सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अमरोहा: ब्रेकिंग सिपाही ने मारी महिला सिपाही को गोली मारकर खुद को भी गोली मारी

 अमरोहा: ब्रेकिंग सिपाही ने मारी महिला सिपाही को गोली मारकर खुद को भी गोली मारी महिला सिपाही की गजरौला में है तैनात सिपाही मनोज आदमपुर थाने में है तैनात गोली लगने के बाद दोनों की हालत नाजुक प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है मामला महिला सिपाही के कमरे की है घटना अमरोहा जनपद के गजरौला थाने के मोहल्ला  अवंतिका  नगर का मामला

*अधिवक्ता अनिरुद्ध राय सक्सेना को मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान बदायूं का जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया.....!*

 *अधिवक्ता अनिरुद्ध राय सक्सेना को मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान बदायूं का जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया.....!*  *संवाददाता तबरेज खान*  बदायूं !आज दिनांक 30/01/2021 को मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के  प्रदेश  उपाध्यक्ष  दीपक सक्सेना  ने बदायूं उत्तर प्रदेश के चयनित पदाधिकारियों कि सूची जारी करते हुए उनके मनोयन पत्र जारी करते हुए कहा कि आप सभी अपने पदों की गरिमा को बनाए रखते हुए माननीय प्रधान मंत्री जी की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहंचाएंगे प्रदेश उपाध्यक्ष  दीपक सक्सेना द्वारा जारी सूची के अनुसार श्री राम मोहन को जिलाध्यक्ष , नरेश चंद्र, विनोद कुमार, तापस कुमार ब आकाश कुमार को जिला उपाध्यक्ष उमा सिंह गौर, नीतेश जौहरी , अवधेश माहेश्वरी ब दीपक सक्सेना दीपू कतीब को जिला महामंत्री ब एडवोकट अनिरुद्ध राय सक्सेना को जिला मीडिया प्रभारी, सुयश जौहरी को जिला l T प्रभारी बनाया गया है सभी पदाधिकारियों के मनोनयन पत्र मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान की राष्ट्रिय महिला अध्यक्ष (निय...

*कांग्रेसियों ने किसान के शान्तिपूर्ण धरने में जाकर समर्थन किया*

 *कांग्रेसियों ने किसान के शान्तिपूर्ण धरने में जाकर समर्थन किया*  *संवाददाता तबरेज खान*  बदायूँ : गांधी ग्राउंड स्थित गांधी प्रतिमा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गयी इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने रघुपति राघव राम भजन गया। कांग्रेजसनो ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण बाद दो मिनट का मौन रखा एवम गांधी जी की के सिद्धांतों पर चलते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किसान के शान्तिपूर्ण धरने में जाकर समर्थन किया जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि फूल माला चढ़ाना सच्ची श्रद्धांजलि नहीं,बल्कि अपने से किसी को कष्ट न देते हुए गांधीजी की विचारधारा को अपनाएं, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि गांधी स्वयं में महान हैं। परंतु आज गांधी जी के सिद्धांतों को कुछ भाजपा के लोगो ने बॉर्डर पर विगत दिनों से चल रहे किसानों के  शान्तिपूर्ण धरने को अपने कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भेजकर पैरों तलो रौंदने कार्य किया है एक तरफ भाजपा के नेता अपने आप को देश...

*राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत*...... *शहरी पीएचसी पर अधिकारी-कर्मचारियों ने परिवार समेत कराया स्वास्थ्य परीक्षण*

 *राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत*...... *शहरी पीएचसी पर अधिकारी-कर्मचारियों ने परिवार समेत कराया स्वास्थ्य परीक्षण* *एआरटीओ ने स्वास्थ्य परीक्षण कराने आए लोगों को दिलाया सड़क सुरक्षा की संकल्प* *लखीमपुर खीरी 31 जनवरी 2021*। रविवार को ज़िलेभर की प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग, परिवहन निगम, पुलिस, चिकित्सा व शिक्षा विभाग सहित के अधिकारियो-कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों, प्रवर्तन सिपाहियो का सपरिवार स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। शहरी पीएचसी नौरंगाबाद में एसीएमओ डॉ रविंद्र शर्मा की मौजूदगी में चिकित्सको ने एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार, एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, यात्रीकर अधिकारी श्रीराम कश्यप, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पंकज, यातायात उपनिरीक्षक सूर्यमणि यादव व कार्यालय कर्मचारियों, प्रवर्तन सिपाहियों व अन्य विभागों के कर्मचारियों का परिवार के सदस्यों सहित, मोटर ट्रेनिंग स्कूलो व प्रदूषण केंद्र के प्रतिनिधियों, दो पहिया-चार पहिया एजेंसी होल्डरो सहित करीब 500 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य पर...

*चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के तहत*....... *जिले के विद्यालयों में होगा वंदे मातरम गायन, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में होगा दर्ज*

 *चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के तहत*....... *जिले के विद्यालयों में होगा वंदे मातरम गायन, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में होगा दर्ज* *डीआईओएस ने प्रिंसिपल्स को बनाया नोडल अधिकारी, जारी किये दिशा-निर्देश* *चार फरवरी को होगा कार्यक्रम, कार्यक्रम से पहले होगा पूर्वाभ्यास* लखीमपुर खीरी 31 जनवरी 2021। चोरी-चोरा शताब्दी महोत्सव के तहत 04 फरवरी को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में "वंदे मातरम" गायन को दर्ज कराए जाने के संबंध में डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने जिले के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्तविहीन मान्यता प्राप्त हाईस्कूल-इंटरमीडिएट विद्यालयों के प्रधानाचार्य को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु जिले के सभी प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है।  04 फरवरी को "चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव" के आयोजन पर वंदे मातरम गायन को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराए जाने के लिए अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करें। निर्देश दिए कि विद्यार्थियों- शिक्षकों का चिन्हांकन करते हुए सूची संग्रहित करें। 01व 02 फरवरी को पूर्वाभ्यास कराते हुए उनका वीडियो तैयार कराना सुनिश्चि...

