थाना बिनावर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र सहित कुल 02 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया ।
बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराध / अपराधियों के अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 30-1-2021 को थाना बिनावर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त गण 1- मोहम्मद पुत्र नासिर अहमद निवासी मोहम्मदपुर बिहार थाना बिनावर बदायूं 2- इनकार मोहम्मद पुत्र नासिर मोहम्मद निवासी मोहम्मद पुर बिहार थाना बिनावर जनपद बदायूँ को मय मय एक अदद चाकू नाजायज ,एक अदद तमंचा 315 बोर मय 2 कारतूस जिंदा 315 बोर, के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना बिनावर पर मु0अ0सं0 16/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम व मु0अ0सं0 17/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर दोनों अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।