*धान क्रय केंद्रों की जमीनी हकीकत देखने राजापुर पहुंचे कमिश्नर*
लखीमपुर खीरी 29 दिसंबर 2020। मंगलवार को अपने भ्रमण कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन जिले के नोडल अधिकारी एवं मंडलायुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ रंजन कुमार ने कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर का औचक निरीक्षण कर धान क्रय केंद्रों की जमीनी हकीकत जानी।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर में संचालित खाद्य विभाग के धान क्रय केंद्र पर जा पहुंचे। जहां क्रय केंद्र पर धान बेचने आए कफरा निवासी कास्तकार गोवर्धन प्रसाद पुत्र अंबिका प्रसाद के पुत्र से बातचीत कर धान खरीद की जमीनी हकीकत जानी। पड़ताल के दौरान उसने बताया कि उसने 52 कुंटल धान पूर्व में धान क्रय केंद्र में विक्रय कर चुका है। आज वह 18 कुंटल धान विक्रय करने आया है। इसके बाद उसका 20 कुंटल धान विक्रय हेतु अवशेष रह जाएगा। जिसे आजकल में विक्रय कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मौजूद अन्य काश्तकारों से भी नोडल अधिकारी ने बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने काश्तकारों से धान विक्रय में आने वाली कठिनाइयों के संबंध में चर्चा की। मौजूद अधिकारियों ने विक्रय व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि काश्तकारों धान के विक्रय हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कराते है, सत्यापन के उपरांत, धान का सैंपल व ऑनलाइन पंजीकरण डॉक्यूमेंट लेकर काश्तकार धान क्रय केंद्रों पर आते हैं। जहां उन्हें एक टोकन जारी किया जाता है। टोकन में नियत तिथि पर ही उनका धान क्रय केंद्र द्वारा क्रय किया जाता है। उन्होंने पूरी व्यवस्था के संबंध में किसानों से पड़ताल की।
निरीक्षण के दौरान डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, सीडीओ अरविंद सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह, डिप्टी आरएमओ लालमणि पांडे, एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
◆◆◆◆
*राजापुर स्थित राइस मिल पहुंचे कमिश्नर, जाना सीएमआर में देरी का कारण*
नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने धान क्रय केंद्रों के निरीक्षण के उपरांत राजापुर स्थित राइस मिल जाकर गहनता से निरीक्षण किया। जहां उन्होंने राइस मिल व्यवस्थापक से मोमेंट चालान मांगा। नोडल अधिकारी ने जाना कि राइस मिल में अब तक कितना धान आया व उसके सापेक्ष कितना चावल का सीएमआर गया, एक कुंतल में निकलने वाले चावल की मात्रा,
राइस मिल की क्षमता सहित अन्य बिन्दुओ के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
राइस मिल व्यवस्थापक से नोडल अधिकारी ने विलंब का कारण जाना। जिसपर उसने बताया कि इस बार ब्रोकन चावल काफी मात्रा में निकल रहा है। जिससे काफी समस्या आ रही है।
◆◆◆◆◆◆
*एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में......* *कोविड-वैक्सीनेशन की तैयारियों को जानने पहुंचे कमिश्नर*
*खीरी में कोविड-वैक्सीनेशन की तैयारियों पर खुश दिखे कमिश्नर*
लखीमपुर खीरी 29 दिसंबर 2020। मंगलवार को जिले के नोडल अधिकारी/ मंडलायुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ रंजन कुमार ने अपने भ्रमण के अंतिम दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित एकीकृत कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पहुंच कोविड वैक्सीनेशन की तैयारियों की पड़ताल की। इस दौरान कोविड-वैक्सीनेशन की तैयारिया आल इज वेल मिलने पर कमिश्नर ने प्रसन्नता जाहिर कर अधिकारियों की प्रशंसा की।
मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने कोविड वैक्सीनेशन की तैयारियों प्रशिक्षण एवं माइक्रोप्लान, कोल्ड चैन संबंधी व्यवस्थाएं, कोविन पोर्टल संबंधी डाटा अपलोडिंग, प्रशिक्षण तथा हेल्थ केयर वर्कर डाटा अपलोड किए जाने सहित जिले में अब तक वैक्सीनेशन के संबंध में की गई तैयारियों के संबंध में बिंदुवार जानकारी दी। सीएमओ ने बताया कि जिले की सभी 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला पुरुष चिकित्सालय जिला महिला चिकित्सालय कुल 17 स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन प्वाइंट्स के रूप में चिन्हित किया गया। इसमें लगाई गई टीमों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसी के साथ प्रतिदिन कोविन पोर्टल को भी अपडेट किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक सत्र में छह कर्मियों की तैनाती की जाएगी। जिसमें दो सुरक्षाकर्मी, एक जांचकर्ता, एक वैक्सीनेटर एवं एक मोबिलाइजर शामिल है। टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण हेतु स्थलों का चयन एसओपी के अंतर्गत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण सत्र में लॉजिस्टिक, दो वैक्सीन कैरियर (प्रत्येक में चार कंडीशनिंग आइस पैक), लाभार्थियों की संख्या के अनुसार वैक्सीन कैरियर में कोविड वैक्सीन, पर्याप्त संख्या में एडी शिरीज, हब कटर, वैक्सीन वायल ओपनर, हैंड सैनिटाइजर एवं मास्क पार्टीशन स्क्रीन एनाफाईलैक्सिस किट, लाल व पीले बैग एवं कचरे के लिए थैला ब्लू पंचर प्रूफ कंटेनर वस्तुओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी विजय दुल, सीडीओ अरविन्द सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह सहित अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
*नोडल अधिकारी ने किया गन्ना क्रय केंद्र का निरीक्षण*
नोडल अधिकारी ने चीनी मिल गुलरिया के गन्ना क्रय केंद्र मालपुर का औचक निरीक्षण किया। तौल कार्य नियमानुसार किया जा रहा है। क्रय केंद्र पर उपस्थित कृषको में से कृषक संत कुमार शुक्ला पुत्र त्रिजुगी नारायण से घटतौली ,अन्य किसी भी प्रकार की अनियमितता, परिवहन व्यवस्था, पर्ची व्यवस्था ,एवं गन्ना मूल्य भुगतान इत्यादि के बारे में विस्तृत फीडबैक लिया गया। कृषको ने बताया कि क्रय केंद्र पर गन्ने की तौल सही होती है। समय से पर्ची एसएमएस के माध्यम से मिल जाती है। परिवहन आदि की व्यवस्था भी बहुत अच्छी है। चीनी मिल गुलरिया का कोई भी पुराना गन्ना मूल्य भुगतान बकाया नही है। वर्तमान पेराई सत्र 2020-21 का भी नियमानुसार 14 दिन के अन्दर भुगतान किया जा रहा है। इस समय 14 दिसंबर 2020 तक का गन्ना मूल्य भुगतान किसानों के खाते में पहुँच गया है।