ब्रेकिंग --- अंतर्जनपदीय ठग को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ब्रेकिंग --- अंतर्जनपदीय ठग को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार। विकास नगर पुलिस ने कम्पनी में माल भेजने के नाम पर करता था लाखों की ठगी। पकड़ा गया आरोपी अब तक कर चुका है करोड़ो की ठगी। शातिर ठग अलग-अलग खातों में लाखों रुपया जमा कराकर अपने परिवार के खातों में करवा लेता था ट्रांसफर। पकड़े गए आरोपी की पंजाब, लुधियाना, हरिद्वार, जयपुर, जम्मू कश्मीर, अमृतशर, कोटा, कानपुर, झांसी समेत लखनऊ पुलिस कर रही थी तलाश। शातिर ठग सभी आँखों मे धूल झोंककर चल रहा था फरार। आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए बेच चुका है अपनी चल अचल संपति। लखनऊ पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तारी कर मारी बाजी। विकास नगर पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार करने में हासिल की सफलता।।

*मासूम की हत्या में ताऊ और चचेरे भाई को जेल*

*मासूम की हत्या में ताऊ और चचेरे भाई को जेल*  रिपोर्टर रोहित गौतम  पीलीभीत बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने नगर के मुहल्ला दुर्गा प्रसाद स्थित आसरा आवास निवासी ग्रामीण के बेटे की 5 दिन पूर्व आसरा आवास परिसर में बने सेफ्टी टैंक में डुबोकर की गई हत्या के मामले में नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीलीभीत : बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने नगर के मुहल्ला दुर्गा प्रसाद स्थित आसरा आवास निवासी ग्रामीण के बेटे की 5 दिन पूर्व आसरा आवास परिसर में बने सेफ्टी टैंक में डुबोकर की गई हत्या के मामले में नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। राधेश्याम का आठ वर्षीय पुत्र गोपाल 25 जनवरी को दोपहर 3 बजे मां कुंती देवी से यह कहकर घर से आया था कि वह बच्चों के साथ खेलने जा रहा है किंतु देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो उसके पिता व माता ने आसपास के घरों में तथा रिश्तेदारों में तलाश की कितु उसका कोई पता नहीं चल सका जिसके पश्चात 26 जनवरी को आसरा आवास स्थित परिसर में बनाए गए सेफ्टी टैंक के अंदर गोपाल का शव पुलिस ने बरामद किया था। प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह ने नामजद हत्यारोपी बुद्धसेन तथा प्रदीप को...

*दौड़ और लंबीकूद में कशिश बनीं विजेता*

 *दौड़ और लंबीकूद में कशिश बनीं विजेता*  रिपोर्ट रोहित गौतम  पीलीभीत रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रथम दिन कई स्पर्धाएं हुईं। दो सौ मीटर दौड़ व लंबी कूद में कशिश पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पीलीभीत: रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रथम दिन कई स्पर्धाएं हुईं। दो सौ मीटर दौड़ व लंबी कूद में कशिश पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुरुवार को पूर्वाह्न मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत प्रतिभागियों को क्रीड़ा की शपथ दिलाते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के विकास व प्रतिभाओं को तराशने के लिए प्रतिबद्ध है। इस भावना को जाग्रत करने के लिए सरकारों की ओर से प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के समान ही खेल में भी करियर पूरी संभावनाएं हैं। आज के दौर में खेल पूरी तरह रोजगारपरक हैं। इसके बाद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में वर्षा सरोज प्रथम स्थान पर रहीं। काव्या क...

*जनपद शाहजहांपुर मेंछह घंटे जाम की गिरफ्त में रहा नेशनल हाईवे*

 *जनपद शाहजहांपुर मेंछह घंटे जाम की गिरफ्त में रहा नेशनल हाईवे* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। सुचारू यातायात के लिए सुबह पुलिस तैनात की गई लेकिन ओवरब्रिज पर डंपर का डीजल खत्म होने से आवागमन ठप हो गया। छह घंटे तक जाम की स्थिति रही। वाहन चालक ट्रैफिक में फंसकर परेशान हो उठे। उन्होंने यातायात व्यवस्था पर सवाल उठाए। नेशनल हाईवे पर जाम की समस्या कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है।  रोजा, शाहजहांपुर लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। सुचारू यातायात के लिए सुबह पुलिस तैनात की गई, लेकिन ओवरब्रिज पर डंपर का डीजल खत्म होने से आवागमन ठप हो गया। छह घंटे तक जाम की स्थिति रही। वाहन चालक ट्रैफिक में फंसकर परेशान हो उठे। उन्होंने यातायात व्यवस्था पर सवाल उठाए। नेशनल हाईवे पर जाम की समस्या कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है।  हाईवे पर लगे जाम की खबर को दैनिक जागरण ने 31जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने  सुबह ...

*जनपद शाहजहांपुर मेंधान खरीद में पीलीभीत को पीछे छोड़ शाहजहांपुर सूबे में टाप पर*

 *जनपद शाहजहांपुर मेंधान खरीद में पीलीभीत को पीछे छोड़ शाहजहांपुर सूबे में टाप पर* जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट धान खरीद में एक बार फिर शाहजहांपुर सूबे में अव्वल रहा। पीलीभीत को 10.53 लाख क्विटल से पीछे छोड़ जिले में इस बार 37.50 लाख क्विटल के सापेक्ष 44 लाख 66 हजार 836 क्विटल धान की खरीद हुई।  शाहजहांपुर  धान खरीद में एक बार फिर शाहजहांपुर सूबे में अव्वल रहा। पीलीभीत को 10.53 लाख क्विटल से पीछे छोड़ जिले में इस बार 37.50 लाख क्विटल के सापेक्ष 44 लाख 66 हजार 836 क्विटल धान की खरीद हुई। प्रदेश में 28.83 लाख क्विटल के साथ रामपुर तीसरे स्थान पर रहा। लखीमपुर खीरी ने 25.52 लाख क्विटल धान खरीद के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। बरेली 23.75 लाख क्विटल के साथ मंडल मुख्यालय पांचवे स्थान पर पहुंचा गया। प्रदेश को इस बार 550 लाख क्विटल धान खरीद का लक्ष्य मिला था। शासन ने करीब 83 लाख क्विटल अधिक खरीद के साथ 633.14 लाख क्विटल का आंकड़ा प्राप्त कर लिया। इसी तरह शाहजहांपुर ने लक्ष्य के सापेक्ष 19 फीसद अधिक खरीद की। प्रशासन ने खरीद के लिए 197 क्रय केंद्र खोले थे। शनिवार को ...

भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे वार्ड नंबर 39 जिला पंचायत चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त॥

भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे वार्ड नंबर 39 जिला पंचायत चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त॥ सिद्धार्थनगर: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत चुनाव को दृष्टिकोण रखते हुए सिद्धार्थनगर जिले के उशका मंडल वार्ड नंबर 39 वार्ड प्रभारी नियुक्त किया गया है, क्षेत्र के पोलिंग केंद्रों पर संगठनात्मक कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है व प्रत्येक पोलिंग केंद्रों पर जाकर मतदाताओं के बीच पहुंच कर केंद्र और योगी सरकार की योजनाओं को भी बताएंगी और वहां बैठक आयोजित कर जिला पंचायत चुनाव में भाजपा का परचम फहराने ताकि पूरी की पूरी परिषद भाजपा की बने और विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा सके।  भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने अपने को प्रभारी बनाए जाने पर प्रदेश क्षेत्रीय एवं जिला नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है और उन्हें विश्वास दिलाया है कि पूर्ण विश्वास के साथ वार्ड नंबर 39 में जिला पंचायत चुनाव के लिए वे मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर भाजपा समर्थित उम्मीदवार को जिताने के लिए कार्य करेंगी और जनता से सी...

*प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन मनाकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर हर महादेव के नारे लगाए।*

 *प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन मनाकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर हर महादेव के नारे लगाए।* *किसानों कि हर लड़ाई में जनता पार्टी किसान के साथ है। प्रदेश अध्यक्ष ओ पी कश्यप* *वाराणसी।चितईपुर* आज जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश कश्यप के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी कार्यालय पर जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग अन्य राजनैतिक दल के लोगों का प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देने के लिए सुबह से ही पार्टी कार्यालय पर लोगों का ताता लगा रहा। प्रदेश अध्यक्ष ने केक काटकर देश के किसानों को भी संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज वर्तमान सरकार द्वारा देश के किसानों के साथ दुर्व्यवहार और अन्य किया जा रहा है जिसका जनता पार्टी विरोध करती है और देश के किसानों के साथ जनता पार्टी के लोग खड़े है। इसी के साथ कार्यक्रम समापन के बाद सभी लोगों ने हर हर महादेव के नारे लगाए। कार्यक्रम में मौजूद जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव मौर्या,जिला उपाध्यक्ष पदमाकर सिंह सोनी,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष जितेंद्र मौर्य,चंदन सिंह,लालजी सिंह के साथ आदि लोग मौजूद रहे।

आज दिनांक 31.01.2021 को जनपद में अपराध एवं अपराधियों तथा वारंटिओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट कोर्ट जनपद सोनभद्र से प्राप्त वारंट नंबर S.T.No-99 /11 धारा- 323, 427, 504, 506 भादवि 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट थाना रॉबर्ट्सगंज मे प्राप्त वारंट के तमिला के क्रम में अभियुक्त बच्चा देव पांडे उर्फ नीरज देव पाण्डेय पुत्र बद्री देव पाण्डेय निवासी हर्षनगर, कस्बा व थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया ।

 आज दिनांक 31.01.2021 को जनपद में अपराध एवं अपराधियों तथा वारंटिओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट कोर्ट जनपद सोनभद्र से प्राप्त वारंट नंबर S.T.No-99 /11 धारा- 323, 427, 504, 506 भादवि 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट थाना रॉबर्ट्सगंज मे प्राप्त वारंट के तमिला के क्रम में अभियुक्त बच्चा देव पांडे उर्फ नीरज देव पाण्डेय पुत्र बद्री देव पाण्डेय निवासी हर्षनगर, कस्बा व थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया ।

एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष मनीराम कोल वन विभाग को दिया चेतावनी अब नहीं उड़ेगा गरीबों की झोपड़ी

एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष मनीराम कोल वन विभाग को दिया चेतावनी अब नहीं उड़ेगा गरीबों की झोपड़ी नौगढ़ चंदौली वीर एकलव्य के जयंती के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त मंत्री मनीराम कोल ने आज वीर एकलव्य जीके जीवन गाथा को क्षेत्र के हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि वीर एकलव्य एक ऐसे धनुर्धर थे जिनके जीवन पर जितना भी प्रकाश डाला जाए उतना कम होगा क्योंकि वह ऐसे धनुर्धर थे जो अपने गुरु के यहां लगभग चार-पांच बार धनुर्विद्या सीखने के लिए गए लेकिन उन्हें उनका गूरु द्रोणाचार्य नहीं सिखाएं जिसकी वजह से वह वनों में चले गए तत्पश्चात अपने ग्रुप की एक मिट्टी की प्रतिमा बनाकर धनुर्विद्या सीखने लगे और उन्हें धनुर्विद्या के ज्ञान की प्राप्ति हो गई तभी उसी रास्ते से अपने शिष्यों के साथ द्रोणाचार्य जा रहे थे तो उन्हें देखकर उनके पास चले गए पूछने लगे आप यह विद्या कैसे हासिल किए तभी उन्होंने बताया कि गुरु जी आपकी ही कृपा से हम यह विद्या सीख पाए हैं तो इतना सुनते हुए उनकी नजर अपने प्रतिमा पर पड़ी तो उनसे दान में उनका अंगूठा दाहिने हाथ का मांग लिए इसी तरह ...

जनपद मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 31.01.2021 को थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के लिलासी, थाना जुगैल पुलिस द्वारा ग्राम खेवन्धा एवं थाना शाहगंज पुलिस द्वारा ग्राम राजपुर में मयफोर्स एवं पीएसी सघन कॉम्बिंग की गयी ।

 जनपद मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 31.01.2021 को थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के लिलासी, थाना जुगैल पुलिस द्वारा ग्राम खेवन्धा एवं थाना शाहगंज पुलिस द्वारा ग्राम राजपुर में मयफोर्स एवं पीएसी सघन कॉम्बिंग की गयी ।

बराठा में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में घुसगुवा की टीम विजय घोषित हुई

बराठा में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में घुसगुवा की टीम विजय घोषित हुई झांसी जनपद के ग्राम बराटा में आज कबड्डी का आयोजन हुआ जिसमें  बराठा कबड्ड़ी प्रतियोगिता के समापन कर्त्ता के रूप मे मुख्य अतिथि माननीय कृष्णपाल सिंह राजपूत पूर्व विधायक बबीना,  विशिष्ट अतिथि  लालाराम अहिरवार मुख्य सेक्टर प्रभारी कानपुर बुंदेलखंड, . पूर्व ब्लॉक प्रमुख  विनोद गौतम ,  महानगर अध्यक्ष शानू भाई झाँसी., जितेन्द्र गुर्जर लावन,मयंक यादव विरगुवा  सभी सम्मानित लोगो के द्वारा कबड्ड़ी का समापन हुआ  जिसकी अध्यक्षता युवा नेता भानु प्रताप राजपूत भावी प्रधान बराठा ने की इस अवसर पर घनाराम सिंह राजपूत, डॉक्टर बाबूलाल राजपूत, पूर्व प्रधान नारायण सिंह राजपूत, शिवनारायण राजपूत, अरविंद राजपूत अध्यापक,विक्रम राजपूत, बृजपाल राजपूत, भैरव  लल्ला, प्रभु दयाल  दिनकर ,वीर सिंह राजपूत (दद्दू भैया) ,देवेंद्र  राजपूत खेल अध्यापक , के के राजपूत जिला मंत्री प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना, शिवम राजपूत रोहित लल्ला राजेंद्र नेता राघवेंद्र  रवि राजपूत अभय  घनश्याम वीरेंद्र धर्मेंद्र ...

