*झांसी मंडल आयुक्त को पदोन्नति पर बधाई दी गई*
आज कमिश्नर कार्यालय मैं मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में एवं मंडल स्तरीय श्रम बंधु की बैठक में प्रतिभाग किया उद्यमियों की समस्याओं एवं श्रमिकों की समस्याओं को उठाया जिसमें जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल के बुंदेलखंड अध्यक्ष के नाते एवं प्रांत महामंत्री प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के नाते शामिल हुआ इस अवसर पर मंडलायुक्त झांसी श्री सुभाष चंद शर्मा जी को प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नति होने पर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया
इसी के साथ अंचल अर्जरिया ने यह भी कहा कि उद्योग बंधु की बैठक में उद्योग बंधु को होने वाली बिजली से संबंधित समस्याओं यथा बंद पड़ी बिजली की यूनिट में बिजली बिल आना छोटी यूनिटों को बिजली आग वाला जबरदस्ती विजिलेंस जांच में फंसा कर यूनिटों को बंद करवाना शीघ्र ही नए व्यवसायियों को लोन स्वीकृति करवाना आदि समस्याओं को उठाया गया इसी तरह से संबंधों की बैठक में श्रमिकों के कल्याण के लिए जगह-जगह कैंप लगे इस विषय पर सुझाव दिए जिस पर उप श्रम आयुक्त एवं झांसी आयुक्त महोदय ने स्वीकृति व्यक्त की शीघ्री कैंप लगाकर श्रमिकों की समस्याओं का निवारण करवाया जाएगा ।