*पूर्व प्रधान का मतदाता सूची से नाम गायब*
========================================
जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के विकास खंड ब्रह्मपुर के ग्राम सभा निबही के पूर्व ग्राम प्रधान रामनरायन जायसवाल का नाम नये मतदाता सूची से गायब है|रामनरायन जायसवाल ने बताया है कि इसकी शिकायत रजिस्ट्रार कानूनगो से किया हू तथा अपना नाम पुन: डालने के लिए आनलाईन शिकायत तथा प्रारूप 17 भरकर बी०एल०ओ० को भरकर जमा करा दिया गया है|
विकास खंड ब्रह्मपुर के ग्राम सभा निबही के पूर्व प्रधान रहे रामनरायन जायसवाल पुत्र जगरूप का नाम मकान नंबर 43 में थाकिन्तु अन्तिम मतदाता सूची में पूरे परिवार का नाम है लेकिन उनका नाम गायब है|