थाना बिनावर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र सहित कुल 02 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया ।

 थाना बिनावर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र सहित कुल 02 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया । बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराध / अपराधियों के अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 30-1-2021 को थाना बिनावर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गण 1- मोहम्मद पुत्र नासिर अहमद निवासी मोहम्मदपुर बिहार थाना बिनावर बदायूं  2- इनकार मोहम्मद पुत्र नासिर मोहम्मद निवासी मोहम्मद पुर बिहार थाना बिनावर जनपद बदायूँ को मय मय एक अदद चाकू नाजायज ,एक  अदद  तमंचा 315 बोर मय  2 कारतूस  जिंदा 315 बोर,  के साथ  गिरफ्तार  किया गया जिसके संबंध में थाना बिनावर पर मु0अ0सं0 16/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम व मु0अ0सं0 17/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर दोनों अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

जिला बदायूं उसावाँ कस्बे में जय श्री वाला जी केवा सेन्टर ( आयुर्वेदिक सुपर स्टाकिस्ट ) का उदघाटन क्षेत्रीय भाजपा विधायक के बड़े भाई डॉ अरविंद सिंह ने किया ,

 जिला बदायूं उसावाँ  कस्बे में जय श्री वाला जी केवा सेन्टर ( आयुर्वेदिक सुपर स्टाकिस्ट ) का उदघाटन क्षेत्रीय भाजपा विधायक के बड़े भाई डॉ अरविंद सिंह ने किया  , उन्होंने बताया कि अब कई प्रकार की आयुर्वेदिक दवाओं के लिए कस्बे से बाहर नहीं जाना पड़ेगा ।कस्बे के वार्ड दस बदायूँ फरुर्खाबाद मैन रोड पर केवा आयुर्वेदिक इन्डस्ट्रीज द्वारा जय श्री बाला जी केवा सेन्टर के नाम से शोरूम खोला गया , जिसका उदघाटन क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह के बड़े भाई डॉ अरविंद सिंह द्वारा किया गया , डॉ अरविंद सिंह ने उदघाटन के बाद मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब आयुर्वेदिक दवाओं के लिए जगह जगह भागना नहीं पड़ेगा , कई प्रकार की आयुर्वेदिक दवाएं एक ही छत के नीचे मिल जायेंगीं , जय बाला जी केवा सेन्टर के शोरूम के उदघाटन के समय ठाकुर ओमेन्द्र सिंह म्याऊँ , पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्यामपाल सिंह ,जिला चौधरी, थाना अध्यक्ष उसावां, पूर्व चेयरमैन यतेन्द्र पाल सिंह , खलील अहमद , अब्दुल ,राकेश सिंह, सौरभ तोमर , जदुनाथ सिंह साथ थे , कार्यक्रम के अंत में केन्द्र संचालक कुलदीप प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार व ...

26 जनवरी को 72वे गणतंत्र दिवस पर जिला अध्यक्ष (PMJKKYPPA)योग एवं खेलकूद प्रभाग से श्री दिलीप कुमार कश्यप जी ने अपने निज निवास पर अपने सभी संगठन,( प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान)के सभी पदाधिकारियों के साथ बड़े हर्शोउल्लास के साथ गणतंत्र दिवस को पर्व की तरह मनाया ओर तिरंगा फहराया और अपने सभी देशवासियों पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस कि ढेरो शुभकामनाएं दीं।

 26 जनवरी को 72वे गणतंत्र दिवस पर जिला अध्यक्ष (PMJKKYPPA)योग एवं खेलकूद प्रभाग से श्री दिलीप कुमार कश्यप जी ने अपने निज निवास पर अपने सभी संगठन,( प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान)के सभी पदाधिकारियों के साथ बड़े हर्शोउल्लास के साथ गणतंत्र दिवस को पर्व की तरह मनाया ओर तिरंगा फहराया और अपने सभी देशवासियों पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस कि ढेरो शुभकामनाएं दीं।

माँ प्रकृति फाउंडेशन की प्रस्तुति आओ भारत में भारत को ढूंढें

 माँ प्रकृति फाउंडेशन की प्रस्तुति आओ भारत में भारत को ढूंढें  माँ प्रकृति फाउंडेशन ने शुरू की है एक अनूठी पहल अतुल्य भारत को समाज के साथ जोड़ने की ।  आओ भारत में भारत को ढूंढें इस पहल के अंतर्गत हर उम्र और वर्ग की प्रस्तुतियों को शामिल किया जा रहा है । इन प्रस्तुतियों में भारत देश की महान संस्कृति कला कृति भाषा ऐतिहासिक स्थल भाषा नदियों की गाथा आदि सभी उन चीज़ों का उल्लेख जिनसे हमारे महान देश की अतुल्यता प्रदर्शित हो।प्रतुतियाँ पोस्टर ड्राइंग चित्रकला रंगारंग कार्यक्रम वेश भूषा सेल्फी फोटो क्लिक कविता या आलेख द्वारा भी भेजे जा सकते हैं माँ प्रकृति फाउंडेशन के संस्थापक दिलीप कुमार शर्मा जी ने बताया की इस मुहीम के तहत बहुत जल्द कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा भी निकाली जाएगी । माँ प्रकृति फाउंडेशन का उद्देश्य समाज को हरित क्रांति के द्वारा समाज को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास करना अर्थात बैक टू नेचर के साथ साथ देश की संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देना है ,आओ भारत में भारत को ढूंढें देश के हर इंसान को देश के साथ जोड़ने का अनूठा प्रयास है ।देश के हर कोने से हर व्यक्ति हर व्यक्ति...

