अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय सोनभद्र द्वारा थाना घोरावल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, मेस, बैरक,आर.ओ. प्लांट, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखते हुए कार्यालय के अभिलेखों का बेहतर व व्यवस्थित रखरखाव करते हुए उनको अद्यावधिक रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त नियमित रुप से आवश्यकतानुसार प्रभावी कॉम्बिंग/जनचौपाल/पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित करते हुए ,क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।