बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि हर माह प्रधानमंत्री को वादा याद दिलवाने के लिए ज्ञापन भेंट किया जाता है। इस माह 30 जनवरी को ज्ञापन दतिया में दिया जाएगा जिसके लिए मोटर साईकल रैली द्वारा दतिया जाया जाएगा *प्रधानमंत्री जी वादा निभाओ* *बुन्देलखंड को राज्य बनाओ* (जितै श्री राम राजा के रूप में विराजे है बा ) *ओरछा को राजधानी बनाओ* के नारे के साथ *30 जनवरी को 11 बजे गांधी पार्क झांसी से बुन्देली योद्धा अपनी अपनी मोटर साईकिलो से काली माई, कपूर टेकरी, क़ुरैश नगर, ओरछा गेट, गंज, गांधी रोड़, बड़ा बाजार, मालिनो तिराहा, मानिक चौक, सराफा बाजार, गंधिगर का टापरा, उन्नाव गेट, होते हुए 11.30 बजे ग्राम बूढा से भोजला, ईसागढ़, कोट-बेटा से 12 बजे उन्नाव बालाजी पहुंचेगे जहां से परासरी, ललउआ, सेरसा, राजापुर, खेरी से बाई पास रोड पर नई कचहरी होते हुए कलेक्ट्रेट में मा. प्रधानमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन श्रीमान जिला अधिकारी दतिया के माध्यम से दिया जाएगा*। झांसी से दति...