बदायूँ प्राइवेट बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी बदायूँ जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में प्राइवेट बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों, बस मालिकान एवम स्टाफ ने आज जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पीटीआई, एआरटीओ को टैम्पों का अधिकृत स्टैंड से संचालन के सम्बंध में ज्ञापन सौपकर कार्यवही करने की मांग की

 बदायूँ प्राइवेट बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी बदायूँ जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में प्राइवेट बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों, बस मालिकान एवम स्टाफ ने आज जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पीटीआई, एआरटीओ को टैम्पों का अधिकृत स्टैंड से संचालन के सम्बंध में ज्ञापन सौपकर कार्यवही करने की मांग की  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि हमारी बसें विगत कई वर्षों से प्राइवेट बस स्टैंड से वैध प्रपत्रों पर समस्त टैक्स व पार्किंग फीस अदा करके संचालित होती है एवम प्रशासन द्वारा टैम्पों के भी स्टैंड बनाये गए है जिसमे उसावां, उसहैत, ककराला जाने वालों का स्टैंड मंडी समिति पर बनाया गया है।, कादरचौक, उझानी, बिल्सी जाने वालों का स्टैंड बड़े सरकार की दरगाह के पुल से पहले बनाया गया है। एवम बरेली, दातागंज जाने वालों का स्टैंड दातागंज तिराहे पर विज्ञानन्द स्कूल के पास बनाया गया है।एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित स्टैंड से न चलकर यह टैम्पों शहर के लगभग सभी चौराहों से चलते है और बसों में से सवारी उतारने का प्रयास करते है जिसमे हररोज लड़ाई झगड़े की आशंका रहती है। वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वास...

ऋषिपाल नागर भाजपा के नए जिलाध्यक्ष बनाए गए !

 ऋषिपाल नागर भाजपा के नए जिलाध्यक्ष बनाए गए ! विवादों में घिरे ब्रजेश चौधरी की छुट्टी ! अभी कई और पर गिर सकती हैं गाज !

■■ *कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 28 जनवरी 2021।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 709 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जो नेगेटिव हैं। इसके अतिरिक्त 02 पॉजिटिव रिपोर्ट एंटीजेन से प्राप्त हुई है। इस प्रकार आज जनपद में 02 पॉजिटिव केस है।

 ■■ *कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 28 जनवरी 2021।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 709 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जो नेगेटिव हैं। इसके अतिरिक्त 02 पॉजिटिव रिपोर्ट एंटीजेन से प्राप्त हुई है। इस प्रकार आज जनपद में 02 पॉजिटिव केस है। *तहसील सदर : 01* शास्त्री नगर-01 *तहसील मितौली : 01* खुर्रम नगर-01 अद्यतन जानकारी कुल केस 7621 रिकवरी :7426 एक्टिव केस : 97                                                                                                                                                                मृत्यु :98  सैंपल विवरण  दैनिक : 1957     ...

प्रथम चरण के चतुर्थ फेज में........ 17 टीकाकरण केंद्रों पर 2521 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोरोना रोधी टीका, टीकाकरण का कोई साइड इफेक्ट नही*

 प्रथम चरण के चतुर्थ फेज में........ 17 टीकाकरण केंद्रों पर 2521 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोरोना रोधी टीका, टीकाकरण का कोई साइड इफेक्ट नही* लखीमपुर खीरी 29 जनवरी 2021। शुक्रवार को जिले के 17 टीकाकरण केंद्रों पर प्रथम चरण के चतुर्थ फेज में नियत प्रोटोकॉल पर कोविड-19 वैक्सीनेशन हुआ। जिले भर में समाचार लिखे जाने तक कुल 2521 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। टीकाकृत किसी भी स्वास्थ्य कर्मियों मे कोई भी प्रतिकूल असर देखने को नहीं मिला।  सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने भ्रमणशील रहकर जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर सूरत-ए-हाल जाना। उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्य के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि टीकाकरण के दौरान नियत प्रोटोकॉल का पूर्णतया अनुपालन कराया जाए। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण का अपडेट पोर्टल पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। टीकाकरण केन्द्रो पर मास्क, सेनाटाइजर व दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करते हेतु टीकाकरण अभियान को सफल बनाए। उनके साथ ही जिले के स्वास्थ्य महकमे के अन्य अधिकारी व जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी इस टीकाकरण कार्यक्रम में पूरी तरह मुस्तैद रहे।...

वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार को डीएम-एसपी ने प्रदान किया महानिरीक्षक का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) व प्रमाण पत्र

 वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार को डीएम-एसपी ने प्रदान किया महानिरीक्षक का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) व प्रमाण पत्र लखीमपुर खीरी 29 जनवरी 2021। महानिरीक्षक कारागार उत्तर प्रदेश आनंद कुमार ने सेवा में अप्रतिम योगदान के लिए वरिष्ठ अधीक्षक, जिला कारागार रंग बहादुर पटेल को शुक्रवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह वह एसपी विजय दुल ने महानिरीक्षक का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) लगाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर डीएम-एसपी ने वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार के कार्यों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।                            ◆◆◆◆ डीएम-एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश निरीक्षण में ऑल इज वेल मिला जिला कारागार लखीमपुर खीरी 29 जनवरी 2021। शुक्रवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह-एसपी विजय दुल ने जिला कारागार पहुंचकर पुरुष एवं महिला बंदी ग्रहों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। निरीक्षण में जिला कारागार की व्यवस्थाएं अव्वल मिली। इस दौरान मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह एवं वरिष्ठ निर...

