एम्स में स्तन ओपीडी का किया गया उद्घाटन
जयप्रकाश यादव ब्यूरो चीफ गोरखपुर
गोरखपुर। निर्देशिका एम्स डॉक्टर सुरेखा किशोर ने स्तन रोग ओपीडी का एम्स में किया उद्घाटन। स्तन रोग जैसे स्तन कैंसर निप्पल का अंदर की तरफ होना स्तन का सामान्य आकार में बढ़ना एवं पुरुषों के स्तन का बढ़ना आदि बीमारियों के लिए स्तन रोग ओपीडी परामर्श कमरा नंबर 104 में साइटोलॉजी की जांच कमरा नंबर 108 में की जाएगी स्तन ओपीडी 104 में प्रत्येक बुधवार को शाम 2 से 4 बजे तक देखा जाएगा उद्घाटन के दौरान सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ गौरव गुप्ता धर्मेंद्र कुमार पीपल डॉ रवि गुप्ता डॉक्टर आशीष जयसवाल तथा पैथोलॉजी विभाग से डॉ विकास श्रीवास्तव डॉ उत्पल ऋषभ सहाय