*जनपद शाहजहांपुर मे दूसरी जाति की लड़की से प्रेम करता था सोनू, कर दी गई हत्या*
जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
दूसरी जाति की लड़की से प्रेम करने पर अनुसूचित जाति के सोनू की हत्या कर दी गई थी। लड़की के भाई व दोस्त ने उसे बहाने से बुलाया इसके बाद गला काट दिया।आज पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शाहजहांपुर दूसरी जाति की लड़की से प्रेम करने पर अनुसूचित जाति के सोनू की हत्या कर दी गई थी। लड़की के भाई व दोस्त ने उसे बहाने से बुलाया, इसके बाद गला काट दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सिधौली के आलमपुर में रहने वाले सोनू 26 दिसंबर की रात को घर से निकले, अगली सुबह खेत में उनका शव मिला मिला था। पुलिस को घटनास्थल से उनका मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ था। जांच के दौरान पुलिस ने काल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि गांव के एक युवक ने उन्हें कई बार फोन किया था। उसे पकड़कर पूछताछ हुई तो सामने आया कि 26 दिसंबर की रात में भी उसी ने सोनू को फोन किया। कहा था कि गांव की एक लड़की से मिलना चाहती है। सोनू के वहां पहुंचते ही पहले से मौजूद आरोपित व उसके दोस्त ने बांका से गला काटकर हत्या कर दी।
आरोपित बोला, गांव में बदनामी हो गई थी
अनुसूचित जाति के सोनू की आरोपित से दोस्ती थी। वह अक्सर घर जाता-जाता था। कुछ समय पहले आरोपित की बहन से सोनू का प्रेम प्रसंग हो गया। यह बात आरोपित को पता चली तो 15 दिन पहले दोनों विवाद हुआ, मगर पुलिस ने समझौता करा दिया था। इसके बाद उसने सोनू की हत्या की योजना बना ली। पुलिस गिरफ्त में आरोपित बोला कि हम लोग ऊंची जाति के हैं। प्रेम प्रसंग की बात गांव में फैल चुकी थी, जिससे बदनामी हो रही थी। इस वजह से वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार को पूरा घटनाक्रम जानने के बाद पुलिस ने आरोपित अमन सिंह और मुकेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पहले ही खेत में रख आया था बांका
आरोपित ने हत्या का अंजाम देने के लिए 26 दिसंबर की शाम को ही खेत में बांका छिपाकर रख दिया था। रात को वारदात करने के बाद उसे नहर में फेंका और खून से सने अपने कपड़े घर में छिपा दिए थ
हत्यारोपित व मृतक सोनू पहले दोस्त थे। बहन से प्रेम प्रसंग की बात पता चलने पर आरोपित ने सोनू की हत्या की बात स्वीकारी है।