भारतीय रेल्वे संरक्षण सलाहकार फोरम नई दिल्ली के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त हुए राज मल्होत्रा

 भारतीय रेलवे उपभोक्ता संरक्षण सलाहकार फोरम नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक महेश पटेल जी के निर्देश अनुसार नेशनल प्रेसिडेंट रवि सोंघिया ने राज मल्होत्रा को नेशनल वाइस प्रेसिडेंट के पद पर मनोनीत किया है। उक्त सूचना केंद्रीय नियुक्ति प्रभारी विकास शर्मा ने जारी की।

बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि हर माह प्रधानमंत्री को वादा याद दिलवाने के लिए ज्ञापन भेंट किया जाता है। इस माह 30 जनवरी को ज्ञापन दतिया में दिया जाएगा जिसके लिए मोटर साईकल रैली द्वारा दतिया जाया जाएगा।

          बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि हर माह प्रधानमंत्री को वादा याद दिलवाने के लिए ज्ञापन भेंट किया जाता है। इस माह 30 जनवरी को ज्ञापन दतिया में दिया जाएगा जिसके लिए मोटर साईकल रैली द्वारा दतिया जाया जाएगा        *प्रधानमंत्री जी वादा निभाओ* *बुन्देलखंड को राज्य बनाओ* (जितै श्री राम राजा के रूप में विराजे है बा )  *ओरछा को  राजधानी बनाओ* के नारे के साथ  *30 जनवरी को 11 बजे गांधी पार्क झांसी से बुन्देली योद्धा अपनी अपनी मोटर साईकिलो से काली माई, कपूर टेकरी, क़ुरैश नगर, ओरछा गेट, गंज, गांधी रोड़, बड़ा बाजार, मालिनो तिराहा, मानिक चौक, सराफा बाजार, गंधिगर का टापरा, उन्नाव गेट, होते हुए 11.30 बजे ग्राम बूढा से भोजला, ईसागढ़, कोट-बेटा से 12 बजे उन्नाव बालाजी पहुंचेगे जहां से परासरी, ललउआ, सेरसा, राजापुर, खेरी से बाई पास रोड पर नई कचहरी होते हुए कलेक्ट्रेट में मा. प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन श्रीमान जिला अधिकारी दतिया के माध्यम से दिया जाएगा*।       झांसी से दति...

विभिन्न थानाक्षेत्रों से 03 वांछित / वारंटी अभि0गण व शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।

 विभिन्न थानाक्षेत्रों से 03 वांछित / वारंटी अभि0गण व शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल  07  व्यक्तियों को  गिरफ्तार किया गया । बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित / वारंटी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 29-01-2021 को थाना मुजरिया पुलिस द्वारा  मु0अ0सं0 11/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में एक नफर अभियुक्त बलिस्टर पुत्र नरेश निवासी सादपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त वारंटी एनबीडब्ल्यू शेरवानी पुत्र लाल मोहम्मद निवासी ग्राम आतर थाना जरीफनगर बदायूं  सम्बन्धित वाद स0 08/2020 धारा 392/397 भादवि  में गिरफ्तार किया गया ।थाना उझानी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 43/21 धारा- 377/ 511/ 323 IPC व 7/18 पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 सोहनपाल निवासी मो0 अयोध्यागंज कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गयी ।   शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना उसहैत पुलिस द्वारा 2 नफर अभियुक...

थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा अंतर्राज्जीय वाहन चोर गैंग के 01 सदस्य को गिरफ्तार कर भेजा जेल । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद ।

 थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा अंतर्राज्जीय वाहन चोर गैंग के 01 सदस्य को गिरफ्तार कर भेजा जेल । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद ।      बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ संकल्प शर्मा के निर्दैशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 29-01-2021 को थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के एक सदस्य  कमल जैन पुत्र सुशील जैन निवासी मकान नं0 जे 41 2nd फ्लोर नियर अग्रवाल चोक दिलशाद कालोनी दिल्ली 95 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि आसपास के क्षेत्र व दिल्ली एनसीआर से मो0सा0 चोरी कर लाते हैं और चुराई हुई मो0सा0 को बेच देते हैं । अभियुक्त के कब्जे से 01 मो0 सा0 चोरी की बरामद हुई । जिसके सम्बन्ध में थाना इस्लामनगर पर मु0अ0सं0 25/2021 धारा 411/413/414 भादवि व 41/102 सीआरपीसी पंजीकृत कर उपरोक्त अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।  मोटर साईकिल  का विवरण – 1. मो0सा0  T.V.S. अपाचे रंग काला नंबर प्लेट पर नंबर DL5SCC8844 अंकित  च...

थाना बिल्सी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

 थाना बिल्सी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराध / अपराधियों के अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 29-1-2021 को थाना बिल्सी पुलिस द्वारा नरैनी रोड अगोल पुलिया से एक अभियुक्त रविन्द्र पुत्र हरिबाबू नि0 ग्राम खैरी थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को मय एक तमन्चा व एक जिंदा कारतूस 12 बोर नाजायज के गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 33/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की गयी ।

सहसवान रेस्टोरेंट व होटलों पर जमकर खूब बिक रहा मुर्गे का पकवान प्रशासन को नहीं है जरा

 सहसवान रेस्टोरेंट व होटलों पर जमकर खूब बिक रहा मुर्गे का पकवान प्रशासन को नहीं है जरा  सी भी भनक दुकानदारों को नहीं है जरा सा भी प्रशासन का खौफ तबरेज खान की रिपोर्ट बदायूं सहसवान रेस्टोरेंट व होटलों जमकर खूब बिक रहा मुर्गे का पकवान प्रशासन को नहीं है जरा सी भी भनक रेस्टोरेंट व होटलों दुकान के संचालक व्यापार करने में लगे हुए हैं और आम नागरिक भी बर्ड फ्लू जैसे गंभीर वायरस को नज़र अंदाज़ करते दिख रहे है।भारत में कोरोनावायरस के बाद अब बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा हैं। राजस्थान, मध्यप्रदेश और हिमाचल उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद बदायूँ सहसवान  में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।लेकिन सहसवान के लोग बर्ड फ्लू जैसी गंभीर बीमारी को नज़रअंदाज़ करते नजर आ रहे है। यहां रेस्टोरेंट व होटलों  में रोजाना मुर्गे खरीदने के लिए लोगों की संख्या में भीड़ लगी रहती है । जैसे की मुर्गे का पकवान में चंगेजी , चिकन कोरमा, सीख कबाब , चिकन फ्राई, चिकन बिरयानी ,की बिक्री जोरों पर चल रही है नहीं है दुकानदारों को प्रशासन का खौफ सहसवान में रेस्टोरेंट व होटलों पर रोजाना बिक रहा मुर्गे...

*वन नेशन वन राशन कार्ड* योजना का लाभ उठाएं कार्ड धारक : डीएसओ

 *वन नेशन वन राशन कार्ड* योजना का लाभ उठाएं कार्ड धारक : डीएसओ लखीमपुर खीरी 29 जनवरी 2021। जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के चयनित लाभार्थियों को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत नेशनल पोर्टेबिलिटी की सुविधा प्रदान की गई है। जिसके तहत नेशनल पोर्टेबिलिटी में सम्मिलित प्रदेश में से किसी भी प्रदेश एवं जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में उनके राशन कार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा दी गई है। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को सूचित करते हुए बताया कि वह नेशनल पोटेबिलिटी के तहत सम्मिलित प्रदेशों में से किसी भी प्रदेश में अपने राशन कार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना अप्रवासियों के लिए वरदान साबित होगी। इसके तहत खीरी के ऐसे परिवार जो अप्रवासी के रूप में किसी अन्य प्रदेश में रह रहे हैं वह अपने राशन कार्ड पर वहां भी सुगमता से राशन प्राप्त कर सकते हैं। वही किसी अन्य प्रदेशों के ऐसे व्यक्ति जो जनपद खी...

