*प्रधानमंत्री वादा निभाओ, बुन्देलखंड को राज्य बनाओ एवं ओरछा को राजधानी बनाओ के जोरदार नारे बाजी के साथ गांधी पार्क से एक सैकड़ा दो पहिया वाहनों पर सवार होकर बुन्देली योद्धाओ ने ओरछा के लिए प्रस्थान किया*।
*प्रधानमंत्री वादा निभाओ, बुन्देलखंड को राज्य बनाओ एवं ओरछा को राजधानी बनाओ के जोरदार नारे बाजी के साथ गांधी पार्क से एक सैकड़ा दो पहिया वाहनों पर सवार होकर बुन्देली योद्धाओ ने ओरछा के लिए प्रस्थान किया*।
झंडे, तख्तियां, बेनर, लाऊड स्पीकर के साथ बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में दो पहिया वाहन रैली कचहरी, सदर बाजार, भट्टा गाँव, कुम्हररा, आज़ाद पूरा होते हुए ओरछा पहुंची जहाँ मध्य प्रदेश से बुन्देलखंड क्षेत्र से आये भारी संख्या में उपस्तिथ राज्य समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में जाकर राजा राम सरकार के दर्शन किये।
दर्शनोपरांत राजा राम सरकार को बुन्देलखंड राज्य शीघ्र करवाने एवं ओरछा को राजधानी बनाये जाने की अर्जी लगाई।
मंदिर प्रांगड़ में पूजन करवाये गए राम बन्धन को उपस्थित लोगों की कलाई पर बंधवाया कर शपथ दिलवाई गई कि जब तक बुन्देलखंड राज्य और राजधानी ओरछा नही बन जाएगी सब चैन से नही बैठेंगे।
मंदिर से निकल कर ओरछा की गलियों में वाहनों से घूम कर समर्थन मंगा गया।
वाहन रैली जैसे ही ओरछा तहसील पहुंची जहां उपस्थित भारी संख्या में पुलिस बल ने रैली को तहसील प्रांगड़ में जाने से रोका। थोड़ी तकरार के बाद तहसील में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेंट किया गया।
ज्ञापन उपरांत लोगो को संबोधित करते हुए कहा गया कि बुन्देलखण्ड का विकास विना पृथक बुन्देलखंड राज्य निर्माण के सम्भव नहीं है इसकारण पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की माँग को लेकर जन आंदोलन लम्बे समय से किया जा रहा है। हर बुंदेली हृदय से अपना राज्य चाहता है।
विगत लोकसभा चुनाव (2014) में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री साध्वी उमा भारती जी मा. राजनाथ सिंह एवं स्वयं आपकी जनसभा मैं मंच से आप मान्यवर जी के समक्ष बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा बुन्देलखण्ड की जनता से किया था। 3 साल की जगह 6 साल 7 माह हो चुके है। यानी कि दुगने से 7 माह ऊपर का समय गुजर चुका है।
लेकिन भगवान राम के नाम पर देश की सत्ता पर पूर्ण बहुमत से आसीन केन्द्र सरकार ने, रामराजा सरकार की पवित्र भूमि ओरछा को राजधानी एवं रामराजा के भरोसे जीवन यापन करने वाली बदहाल बुन्देलखण्ड की जनता को विकास की मुख्यधारा मैं शामिल होने के लिए पृथक बुन्देलखण्ड राज्य वादा करके भी पूरा नही किया।
*उत्तर प्रदेश सरकार ने सात जनपदों क्रमशः झांसी, बाँदा, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, चित्रकूट एवं महोबा को मिलाकर बुन्देलखंड विकास बोर्ड का गठन किया है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार ने सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, दतिया एवं निवाड़ी को मिलाकर बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण का गठन किया है। इन्ही समस्त जिलों को बुन्देलखंड मानकर केंद्र सरकार ने बुन्देलखंड पैकेज दिया था*।
इन क्षेत्रों के साथ लहार, पिछोर, करेरा, गोहद, चंदेरी, गंज बासौदा, कटनी, सतना जिले का चित्रकूट आदि क्षेत्रों को जोड़कर अखण्ड बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण किया जाना चाहिये।
*बुन्देलखण्ड की जनता की बदहाली दूर करने के लिए, रामराजा सरकार ओरछा की प्रेरणा को रामराजा सरकार का आदेश मानकर बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा आपसे अनुरोध करता है कि शीघ्र पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की राजधानी ओरछा घोषित करते हुये पृथक राज्य गठन कर अपना वादा पूरा कीजिये। अन्यथा राम भक्तों के साथ सड़कों पर आंदोलन किया
रैली में अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, हमीदा अंजुम, वरुण अग्रवाल, उत्कर्ष साहू, , युथुप जैन, पंकज नोटा, गिरजा शंकर राय, सतेन्द्र श्रीवास्तव, ललित पराशर, शिवम गौत्तम,हनीफ़ खान,रशीद कुरेशी, कलाम क़ुरैशी,,सुन्दर ग्वाला,सूरज यादव ग्वाल , मक़बूल हुसैन, दुली चंद्र कुशवाहा,गोलू ठाकुर अरुण रायकवार, हनीफ खान, शंकर रायकवार,अरुण रायकवार, विजय रायकवार, घनश्याम गौतम, बंटी दुबे, राजेंद्र चतुर्वेदी,कुँवर बहादुर आदिम, जय कारण निर्मोही, , नरेश वर्मा, बृजेश राय, प्रदीप झा,विकास पूरी, प्रेम सपेरा, राम गुप्ता मुकुल सक्सेना शैलेन्द्र खरे , शंकर रायकवार ओरछा,जगमोहन मिश्रा संतोष श्रृंगीऋषि, पवन शर्मा,डॉ सुभाष रायकवार,सुमित यादव पोहा, नरेंद्र यादव ओरछा, जगन्नाथ सैन
आशिफ खान, दुष्यंत चौहान ए के पाठक, अजय श्रीवास्तव, राजकुमार, मेघावत ,राकेश कुशवाहा ,हरि कुशवाहा, धर्मेन्द्र वर्मा, प्रीतम सिंह बाबा, आकाश वर्मा, मोनू वर्मा योगेश वर्मा,राहुल अमन राहुल वर्मा, विनोद विशाल , मोहित ठाकुर दास राजगढ़, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा ,हितेश कुमार,आज़ाद पूरा ओरछा से सुरज ग्वाला, महेंद्र दीपू, गोलू, मोनूअहिरवार दीपेश, दुर्गा, हुकुम ,धर्मेन्द्र, भोले, जयहिन्द ,अशोक, चरण,,जगदीश, बल्ली, उपेंद्र, जितेंद्र, उमेश , रमेश कुशवाहा ,प्रतापपुरा तिगैला से डॉ सुभाष रैकवार आलम ,शिवदयाल हीरालाल ,बालाराम, जावन से, बल्लू, रूपेश, कपिल, रामपाल,गोविंद सिंह रायकवार डॉ राकेश ओरछा,राकेश प्रधान,आदि रहे।
बुंदेलखंड राज्य निर्माण की वाहन रैली का संयोजन जगदीश तिवारी,एवं रणवीरसिंह राजावत ने किया अंत मे आभार रामअवतार तोमर ने किया