समाज में नशे के उन्मूलन सहित समाज के कल्याण हेतु योगदान दे। उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र शक्ति का प्रतीक है। सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर अपनी ऊर्जा व प्रतिभा के माध्यम से उज्जवल भविष्य की नींव रख सकते हैं। जो समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि मंगल दल सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए समाज में रचनात्मक कार्य करें।
कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद धौरहरा श्रीमती रेखा अरुण वर्मा व जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल अधिकारी प्रमोध कुमार की उपस्थिति में जिले के तीन पुरुष मंगल दल एवं दो महिला मंगल दल को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री प्रदान की। इसके अतिरिक्त शेष सभी पुरुष एवं महिला मंगल दलों को प्रथक से खेल किटो का वितरण किया जाएगा।
एनआईसी में आयोजित कार्यक्रम में पुरुष व महिला मंगल दलों को खेल किट वितरित करते हुए भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धौरहरा सांसद श्रीमती रेखा अरुण वर्मा ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समाज में रचनात्मक कार्यों को करने हेतु प्रेरित किया। मंगल दलों कि समाज में महती आवश्यकता है। मंगल दल अपने रचनात्मक कार्यों से समाज में एक रोल मॉडल बन सकते हैं। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित युवक एवं महिला मंगल दलों के पदाधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवक व युवतियों को खेलकूद के प्रति उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रेरित किया।
बताते चलें कि जिले में कुल 581 मंगल दल गठित एवं क्रियाशील है। जिसमें 288 युवक मंगल दल एवं 293 महिला मंगल दल हैं। आज 03 पुरुष एवं 02 महिला मंगल दलों को कुल 20 खेल सामग्री वितरित की गई। जिसमें चार फुटबॉल, चार वालीबाल, दो वालीबॉल नेट, दो इंफ्लेटर (हवा भरने वाला पंप), दो डिप्स स्टैंड, एक स्किंपिग रोप शामिल है।