मान्यवर, नीति आयोग, भारतीय शिक्षण मंडल मालवा प्रांत तथा विक्रम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में *राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० का क्रियान्वयन : पारम्परिक विश्वविद्यालय में सम्भावनाएँ एवं चुनौतियाँ*, विषय पर *दिनांक 27 जनवरी 2021, समय: अपराह्न १२ बजे से* आयोजित वेबिनार में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।

 मान्यवर, नीति आयोग, भारतीय शिक्षण मंडल मालवा प्रांत तथा विक्रम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में *राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० का क्रियान्वयन : पारम्परिक विश्वविद्यालय में सम्भावनाएँ एवं चुनौतियाँ*, विषय पर *दिनांक 27 जनवरी 2021, समय: अपराह्न १२ बजे से* आयोजित वेबिनार में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है। *पूर्व पंजीयन हेतु लिंक* :  https://forms.gle/c6dmSQVveGhEyXNP6 *वेबिनार हेतु  गूगल मीट की लिंक*:  https://meet.google.com/fsq-nuqv-wdi  धन्यवाद, डॉक्टर ज्योति उपाध्याय, अध्यक्ष, समाजशास्त्र एवं समाज कार्य अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन  अध्यक्ष, भारतीय शिक्षण मंडल मालवा प्रांत  मोबाइल: ९४२५३८००१६

आज जिलाअधिकारी श्री उमेश मिश्र जी द्वारा कोट मोहल्ला के एमसीएच विंग में बनाये गए कोविड 19 बूथ में चल रहे वैक्सीनेशन का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और वैक्सीनेशन करने वाले डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीनेशन किये जाने से छूटना नहीं चाहिये ।

 आज जिलाअधिकारी श्री उमेश मिश्र जी द्वारा कोट मोहल्ला के एमसीएच विंग में बनाये गए कोविड 19 बूथ में चल रहे वैक्सीनेशन का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और वैक्सीनेशन करने वाले डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी  स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीनेशन किये जाने से छूटना नहीं चाहिये । जिलाधिकारी ने खास करके टीका लेने वाले कोरोना वरियर्स से मुलाकात की और मुख्य विन्दुओं पर  पूछताछ की और उनका हौसला अफजाई किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वारियर उत्सुकता से टीका ले रहे हैं और इससे लोगों की भ्रांतियां भी दूर हो रही है ।

*राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत*....... *परिवहन विभाग ने दी ट्रेनिंग, सड़क सुरक्षा का दिलाया संकल्प* *रोड सेफ्टी अवेयरनेस हाल में आयोजित कार्यक्रम का एआरटीओ ने किया शुभारंभ*

 *राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत*....... *परिवहन विभाग ने दी ट्रेनिंग, सड़क सुरक्षा का दिलाया संकल्प* *रोड सेफ्टी अवेयरनेस हाल में आयोजित कार्यक्रम का एआरटीओ ने किया शुभारंभ* लखीमपुर खीरी 29 जनवरी 2021। शुक्रवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने रोड सेफ्टी अवेयरनेस हाल में ज़िले के विभिन्न स्टेक होल्डर्स, प्रदूषण जाँच केंद्र के कर्मचारियों, मोटर ट्रेनिंग स्कूल के शिक्षकों व मोटर ट्रेनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे चालकों को सड़क सुरक्षा व सड़क पर वाहन का संचालन से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की।   कार्यक्रम का समापन एआरटीओ (प्रवर्तन) ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। बताया कि सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में क्या-क्या सावधानियाँ रखनीं चाहिये ताकि दुर्घटनाएँ कम हो सके। कार्यक्रम में एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार ,एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे यात्रीकर अधिकारी श्रीराम कश्यप, यातायात उप निरीक्षक सूर्यमणि यादव व कार्यालय के कर्मचारियों तथा प्रवर्तन सिपाहियों सहित कुल 250 से भी ज्यादा लोग उपस्थित रहे। *एआरटीओ प्रवर्तन ने चलाया नगर क्षेत्र में चेकिंग अभि...

*ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, जिला अस्पताल हरदोई रेफर*

*ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, जिला अस्पताल हरदोई रेफर* *हरदोई बिलग्राम*  कटरा बिल्हौर हाईवे पर दुर्घटनाएं वैसे तो होती ही हैं परंतु आजकल पड़ रहे कोहरे के कारण हाईवे पर दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो गई है| इसी क्रम में आज जिला- हरदोई निवासी रामू एवं प्रेम प्रकाश हरदोई से अपने गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी| जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम में भर्ती कराया गया, जहां  दोनों का उपचार किया चल रहा है।

*ब्रेकिंग न्यूज़ सेहरामऊ /उत्तरी* *पीलीभीत* *सेहरामऊ पुलिस का सराहनीय कार्य बार बालाओं के अश्लील डांस पर बड़ी कार्यवाही*

 *ब्रेकिंग न्यूज़ सेहरामऊ /उत्तरी* *पीलीभीत* *सेहरामऊ पुलिस का सराहनीय कार्य बार बालाओं के अश्लील डांस पर बड़ी   कार्यवाही* *कानून को  हाथ में लेने वालों के लिए से0म0उ0 पुलिस का सबक*  *बिना अनुमति के  चल रहे अश्लील डांस के मामले में सेहरामऊ  उत्तरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई* *बिना अनुमति के बार बालाओं का डांस कराने  वाले सात लोग नामजद व  15 से 20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज* *बिना अनुमति के चल रहा था बार बालाओं का अश्लील डांस* *पुलिस को जानकारी लगते हुए मौके पर पहुँची सेहरामऊ उत्तरी पुलिस,मचा हड़कंप* *दावत के कार्यक्रम में बार बालाओं का चल रहा था डांस* *सेहरामऊ ऊत्तरी क्षेत्र के गाँव चतीपुर का मामला*

जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम हेतु आज दिनांक 29-01-2021 को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन् श्री डॉ0 राजीव कुमार सिंह द्वारा थाना प्रभारी शाहगंज,जुगैल, चौकी प्रभारी चेरुई तथा पर्याप्त पुलिस व पी.ए.सी. बल के साथ ग्राम चेरुई व अमहवा में सघन काम्बिंग की गयी । तत्पपश्चात ग्राम चेरुई में स्थानीय लोगों के साथ जनचौपाल आयोजित कर उनकी समस्याओं के बारे मे जानकारी की गयी तथा उनके हरसम्भव निराकरण का भरोसा दिलाया गया । तदोपरांत कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत स्थानीय किसानों को 10 अदद कीटनाशक छिड़काव मशीन व महिलाओं को 05 सिलाई मशीन का वितरण किया गया

 जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम हेतु आज दिनांक 29-01-2021 को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन् श्री डॉ0 राजीव कुमार सिंह  द्वारा थाना प्रभारी शाहगंज,जुगैल, चौकी प्रभारी चेरुई तथा पर्याप्त पुलिस व पी.ए.सी. बल  के साथ ग्राम चेरुई व अमहवा में सघन काम्बिंग की गयी । तत्पपश्चात ग्राम चेरुई में स्थानीय लोगों के साथ जनचौपाल आयोजित कर उनकी समस्याओं के बारे मे जानकारी की गयी तथा उनके हरसम्भव निराकरण का भरोसा दिलाया गया । तदोपरांत कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत स्थानीय किसानों को 10 अदद कीटनाशक छिड़काव मशीन व महिलाओं को 05 सिलाई मशीन का वितरण किया गया

*कोरोना का टीका लगने के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत, हार्ट अटैक का अंदेशा*

*कोरोना का टीका लगने के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत, हार्ट अटैक का अंदेशा*  रिपोर्ट रोहित गौतम  पीलीभीत बाल विकास पुष्टाहार विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बृहस्पतिवार को कोरोना का टीका लगने के कुछ घंटे बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक पहले से हार्ट का मरीज था। उसका तीन साल से बरेली के अस्पताल से इलाज चल रहा था। सीएमओ सीमा अग्रवाल के अनुसार हार्ट अटैक से भी मौत हो सकती है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का वास्तविक कारण पता चलेगा। अमरिया ब्लॉक में बाल विकास पुष्टाहार विभाग में तैनात 55 वर्षीय प्रताप राम को बृहस्पतिवार को मुख्यालय पर जिला महिला अस्पताल में बने बूथ पर टीका लगाया गया था। इसके बाद वह स्वस्थ रहे। परिजन के अनुसार शाम करीब पांच बजे वह घर पहुंचे। एक अन्य साथी भी साथ में घर आया था। उससे बातचीत करते रहे। करीब आधे घंटे के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। यह देखकर परिवार वाले घबरा गए

भाजपा महिला मोर्चा सिद्धार्थनगर की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने राम मंदिर निर्माण के लिए घर घर किया जनसंपर्क॥

भाजपा महिला मोर्चा सिद्धार्थनगर की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी  पांडे ने राम मंदिर निर्माण के लिए घर घर किया जनसंपर्क॥                      सिद्धार्थनगर: भाजपा महिला मोर्चा सिद्धार्थ नगर की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने देशभर में चलाए जा रहे मर्यादा भगवान पुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि  समर्पण  अभियान के तहत उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र डुमरियागंज के अंतर्गत बढ़नी चाफा एवं भड़रिया न्याय पंचायत की सर्व समाज जनता से अपार जनसमर्थन का सहयोग लिया। जब मोनी पांडे गांव में क्षेत्र की जनता के पास पहुंचती हैं तो अभियान के माध्यम से लोगों को राम मंदिर निर्माण के लिए जागृत करते हुए बताती है कि जिस राम मंदिर के लिए अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रांतीय सद्भावना और भाईचारे के श्री राम जन्मभूमि मंदिर की आधारशिला  रखकर इस समस्या का समाधान किया उन्होंने कहा मंदिर तो बन रहा है लेकिन हम सब की भी इसमें जन सहयोग की आवश्यकता है आपका धन इस धार्मिक कार्य के लिए लगेगा तो निश्चित ही हमारी आस्था सनातन...

खीरी में एक फरवरी से तीन फरवरी के मध्य आयोजित होगा पीएम किसान समाधान दिवस

 खीरी में एक फरवरी से तीन फरवरी के मध्य आयोजित होगा पीएम किसान समाधान दिवस पीएम किसान समाधान दिवस में त्रुटियों को दुरुस्त करा कर लाभान्वित होने का सुनहरा मौका लखीमपुर खीरी 29 जनवरी 2021। जनपद खीरी में एक फरवरी से तीन फरवरी तक पीएम किसान समाधान दिवस के आयोजन विकासखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय बीज गोदाम पर होगा। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, (कृषि) उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के समस्त जिलों में एक फरवरी से तीन फरवरी तक पीएम किसान समाधान दिवस के आयोजन का निर्णय लिया है। इन दिवस में कृषकों की पीएम किसान से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों का आधार नंबर गलत होने के कारण अथवा आधार के अनुसार नाम सही नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है वह किसान 01 फरवरी से 03 फरवरी तक कार्यालय अवधि में प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक अपने विकासखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय बीज गोदाम पर अपने आधार कार्ड बैंक खाते के विवरण के साथ पहुंचकर अपना डाटा ठीक कराएं। जिन किसानों को योजना की कम से कम एक किस्त प्राप्त हो...

आज जिलेभर में शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का रखा जाएगा मौन, डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

आज जिलेभर में शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का रखा जाएगा मौन, डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश लखीमपुर खीरी 29 जनवरी 2021। शनिवार को जिलेभर में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन धारण किया जाएगा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली के सचिव डॉ हरिओम द्वारा जारी पत्र के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को पूर्वाहन 11:00 बजे दो मिनट का मौन धारण करने के संबंध में दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं। डीएम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अधीनस्थ कार्यालयो में उक्त निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराएं। [29/01, 16:20] ADI VIPIN KUMAR: खीरी में एक फरवरी से तीन फरवरी के मध्य आयोजित होगा पीएम किसान समाधान दिवस पीएम किसान समाधान दिवस में त्रुटियों को दुरुस्त करा कर लाभान्वित होने का सुनहरा मौका लखीमपुर खीरी 29 जनवरी 2021। जनपद खीरी में एक फरवरी से तीन फरवरी तक पीएम किसान समाधान दिवस क...